हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

 

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्सHame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics 

फ़िल्मी तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा

Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics


हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ |
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मैं ध्याऊँ ||

भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु |
भगतों की माने तुम हो,
बडे ही कृपालु ||

मुझे भी संवारो जैसे,
औरो को संवारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ |
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ||

नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

No comments:

Post a Comment