Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

15 august independence day wishes

 15 august independence day wishes

देखे होंगे इस ज़माने में आशिक कई, मगर वतन से प्यारा कोई सनम नहीं होता, मरे होंगे नोटों को भी सीने से लगाकर कई, मगर तिरंगे से प्यारा कोई कफ़न नहीं होता
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं



हिन्दुस्तान, वतन है ऐसा जो कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा इस से है ऐसा जो कोई न तोड़ पाये, दिल होंगे कई पर जान एक है हमारी, हिंदुस्तान हमारा है और ये शान है हमारी



हम हाथ जोड़ना भी जानते है, और हाथ तोडना भी, इसीलिए हम गांधी जी को भी पूजते है और चंदर शेखर आज़ाद को भी, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं



आज फिर वो नज़र याद कर ले, शहीदों के दिल की वो जवाला याद कर ले, जिसमे बहकर हम आज़ादी के किनारे पहुंचे थे, आओ फिर से खून की वो धारा याद कर ले



भारत देश हमारा है, इसे कभी कैद नहीं होने देंगे, जरूरत पड़ी तो अपनी जान दाव पर लगा देंगे, पर इस पर दोबारा आंच नहीं आने देंगे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो



देते है सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है, सर नहीं झुके गए इसका, जब तक जान में जान है, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं




आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, सहीद लोगो को क़ुर्बानी यु बदनाम न होने देंगे, बची रहेगी जब तक जिस्म में खून की एक भी बूँद, भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो



इस स्वतंत्रता दिवस, शहीदों की शहादत याद करे, भारत की कमान अपने हाथ धरे



स्वतंत्रता दिवस हमें उन लोगो की याद दिलाता है जो, इस देश की खातिर अपना घर-बार, अपनी ज़िन्दगी तक छोड़ के चले गए, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं



ना सिर झुका है कभी, ना सिर झुकायेंगे, अपने दम पे जिए है और अपने दम पे ही जियेंगे



खुश नसीब है वो माँ जिनके बच्चे इस देख के लिए बलिदान देते है, आओ मिल कर उन लोगो को सुभकामनाए देते है, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो


Freedom Day Status,Independence Day Hindi Wishes


ना राज मेरा है ना पाटट मेरा है, मुझे बस इसी बात पे गर्व है के में #हिंदुस्तान का हूँ, और हिंदुस्तान मेरा है



दूध मांगोगे खीर देंगे, और कश्मीर अगर माँगा, तो चीर देंगे



खून अब तक न खौला जिसका, वो खून नहीं पानी है वो, जो देश के काम न आये, बेकार की जवानी है वो, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं



यु तो हम किसी पराई चीज पर नज़र नहीं डालते, पर इतने अहिंसावादी भी नहीं कि कोई हमारी भारत माँ पर नज़र डाले और हम चुप-चाप बैठे रहे, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो



क्यों मारते हो लोगो, सनम के लिए, देगी न दुप्पटा भी कफ़न के लिए... मरना है तो देख के लिए मरो कम से कम तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए




दुआ है मेरी एक ही रब्ब से, रहे हिन्दू मुस्लिम ऐसे मिल-जुल कर, के मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले



अगर भारत हो महान बनाना है तो भरस्टचारी को मिटाना होगा, ये किसी एक का काम नहीं, पुरे जान-सम्प्रदाय को आगे आना होगा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं



इस स्वतंत्रता दिवस, आओ शीश झुकाकर प्रणाम करे उन लोगो को, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.... बड़े ही खुशनसीब होते है वो लोग, जिनका खून देश के काम आता है




जंगलों में भागते हुए शेर देखे है, पेड़ो पे बैठे मौर देखे है, नादिया कहती है, उमड़ना सीखो समुन्दर से, हमने हलकी-फुलकी बारिशो के शोर देखे है, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो



हस्ते हस्ते चढ़ गए सूली, खाई बहुतो ने सीने पे गोली, आओ उन्हें प्रणाम करते है, मिट गए जो लोग इस देश की खातिर, हम सब उन्हें सलाम करते है....


Popular 15 August Status,Happy Independence Day Status in Hindi English 2018


लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान, माइकल देखा, एल्विस देखा, सब देखा मेरी जान सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं



जिस दिन रास्तों पे भीख मांगते बच्चे न दिखे, उस दिन सोचने के हमारा भारत आज़ाद हो गया



जिसकी बीवी मायके गयी हो, वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर आज़ादी का जश्न मना सकते है



बेबी को बास पसंद है, मोदी को विदेश पसंद है, खान को केस पसंद है, हमे हमारा भारत देश पसंद है



स्वतंत्रता दिवस का जश्न अधिक प्रासंगिक होगा, जब हम शांति से प्यार करना शुरू कर देंगे और झगड़ा बंद कर देंगे



Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT