Naye Passbook Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - नए पासबुक के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मेरा बैंक पासबुक (फट /गल गया है / पूरा भर गया है/गुम हो गया है। ) जिसके लिए मुझे नए पासबुक की जरूरत है। हाल ही के दिनों में मुझे पैसों की बोहोत जरूरत आन पड़ी है और फिर नया पासबुक ना होने पर मुझे काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे अकाउंट नंबर के लिए नया खाता देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे अकाउंट नंबर के लिए नया खाता देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
No comments:
Post a Comment