advertisement

लेने आजा खाटूवाले रींगस के उस मोड़ पै भजन लिरिक्स

 

लेने आजा खाटूवाले रींगस के उस मोड़ पै भजन लिरिक्स | खाटूश्याम जी भजन




आ गया मैं दुनियांदारी
सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पै
लेने आजा ...

हार गया मैं इस दुनियां से
अब तो मुझको थाम ले
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने
बाबा का तू नाम ले
अपने पराए छोड़ गए सब
दिल मेरा ये तोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पै

तीन बाण के कलाधारी
कला मुझे भी दिखा दे तू
जैसे दर्शन सबको देता
वैसे मुझे करा दे तू
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे
दोनों हाथ जोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पै

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन
तुझको अपना मान लिया
तू ही दौलत तू ही शौहरत
इतना बाबा जान लिया
अपना बना ले इस मित्तल को
दिल को दिल से जोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पै

मुझको है विश्वास मुझे तू
इक दिन बाबा तारेगा
तुझ पे भरोसा करने वाला
जग में कभी ना हारेगा
जिनपे किया भरोसा मैंने
छोड़ गए वो रोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पै

आ गया मैं दुनियादारी
सारी बाबा छोड़ के
लेके आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पै 

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT