Featured Post
advertisement
परीक्षा काल में ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के बजाने पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखिए
- Get link
- X
- Other Apps
परीक्षा काल में ध्वनि-विस्तारक यन्त्रों के बजाने पर रोक लगाने हेतु जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखिए।
प्रति,
जिलाधीश महोदय
उज्जैन, (मध्य प्रदेश)
विषय: ध्वनि प्रदूषण रोकने के संबंध में।
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का समय निकट है हम छात्र अपने अध्ययन में व्यस्त हैं, परंतु जगह-जगह लाउडस्पीकरों की आवाज से हमारे अध्ययन में दिक्कत होती है। धार्मिक कार्यक्रमों, सभा और दुकानों में निर्बाध रूप से लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं । इससे ध्वनि प्रदूषण होता है और हम एकाग्र चित्त होकर अध्ययन नहीं कर सकते।
अतः नगर के हजारों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का परीक्षा अवधि में प्रयोग, प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश जारी करें।
धन्यवाद!
भवदीय
महात्मा गांधी शासकीय उ.मा.वि.
महेंद्र कुमार
उज्जैन के छात्र
दिनांक – 08/3/2022
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment