Featured Post
लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
advertisement
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics
- Get link
- X
- Other Apps
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स, Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics
फ़िल्मी तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||
कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ |
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मैं ध्याऊँ ||
भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||
दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु |
भगतों की माने तुम हो,
बडे ही कृपालु ||
मुझे भी संवारो जैसे,
औरो को संवारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||
करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ |
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ||
नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||
हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||
हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment