लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
jain news jain mantra jain music stavan songs news facts astrology vastu shastra health treatment baby names india tourist place news ayurvedic upchar health disease best places to visit in india and world health blogging hosting domain wishing message blogging blogger tips free adsense friendly template theme for blogger blogspot.com blogger blogspot.com adsense blogging tips in english hindi blogging tips e cards wishing images
Latest Shiv Status in Hindi | Lord Shiva Quotes
जब जब लगने लगे डर, ले लो नाम दिल से महाकाल का
खुद काल भी ढोक लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का
हर हर शंभू महादेव
मत कर इतना गरूर अपने Aap पर,
पता नहीं #महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
जय #महाकाल
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे #महाकाल# मैं तेरा लाल हूँ ।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम ।
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा #शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग..!
मेने #तेरा_नाम लेके ही हर काम किया है #मेरे_भोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है..!
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
हम #महादेव के दीवाने है,तान के #सिना चलते है,
ये #महादेव का जंगल है,यहाँ #शेर #श्री_राम के पलते है..!
"हर हर #महादेव",
कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही #_बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम #+बालक है नाम है #_महाकाल..!
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
ए #पगली तु बार बार #oh_god #oh_god क्या करती हे,
बस एक बार #जय_Bhola बोल कर देख ! तेरे सारे #पाप ना #मिट जाए तो कहना..!
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!
#पागल सा #बच्चा हूँ, पर #दिल से #सच्चा हूँ,
थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #महादेव तेरा ही #दीवाना हूँ..!!
Comments
Post a Comment