Featured Post
लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
advertisement
खाटू वाले श्याम धणी तेरा, चर्चा हो गया से,
- Get link
- X
- Other Apps
Khatu Wale Shyam Dhani Tera Charcha Ho Gya Se Lyrics
खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
इस धरती से अम्बर तक,
बाबा तेरी चाले से,
तेरी मर्ज़ी के बगेर,
पत्ता न हiल्ले से,
तू ही कस्ती तू ही किनारा,
मेरा हो गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।
हरयाणा से खाटू तक तेरा,
प्रेमी नाचे से,
सुनु में जब जब नाम तेरा,
दिल यो मेरा मेरा नाचे से,
घर घर मे इब बाबा तेरा,
डंका बजजे से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
माँ लक्ष्मी का पूत हूं,
मेरा पिता है सावरिया,
एक भरे भंडार मन्ने,
दूजा सावरिया,
तेरा खाटू धाम मित्तल के,
मन मोह गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment