CHATURMAS BIDAI GEET SUNA HAI AANGAN

CHATURMAS BIDAI GEET SUNA HAI AANGAN



सुना है आँगन और सुना ये मन
गुरुवर ना जाओ यही कहती है धड़कन
तुम छोड़ के जाओगे हम सबको रुलाओगे
यादो के मीठे पल हरदम याद आएंगे
प्यारी गुरुवाणी है बडी ही सुहानी है
आज है विदाई गुरुवर आंसू की रवानी है
सुना है आंगन और सुना ये मन
गुरुवर ना जाओ यही कहती है धड़कन


गुरु के बिन कोई भी ज्ञान कहाँ पाए
ज्ञान अमृत देने तुम खुद ही चले आए
प्रेम का धागा ऐसा बांधा अब तोडा ना जाए
चौमासा हुआ पावन धर्म लाभ है हमें
शब्द और सुर का संगम मानते है हम तुम्हे
सुना है आंगन और सुना ये मन
गुरुवर ना जाओ यही कहती है धड़कन


पापा का सपना था वो पूरा हो गया
चौमासे में रानीवाडा पावन हो गया 
कई चढ़ावे कई तपस्या सफल हुआ चौमासा
रत्नाकर सूरी जी गुरु हमने पाए है
पापा के आशीष भी खूब रंग लाए है
सुना है आंगन और सुना ये मन
गुरुवर ना जाओ यही कहती है धड़कन


तुम छोड़ के जाओगे हम सबको रुलाओगे
यादो के मीठे पल हर दम याद आएग
प्यारी गुरु वाणी है बडी ही सुहानी है
आज है विदाई गुरुवर आंसू रवानी है

No comments:

Post a Comment