YouTube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye?
YouTube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye?
आप सभी लोग YouTube के बारे में तो जानते ही है की वो कितना बड़ा social media platform है। यहाँ पर सभी लोग एक तरह से अपना खुद का business चला कर काम कर सकते है। इसमें आप अपनी वीडियो को upload करके उससे पैसा कमा सकते है बहुत से तरीको के जरिये लेकिन उससे पहले आपके channel की monetization होनी बहुत जरुरी है और उसके लिए आपके YouTube channel पर 1000 subscribers होने बहुत जरुरी है।अब subscribers होना बहुत मुश्किल काम भी नहीं है और एक तरह से आसान काम भी नहीं है।
YouTube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye
अगर आप अपने हिसाब से अच्छे content पर Videos बना रहे है और वो वीडियो लोगो को पसंद आ रही है तो आपके subscribers खुद ही बढ़ जायेगे लेकिन अगर आप कंटेंट ही सही नहीं दे रहे है तो कोई आपकी वीडियो को पसंद भी नहीं करेगा जिसकी वजह से आपके Subscriber नहीं बढ़ेंगे।आपको इसके लिए थोड़ी तो मेहनत करनी ही पड़ेगी लेकिन अगर ऐसा आपने कर लिया तो धीरे धीरे आपका चैनल grow हो जायेगा जिससे आपकी earning भी बहुत अच्छे से होने लगेगी। YouTube एक तरह से आपका Earning source बन जायेगा।अब हम आपको इस पोस्ट में पूरी ये जानकारी देंगे की आप कोनसे steps को follow करके अपने YouTube Subscribers को बढ़ा सकते है। जो भी गलतिया आप कर रहे होंगे वो आज आपको एक पोस्ट में सभी जानकारी के जरिये पता चल जाएगी।
Set Your YouTube Channel Completely
आप अगर YouTuber है या बनना चाहते है तो अपने YouTube पर आने से पहले काफी research की होगी। तो आपको ये तो पता ही होगा की YouTube channel बनाने के लिए सबसे पहले Gmail id होना बहुत जरुरी है जिसकी मदद से आप अपना YouTube Channel Create करेंगे। उसके बाद main Motive होता है अपने YouTube Channel को अच्छे से set करने का तो यह काम आपको सबसे पहले करना है।आपको अपने YouTube Channel पर YouTube Banner बनाना है उसके बाद उसको YouTube के cover में आपको लगाना है। उसके बाद जो आपकी YouTube पर main Profile pic होती है उसको set करना है जिस भी Content से related आपका चैनल है वैसी ही अपने Profile Pic Set करनी है।
फिर आपके कुछ verifications ,Custom Links ,description जो की आपको थोड़ा सा अपने बारे में और channel के बारे में लिखना होता है। आपको ये सब set करना है one by one जब कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो देखता है उसको पसंद आती है तो सबसे पहले आपके YouTube Channel पर Visit करता है आपके बारे में थोड़ा और जानने की कोशिश करता है फिर उसके बाद ही वो आपके चैनल को Subscribe करता है। इसलिए ये बहुत जरुरी है की आप अपनी जानकारी अपने YouTube channel पर जरूर दे।
क्योकि कुछ लोग ऐसे होते है जो Channel पर विजिट करते है जब उन्हें कोई जानकारी नहीं मिलती है तो वो fake channel समझ कर Ignore कर देते है और YouTube channel को Subscribe नहीं करते है।
Personalize Video Thumbnails
आप अपने YouTube channel पर जब भी कोई Video Upload करते है तो उससे पहले आपको एक बहुत जरुरी काम करना है जो है Video Thumbnail जो भी new creators होते है वो इस चीज का बिलकुल ध्यान नहीं देते है और उन्हें पता भी नहीं होता है।YouTube Thumbnail लगाने का एक अलग से Process होता है सबसे पहले तो आपको अपने YouTube Channel की verification करनी होती है तभी आपका Thumbnail आप लगा सकते है। जिस भी content से related आपकी video होगी उसी तरह आपको अपना एक attractive video thumbnail बनाना है और ready करना है thumbnail देख कर ही लोग सबसे ज्यादा videos देखते है। इससे आपके channel पर बहुत effect पड़ता है। तब इसके लिए आप कोई भी YouTube Tutorial देख ले लेकिन इसे बिलकुल भी Ignore न करे।
Create Tailor For YouTube Channel
