ATM Se Paise Nahi Nikle लेकिन Account Se Paise Kat Gaye
एटीएम में पैसे नहीं मिलने और राशि काटने का मैसेज आने पर क्या करे?
खाते से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे?
ATM Se Paise Nahi Nikle लेकिन Account Se Paise Kat Gaye
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - ATM से पैसे नहीं निकले लेकिन खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
जब मैं atm मशीन से पैसे निकाल रहा था तभी atm मशीन में कुछ गड़बड़ी के कारन पैसे नहीं निकले और वो पैसे मेरे खाते से काट लिए गए है।
यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । इन रुपयों की मुझे बोहोत जरूरत है।
यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । इन रुपयों की मुझे बोहोत जरूरत है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को मुझे देने के लिए कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
No comments:
Post a Comment