स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थनापत्र || TC Transfer Certificate Application in Hindi
Application to the Principal of school for issuance of Transfer Certificate in Hindi | Sthanantaran Pramanpatra hetu Prarthnapatra
स्थानांतरण प्रमाणपत्र हेतु प्रार्थनापत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
महानगर बॉयज स्कूल,
महानगर,
लखनऊ
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का यहाँ से नागपुर स्थानांतरण हो गया है। मैं भी परिवार के साथ नागपुर जा रहा हूँ। वहाँ पर केंद्रीय विद्यालय, नागपुर में प्रवेश लेने के लिए विद्यालय छोड़ने के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आप आवश्यक शुल्क आदि लेकर स्थानांतरण प्रमाणपत्र दिलाने की कृपा करें।
आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
18 जनवरी 2022
XXX
कक्षा VIII- अ
Comments
Post a Comment