Featured Post
advertisement
कर्ज मुक्ति का उपाय (debt relief)
- Get link
- X
- Other Apps
कई ऐसे लोग होते है जो किसी न किसी रूप में कर्ज में डूबे रहते हैं। वह कितना भी प्रयास कर ले, परन्तु कर्ज से मुक्ति नही मिलती है। यहाँ आपकों ऐसा उपाय बताया जा रहा है कि जो आप अपने पूर्ण विश्वास से कर ले तो अवश्य ही सफलता मिलेगी ।
इस उपाय को आप पुराने कर्ज के लिए करें तो एक किश्त रोक लें। फिर इस उपाय के बाद किश्त देना आरम्भ करें। इस उपाय के लिए आप किसी प्रथम मंगलवार का चयन करें किसी दक्षिणमुखी श्री हनुमान मन्दिर में सवा किलो गुड़ व इतने ही चने लेकर साथ में चमेली का तेल, चोला अर्पित करने की सामग्री, जनेउऊ का जोड़ा, पाँच पीले पुष्प मक्खन, कच्चे व सादा पान का जोड़ा, सवा ग्यारह रूपये तथा आप जो कर्ज मुक्ति के लिए किश्त देना चाहते है, लेकर जाएँ। प्रभु को प्रणाम कर सर्वप्रथम चोले की सामग्री व जनेऊ का जोड़ा अर्पित करें। पान के पत्तों पर मक्खन लगाकर पीले पुष्प के साथ अर्पित करें। तत्पश्चात गुड़, चने का भोग लगायें व सवा ग्यारह रूपये अर्पित कर अपने कर्ज मुक्ति के लिए निवेदन करें 11 परिक्रमा देकर 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें अथवा एक बार ऋणमोचक मंगल स्त्रोत मंगल स्त्रोत का पाठ करं । पाठ के बाद पुजारी सके थोड़े से गुड़ चने प्रसाद के रूप में लेकर जिसको कर्ज की किश्त देनी है, उसको किश्त देते हुए घर आ जाएँ प्रसाद के गुड़, चनों को किसी शुद्ध स्थान पर रख दें।
कुद ही समय में आपकी आर्थिक स्थिति ऐसी होजायेगी जिससे आप पूर्णतः कर्ज मुक्त हो जायेंगे । जब आप कर्ज मुक्त (debt relief)हो जायें तो उस प्रसाद को खा लें तथा प्रभु के धन्यवाद के लिये वही प्रक्रिया करें जो आपने आरम्भ में की थी ।
अब आपको एक ऐसा उपाय बताया जा रहा है जिसके माध्यम से आप कर्ज मुक्ति के साथ आर्थिक सम्पन्नता भी प्राप्त कर सकते है अथवा कोई अन्य कार्य सिद्ध कर सकते है । यह उपाय किसी श्री हनुमान मन्दिर में अथवा किस ऐसे घने पीपल के वृक्ष पर हो सकता है जो किसी चौराहे पर होने के साथ बिल्कुल एकान्त में हो । इस उपाय के लिए आप शुक्ल पक्ष में किसी शनि के नक्षत्र का चयन करें। यदि उस दिन शनिवार भी हो तो यह आपका सौभाग्य होगा। आप शनि के नक्षत्र में शनि की होरा में आटे का चारमुखी दीपक बनाकर उसमें लम्बाई के बराबर लाल कच्चा सूत लेकर उसको पाँच बार लपेट कर एक दीपक की बत्ती का रूप दे दें । इसमें आप कलावे का प्रयोग भी कर सकते है ।
चारमुखी के एक मुख में यह बत्ती डालकर बाकी तीन मुख खाली छोड़ दें। उसमें तिल का तेल डालकर दीपक जला दे डालकर दीपक जला दें । यदि आप मन्दिर में उपाय कर रहे है तो प्रभु की मूर्ति पर और यदि पीपल पर कर रहै है तो पीपल के तने पर सरसों के तेल को लगातार किसी शीशी के माध्यम से धार छोड़ें धार छोड़त समय सात बार प्रभु का स्मरण करते हुए श्री हनुमंते नमः का जाप करें । जाप के बाद अपनी कर्ज मुक्ति तथा आर्थिक सम्पन्नता के लिए निवेदन करें । इसके अतिरिक्त यदि आप कोई अन्य कार्य सिद्ध करना चाहते हैं । तो उस कार्य का निवेदन करें । इसके बाद आप प्रणाम कर अपने घर आ जायें । वापिस आते समय पीछे मुड़कर नही देखना है । आप अपने निवेदन के समय तेल की धार को टूटने न दें, तभा आपका प्रयोग सफल होगा । यह प्रयोग आप लगातार 9 बार शनि के नक्षत्र में करें इस प्रकार आपका यह प्रयोग तीन माह में हो जायेगा । जिस दिन आपका यह उपाय समाप्त हो, उस दिन पहले किसी को भोजन अवश्य करायें, इसके बाद ही आप भोजन करें । जिस दिन आपका कार्य सिद्ध हो जाये अथवा आप कर्ज मुक्त हो जायें तो आप उस दिन किसी कोढी को भोजन के साथ कोई वस्त्र व धन दें।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment