आयो आयो चातुर्मास है आयो (Hindi Lyrics) जैन गीत
आओजी आओ , गुरु आओजी आओ, मेरे आंगन आओ
गाओरे गाओ, सब मिलकर गाओ,गुरु गुण आज गाओना
आयो आयो चातुर्मास है आयो
गुरुवर के आने से मन हरख्यो-2
मेरे भाग्य खिले है , गुरु तुम सम मिले है
आज खुशिया है छाई , ज्ञान की गंगा आयी
मोर पपीहा कोयल सांझ सुनायो
जैसे बारिश की रिमझिम बरसने लगी
ऐसे गुरुवर की वाणी भी झरने लगी
पतझड़ में बसंत , गुरु का आगमन , हर आंगन घर आंगन सजायेंगे हम
पुण्य प्रबल से अक्सर द्वार पे आयो , गुरुवर के आने से मन हरखायो
जबसे आयी खबर , गुरु आएंगे घर , हम खड़े बेकरार , कर रहे इंतज़ार
बादलो से भी संगीत बजाया गया , जब तप का नाद सजाया गया,
ढोल नगाड़े शहनाई बजाओ
आयो आयो चातुर्मास है आयो
गुरुवर के आने से मन हरख्यो-2
मेरे भाग्य खिले है , गुरु तुम सम मिले है
आज खुशिया है छाई , ज्ञान की गंगा आयी
मोर पपीहा कोयल सांझ सुनायो
No comments:
Post a Comment