Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

कारगार/ जेल से मुक्ति हेतु सरल प्रयोग

 कारगार/ जेल से मुक्ति हेतु सरल प्रयोग

यदि कोई व्यक्ति बिना किसी कारण झूठे मुक़दमे से जेल में
बंद हो तो
किसी योग्य ब्राह्मण से जेल से मुक्ति का संकल्प
करवा कर
पंचदेव पूजन, नवग्रह पूजन, कुल देव पूजन करवा कर श्वेतार्क
गणपति या मूल स्थापित करें और
श्री गणपति कवच
के 21 पाठ प्रातः सांय
ॐ नमो गणेशाय, सर्व ऋण सर्व बंधन
वीमोचनाये स्वाहा।
से संपुटित कर 21 दिनों तक करें

और 11 माला जप
ॐ गं गणपतये नमः। त्वमेव केवलं हर्तासि।
का जप प्रतिदिन करें या करवाएं और
अगले अर्थात 22वें दिन प्रातः काल विधि पूर्वक पूजन कर उक्त
श्वेतार्क गणपति या मूल को ससम्मान जल में प्रवाहित कर दें।
साथ में यदि जेल में बंद व्यक्ति को श्वेतार्क का सिद्ध किया हुआ
ताबीज पहनाएं तो अतिशीघ्र
मुक्ति मिलती है।
प्रयोग गणेश चतुर्थी से प्रारंभ
हो तो अच्छा अन्यथा किसी भी मंगल, बुध,
गुरु या रविवार से किया जा सकता है।
किसी अपराध वश जेल गए व्यक्ति के छूटने में और
यदि किसी गलती या साजिश के कारन
अथवा किसी मुक़दमे के कारण जेल जाने
की संभावनाएं बन रही है
तो भी ये प्रयोग सहायक है।
May be an image of text that says 'जीवन में कभी किसी की भलाई व्यर्थ नहीं जाती वह कब किस रूप में लौटकर आएगी.. ईश्वर ही जानता है|'

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT