Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

घुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्रिक से (Gume Hue Phone ka kaise pata lagaye -)

 

घुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्रिक से (Gume Hue Phone ka kaise pata lagaye -)

हैलो दोस्तो आज हम चर्चा करेगे कि गुमें हुए फोन का कैसे पता लगाए ओ भी एक दम असान ट्रिक से । आप कभी घर में अपना मोबाइल कहीं भी रख देते हो और यहॉ वहॉ ढुढते रहते हो लेकिन अब उस तरह ढुढने की कोई अवश्यकता नहीं क्योकि आज मै आपको बताने जा रहा हूं एक ऐसे ट्रिक जो घुमे हुए फोन का लेकशन बता देगा ‘‘फाईन्ड माई फोन’’ के जरियेअगर आप घुमे फोन को ढुढना चाहते हो तो स्टेप बाई स्टेट फालाउ करें -

स्टेप 1

बस आपको गूगल में जाकर फाईन्ड माई फोन लिख कर सर्च करना होगा। जैसे हि आप गूगल में फाईन्ड माई फोन लिखेगें तो नीचे मैप आ जाएगा जिसमें लिखा होगा (अगर आप लोगिन नहीं किया हो तो) साइन इन जैसे कि आप पिक्चर में देख सकते है।

स्टेप 2

साइन इन करते हि गूगल आपके फोन का लोकशन ढूढना चालू कर देगा जैसे हि फोन का लोकेशन मिलेगा गूगल मैप
 में 24 मीटर सर्कल बन जाएगा उतने एरिया में आपका फोन है। जैसे पिक्चर में देख सकते है।
01 
02 

स्टेप 3

अगर आप चाहे तो अपने फोन में कम्प्यूटर द्वारा रिंग भेंज सकते है जैसे हि आप रिंग बटन पर क्लीक करेगें तो आपके फोन का रिंगिग चालू हो जाएगा। जैसे - पिक्चर में देख सकते है।

स्टेप 4

ad s
अगर आप को मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग गया है और आपके मोबाइल में पर्सनल डाटा है तो बस आप एक क्लीक से उसे डीलिट कर सकते है। जैसे पिक्चर में 

फाईन्ड माई फोन के लिए उपयोग करने के लिए होना चाहिए?  

01.  आपके फोन इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
02.  आपके फोन में फाईन्ड माई फोन का चालू होना चाहिए।
03.  आपके फोन में गूगल एप्प इंस्टाल होना चाहिए।
04.  अगर आपका मोबाइल इन्टरनेट से कनेक्ट नहीं है तो लास्ट जब कनेक्ट किये थे तब का लोकशन                    दिखायेगा।
05.  अगर आपको अच्छी तरह से देखना हो तो आप सैटेलाइट मोड कर सकते हो।

अगर आप कोई एन्टीवायरस स्तमाल कर रहें हो तो एन्टीवायरस ये फिचर देता है। चाहे तो उसे उस कर सकते है।

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT