Featured Post
advertisement
Guru Purnima Quotes Wishes in hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Guru Purnima Quotes Wishes in hindi
“ अक्षर-अक्षर हमें सिखाते,
शब्द-शब्द का अर्थ बताते;
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते…. ”
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
“ गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य.
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य.. ”
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“ जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है। ”
“ जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक ”
Happy Guru Purnima
“ शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार !
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार !!
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार !
श्रेष्ठ गुरू मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार !! ”
“ जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके कदमों में एक दिन ये सारा जहान होता है। ”
Happy Guru Purnima
“ गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।। ”
शुभ गुरु पूर्णिमा!
“ करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।
मैं तो सात समुद्र की मसीह करू, लेखनी सब बदराय।
सब धरती कागज करू पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।। ”
गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं
“ संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।। ”
शुभ गुरु पूर्णिमा!
“ माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। ”
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें!
“ माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।। ”
शुभ गुरु पूर्णिमा
“ गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।। ”
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“ सही क्या है? गलत क्या है?
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है?
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको,
तब राहों को सरल बनाते हैं आप !! ”
Happy Guru Purnima
“ बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु! ”
शुभ गुरु पूर्णिमा
“ वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर इतना है
गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और
वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
शुभ गुरु पूर्णिमा!
“ संसार से हमारा परिचय कराया,
उसने हमें भले-बुरे का आभास कराया,
अथाह संसार में हमें अस्तित्व दिलाया,
दोष निकालकर सुदृढ़ व्यक्तित्व बनाया… ”
Happy Guru Purnima
“ पानी के बिना नदी बेकार,
अतिथि के बिना आँगन बेकार,
प्रेम ना हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार,
और जीवन में “गुरु” ना हो तो जीवन बेकार...... ”
“ गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ”
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभ कामनायें!
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण। कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।। शुभ गुरु पूर्णिमा!गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान होता है।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,गुरु के चरणों में जाने से सबका बेडा पार हो जाता है।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ स्टेटस
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,कुछ नहीं मेने खोया, बस गुरु को पाया है!गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसके प्रति मन में सम्मान होता हैजिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,जन्म देता है कई महान शख्सियतों कोवो गुरु तो सबसे महान होता है।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ-बाप की मूरत है गुरु,कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy guru purnima facebook status in hindi
संस्कार की सान पर,गुरु धरता है धार।नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचार।।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसके प्रति मन में सम्मान होता हैजिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,जन्म देता है कई महान शख्सियतों कोवो गुरु तो सबसे महान होता है।गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment