लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
jain news jain mantra jain music stavan songs news facts astrology vastu shastra health treatment baby names india tourist place news ayurvedic upchar health disease best places to visit in india and world health blogging hosting domain wishing message blogging blogger tips free adsense friendly template theme for blogger blogspot.com blogger blogspot.com adsense blogging tips in english hindi blogging tips e cards wishing images
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी आर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते पर मेरे लिये तो है तू भगवान|
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पड़ती काँटों की आदत हमें माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है|
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ|
“इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं.”
माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी !!
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
2 line maa quotes hindi
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैं,
माँ के क़दमों की मिटटी जन्नत की धूल हैं…!!!
दुनिया की मोहब्बत फिजूल हैं, माँ की हर दुआ कबूल हैं,
अपनों से खुलता है न ही गैरो से
खुलता है ये जन्नत का दरवाजा है माँ
के पैरो से खुलता है
हैप्पी मदर्स डे
मैंने कभी भगवान की नहीं देखा है !!
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होगा
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था !
Happy mothers day
कोई बिना माँ के ना हो और माँ बिना घर के ना हो.
Maa status in Hindi Image
हालातों के आग जब साथ, न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है, ख़ामोशी में हर दर्द, वो सिर्फ "माँ" होती हैं।
maa jannat shayari
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कही छोड़ के,
माँ के कदमों में सारा जहान हैं।
मेरी तकदीर में एक भी गम नही होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता
लोगों से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दें!
हम घर से दवा नहीं मां की दुआ लेकर निकलते हैं!
जब दुनियादारी में दर्द हमें होता हैं,
तो चोट लगती है माँ के दिल को,
और जब तक हमारी आँखों में हँसी नहीं देखती
तब तक उसके दिल को सखूँ नहीं मिलता हैं
एक हस्ती है जान मेरी ,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी ,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे ,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है।
पूछता है जब कोई मुझसे की, दुनिया में मोहब्बत अब,
बची है कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ मैं, और याद आ जाती है "माँ"।
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाए।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।।
Maa love shayari in hindi text
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।।
Happy Mother's Day
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।।
Comments
Post a Comment