Computer general knowledge Questions And Answers in hindi

 

Mp Vyapam Patwari Computer Gk, Mp Patwari Computer Knowledge Questions And Answer, कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान


Q. वे हार्डवेयर कम्पोनेट जिनका उपयोग एक कंप्यूटर में डाटा तथा निर्देश प्रविष्ट किया जाता है निम्न कहलाते हैं
[1] Storage device
[2] Communication device
[3] Output device
[4] Input device

Answer - Input device

Q. निम्न में से कौन सी कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी है जो डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए प्रयुक्त होता है
[1] Ctrl + A
[2] Ctrl + B
[3] Ctrl + C
[4] Ctrl + S

Answer - Ctrl + S

Q. निम्न में से कौन सी वह कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी है जिसका उपयोग डॉक्यूमेंट में से सिलेक्ट किए गए एक टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए किया जाता है
[1] Ctrl + V
[2] Ctrl + I
[3] Ctrl + F
[4] Ctrl + A

Answer - Ctrl + I

Q. एक ____ दी गई समस्या को हल करने की चरणबध्द प्रक्रिया है
[1] Flowchart
[2] Office
[3] Algorithm
[4] Computer

Answer - Algorithm

Q. Ms Excel में ____ सूचना को पंक्तियों और तालिकाओ मे व्यवस्थित करने तथा ऑटोमेटिक द्वारा विश्लेषित करने देती है
[1] Clipart
[2] Slides
[3] Spreadsheet
[4] References

Answer - Spreadsheet

Q. _____ को एक वेबसाइट पर वापस आने वाली यूजर को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
[1] Hyperlink
[2] Cookies
[3] Script
[4] Plug-ins

Answer - Cookies

Q. 1 गीगाबाइट इसके बराबर होता है
[1] 500 एमबी
[2] 1000 केबी
[3] 1024 एमबी
[4] 1200 बाइट्स

Answer - 1024 एमबी

Q. MS Excel 2007 में कौन सा फंक्शन पंक्ति के डाटा को कॉलम में तथा कॉलम के डाटा को पंक्ति में प्रदर्शित करता है
[1] Rows
[2] Index
[3] Transpose
[4] Hyperlink

Answer - Transpose


Q. MS Word डॉक्यूमेंट 2007 में निम्न में से कौन सी शॉर्टकट की को डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
[1] Window + P
[2] Ctrl + P
[3] Alt +P
[4] Fn + P

Answer - Ctrl + P

Q. कौन सी बार आपको विंडो के कुछ कंटेंट को देखने में सक्षम बनाती है जो वर्तमान में दृष्टिगोचर (आउट ऑफ व्यू) होते हैं
[1] Title bar
[2] Menu bar
[3] Scroll bar
[4] Tool bar

Answer -Menu bar

Q. सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को जस्टिफाई (न्याय संगत सिद्ध) करना करने के लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है
[1] Ctrl + I
[2] Ctrl + U
[3] Ctrl + J
[4] Ctrl + Alt + K

Answer - Ctrl + J

Q. ब्राउज़र द्वारा इंटरनेट संसाधनों की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है
[1] Linkers
[2] URL
[3] Protocol
[4] Cable

Answer -

Q. RAM (रैम) इसमें स्थित होता है
[1] Extention board
[2] Interface card
[3] Motherboard
[4] External device

Answer - Motherboard

Q. मुख्य मेमोरी से डिस्क तक की मूविंग प्रक्रिया कहलाती है
[1] Spooling
[2] Swapping
[3] Catching
[4] Scheduling

Answer - Swapping

Q. निम्नलिखित में से क्या एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उदाहरण है
[1] Console
[2] Impact Printer
[3] OCR
[4] Payroll Package

Answer - Payroll Package

Q. वह व्यक्ति जो अपनी विशेषता का उपयोग गैरकानूनी रूप से सूचना प्राप्त करने या क्षतिग्रस्त करने के लिए अन्य लोगों के कंप्यूटर में एक्सेस प्राप्ति करता है निम्न कहलाता है
[1] Analyst
[2] Programmer
[3] Hacker
[4] Spammer

Answer - Hacker


Q. किसी Computer का मस्तिष्क होता है
[1] Speaker
[2] Mouse
[3] Monitor
[4] Central Processing Unit

Answer - Central Processing Unit

Q. WAN मे 'W' के लिए प्रयुक्त होता है
[1] Whole
[2] Web
[3] Wide
[4] While

Answer - Wide
01. एक सी.डी. -आर. को किस के रूप में भी जाना जाता है ?

(A) WORM
(B) WORO
(C) WORD
(D) WMRO

Answer : WORM


02. स्ट्रीम के प्लेबैक मे जो विलम्ब होता है वह कहलाता है
(A) स्ट्रीम डिले
(B) प्लेबैक डिले
(C) जिटर
(D) इवेंट डिले

Answer : जिटर

03. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) यूनिक्स
(B) विंडोज
(C) एप्पल
(D) लाइनक्स

Answer : एप्पल

04. विंडोज और डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अंतर _____ की योग्यता है ?

(A) मल्टीटास्क
(B) स्पीड अप
(C) रन ए प्रोग्राम
(D) कोई नही

Answer : मल्टीटास्क

05. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है
(A) यूनि डाइरेक्शनल
(B) बाइ - डाइरेक्शनल
(C) रेंडम
(D) कोई नही

Answer : बाइ - डाइरेक्शनल

06. ऐसा प्रिंटर, जिसमें अक्षर बनाने के लिए प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है,वह कहलाता है
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर
(B) नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर
(C) पेज प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Answer : इम्पैक्ट प्रिंटर

07. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है ?
(A) डम्ब टर्मिनल
(B) स्मार्ट टर्मिनल
(C) वी.डी.टी. (VDT)
(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

Answer : इंटेलिजेंट टर्मिनल


08. सबस्क्रिप्ट H20 जैसे करैक्टर के लिए निम्नलिखित की - कॉम्बिनेशन उपयोग किया जाता है
(A) आल्ट + =
(B) कंट्रोल + =
(C) कंट्रोल + आल्ट =
(D) कोई नही

Answer : कंट्रोल + =

09. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन विशेष का विज्ञानिक सूचना के लिए है ?
(A) गूगल
(B) साइरस
(C) याहू
(D) अल्टाविस्टा

Answer : साइरस

10. मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के विषय - वस्तु (content) एवं उसके फ्लो की योजना को ____ कहते हैं
(A) डिजाइन
(B) डेवलपमेंट
(C) स्टोरीबोड
(D) लेआउट

Answer : स्टोरीबोड

11. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल मैनेजर को कहते हैं ?
(A) विंडोज एक्सप्लोरर
(B) फ़ाइल
(C) फोल्डर
(D) इनमें से कोई नही

Answer : विंडोज एक्सप्लोरर

12. विंडोज में कंप्यूटर ऑन करने पर पहली स्क्रीन को क्या कहते हैं ?
(A) डेस्कटॉप
(B) टेक्स्ट एरिया
(C) विंडो
(D) इनमें से कोई नही

Answer : डेस्कटॉप

13. सॉफ्टवेयर जो कि नुकसानदायक/ विनाश करने वाले प्रोग्राम को ढूंढता है, हटाता है इस से बचाता है क्या कहलाता है ?
(A) डिटेक्टर
(B) वायरस
(C) एंटीवायरस
(D) इनमें से कोई नही

Answer : एंटीवायरस

14. इनमे से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) ओ.सी.आर
(B) कॉम
(C) ऑप्टिकल स्केनर्स
(D) इनमें से कोई नही

Answer : कॉम

15. एमएस वर्ड में स्पेल चेक के लिए किस फंक्शन कि क्या उपयोग किया जाता है ?
(A) F7
(B) F8
(C) F5
(D) इनमें से कोई नही

Answer : F7

16. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज वर्शन 64 बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है ?
(A) विंडोज - 2000
(B) विंडोज - XP
(C) विंडोज - 95
(D) विंडोज - 98

Answer : विंडोज - 98


17. कंप्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस है ?
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) इनमें से कोई नही

Answer : इनपुट

18. जंक ईमेल को कहा जाता है ?
(A) कुकी
(B) स्पूल
(C) स्पैम
(D) इनमें से कोई नही

Answer : स्पैम


19. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिक) होता है ?
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) कण्ट्रोल यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) इनमें से कोई नही

Answer : सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

20. एक स्प्रेडशीट सीट में डाटा किस प्रकार व्यवस्थित होता है ?
(A) हाइट तथा विड्थ मे
(B) रो तथा कॉलम मे
(C) लेयर्स तथा प्लेन्स मे
(D) इनमें से कोई नही

Answer : रो तथा कॉलम मे

Computer Gk Objective Questions In Hindi


प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इस प्रकार है -

1. सर्वप्रथम किसने कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया था ?
A. चार्ल्स वैबेज
B. लेडी ऐडा
C. बिल गेट्स
D. मार्क जुकरबर्ग

Answer : लेडी ऐडा

2. पंचकार्ड का आविष्कार किसने किया था ?
A. ग्राटफर्ड
B. न्यूटन
C. डॉ हर्मन हालरिंथ
D. कोई नही

Answer : डॉ हर्मन हालरिंथ

3. पंचकार्ड मशीन किस वर्ष बना ?
A. 1885
B. 1886
C. 1887
D. 1888

Answer : 1887

4. असेम्बली भाषा का आविष्कार किसने किया ?
A. डॉ ग्रेस हार्पर
B. न्यूमन
C. बिल गेट्स
D. कोई नही

Answer : डॉ ग्रेस हार्पर

5. IC का विस्तार होगा
A. Integrated Circle
B. Integrated Circuit
C. Integrated Information
D. Integrated Cycle

Answer : Integrated Circuit

6. LAN विस्तार होगा
A. Local Area News
B. Local Air Network
C. Local Air Net
D. Local Area Network

Answer : Local Area Network

7. भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन सा था ?
A. फ्लोसाल्वर
B. मारव
C. पेस
D. परम्

Answer : फ्लोसाल्वर

8. किसी शैक्षणिक संस्था के लिए प्रयुक्त डोमेन होगा ?
A. .com
B. .org
C. .net
D. .edu

Answer : .edu


Computer Gk Quiz In Hindi
Computer General Knowledge In Hindi

9. विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना किसने की ?
A. विलियम शाकले
B. एलान जिमी वेल्स
C. जिमी वेल्स
D. चार्ल्स वैबेज

Answer : जिमी वेल्स

10. सन 1960 में हाइपर टेक्स्ट का विकास किसने किया ?
A. टोम
B. टेड नेल्सन
C. वाल्टर ब्रेस
D. कोई नही

Answer : टेड नेल्सन

11. इंटरनेट के जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
A. विन्ट सर्फ़
B. टेड नेल्सन
C. चार्ल्स वैबेज
D. डॉ ग्रेस हार्पर

Answer : विन्ट सर्फ़

12. ईमेल का आविष्कार सन 1971 में किसने किया था ?
A. बिल गेट्स
B. टोमलिंसन
C. न्यूमन
D. कोई नही

Answer : टोमलिंसन

13. भारत प्रथम बार सी-ब्रेन नामक वायरस चेन्नई में किस वर्ष प्रकट हुआ था ?
A. 1980
B. 1982
C. 1988
D. 2000

Answer : 1988

14. 1971 में फ्लॉपी डिस्क आविष्कार किसने किया था ?
A. एलान शुगार्ट
B. जॉन बेकस
C. बिल गेट्स
D. मार्टिन कूपर

Answer : एलान शुगार्ट

15. अमेरीकी रक्षा विभाग के अर्पानेट द्वारा इंटरनेट का आरंभ किस वर्ष किया गया ?
A. 1981
B. 1969
C. 1967
D. 1989

Answer : 1969

16. CPI का विस्तार होगा
A. Cost Per Inch
B. Cost Per Information
C. Character Per Inch
D. Character Per Income

Answer : Character Per Inch

17. किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढना और उसमें सुधार करना कहलाता है ?
A. Data Entry
B. Data Program
C. Debugging
D. Data Transfer

Answer : Debugging

18. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं ?
A. 10,48,566
B. 10,48,500
C. 10,48,576
D. 10,48,586

Answer : 10,48,576

19. CD-ROM एक है
A. सेमी मेमोरी
B. मेमोरी रजिस्टर
C. मैग्नेटिक मेमोरी
D. कोई नही

Answer : मैग्नेटिक मेमोरी

20. निम्न में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
A. मॉनिटर
B. प्रिंटर
C. माऊस
D. कोई नही

Answer : माऊस

No comments:

Post a Comment