advertisement


दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से भजन लिरिक्स




 दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से
आंखड़ली चुराकर बाबा जैसी कठे मेरे से 

खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो 
श्याम प्रभु रूप तेरो नैना में समा गयो
बिस्रावे मत बाबा हार मानी तेरे से
आंखड़ली चुराकर बाबा जैसी कठे मेरे से 
 दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से...

बालक हूँ में तेरो श्याम मुझको निभाए ले 
दुखड़े को मारो मन्ने कालजे लगायले
पथ दिखला दे बाबा काड ले अँधेरे से 
आंखड़ली चुराकर बाबा जैसी कठे मेरे से 
 दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से...

मुरली अधर पे कदम तले झूमे है
भगत खड़या तेरे चरणा ने चूमे है 
ख़ाली हाथ बोल कइया जाऊं तेरे डेरे से 
आंखड़ली चुराकर बाबा जैसी कठे मेरे से 
 दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से...

Post a Comment

Previous Post Next Post

ADVERTISEMENT

close