YouTube पर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा feature है जो की YouTube ने सभी YouTubers के लिए Provide किया हुआ है। उसमे आपको अपने YouTube Channel के बारे में एक trailor बनाना है जिसमे आप सब कुछ बताओगे अपने चैनल के बारे में तो जब भी कोई व्यक्ति आपके चैनल पर आएगा तो आपका Trailor Autoplay हो जायेगा।
Add Subscribe Button In YouTube Videos
ये आपके बहुत काम का है जैसे की कोई भी आपकी Video को देखेगा तो आपकी Video में खुद ही एक Subscribe बटन आ जायेगा जिसे कोई भी direct दबा कर आपके channel को subscribe कर सकता है ये YouTube का एक Feature है उसमे आपको जाकर वो subscribe button add करना पड़ेगा। जिससे की किसी को अलग से आपके channel पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Create 3 to 5 Minutes Short Videos
YouTube पर ज्यादा से ज्यादा लोग ऐसी Videos को देखना पसंद करते है जहा समय भी कम लगे उनका डाटा भी कम खत्म हो और वो जिस बारे में जानकारी लेना चाहते है वो भी उन्हें आसानी से मिल जाये। तो इसके लिए आपको क्या करना है अपना कंटेंट अच्छे से सोच कर main बातो पर ध्यान दे कर video को बनाना है।आपकी वीडियो 3 मिनट से कम नहीं होनी चाहिए क्योकि फिर आपकी वीडियो पर नहीं लग पाएंगे और आपकी earning नहीं हो पायेगी। इसलिए आपको अपनी वीडियो 5 मिनट की तो बनानी ही है। ज्यादा बड़ी वीडियो से viewers बहुत bore हो जाते है और फिर वो आपकी वीडियो को देखना पसंद नहीं करते है और छोड़ के चले जाते है।
Edit Video Before Upload
ये बहुत जरुरी part है इसलिए आपको अपनी सभी Video को upload करने से पहले अपनी Video को अच्छी तरह से Edit कर लेना है आप Videos में title add कर सकते है और भी अच्छे features होते है जिन्हे आप add कर सकते है।आपको अपनी Video में कोई भी फालतू या गलत जानकारी नहीं देनी है क्योकि YouTube पर Copyright का issue भी हो सकता है।
Optimize Video Description
आप जब भी वीडियो को upload करने वाले होते है तो वह आपको description भी add करना होता है तो आप वह केवल अपने बारे में न बता कर उस वीडियो में आपने क्या जानकारी दी है थोड़ा सा उसके बारे में भी आप Video description में बता सकते है। क्योकि जब कोई आपकी वीडियो देखता या उस समय अगर उनका net slow हो जाता है तो वो उस समय में आपका Video Description पढ़ते है। इसलिए वह आप अपनी किसी दूसरी वीडियो का भी लिंक दे सकते है जिससे की वो आपकी दूसरी वीडियो भी जा कर देख सकते है।
Use keyword In Video Title
Keywords के बारे में तो आप लोगो ने सुना ही होगा आपको keywords research करनी है और अच्छे से अच्छे keywords का इस्तेमाल आपको अपने Video Title में करना है। ऐसे keywords का ज्यादा इस्तेमाल करे जो लोग ज्यादा search करते है इससे आपकी आपकी वीडियो search engine में आएगी जिसकी वजह से ज्यादा लोग भी आएंगे और आपके YouTube Channel के Subscribers ही बढ़ेंगे।
Comments on Other Videos
जब आप अपने YouTube channel को आगे बढ़ाने के लिए इतनी मेहनत कर ही रहे है तो आप एक और काम भी कर सकते है जब भी आप free है तब आपको क्या करना है दुसरो के YouTube Channel पर जाना है और जो उनकी सबसे latest Video होगी उस पर आपको Comment करना है। ऐसे ही आप बहुत सी वीडियो पर कमेंट कर सकते है क्योकि वीडियो देखते समय सभी लोगो की आदत होती है कमेंट पढ़ने की जब वो आपके कमेंट पढ़ेंगे तो हो सकता है वो आपके channel को subscribe भी कर दे।
Share Your Video On Social Media
हमेशा अपनी YouTube Video को Upload होने के बाद Social Media Sites/Platform पर जरुरु share करे जैसे की Instagram/Facebook/WhatsApp/Telegram लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा active रहते है अगर उन्हें आपकी Video का content पसंद आएगा तो वो आपकी वीडियो को जरूर देखना पसंद करेंगे। इससे लोग आपको ज्यादा जानने लगेंगे और फिर आपके Views और Subscribers भी बढ़ने लगेंगे।
Comments
Post a Comment