Featured Post

advertisement

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

 

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी,  Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

Mera Baba Rang Rangila Main To Nachungi Lyricsमेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स 

Hamare Ghar Shyam Aaye Hai Lyrics हमारे घर श्याम आए है लिरिक्स

T


फ़िल्मी तर्ज – ओ मेरा बाबू छैल छबीला मैं तो नाचूँगी

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत संवारी |
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी ||

तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है |
मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है ||

एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT