advertisement

जीवन में यदि चाहते हैं धन की वर्षा, तो करें यह कार्य

 

जीवन में यदि चाहते हैं धन की वर्षा, तो करें यह कार्य


हमारे जीवन की मुख्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन अत्यंत आवश्यक होता है। धन का अभाव होने पर व्यक्ति मृत्यु की कगार पर आ जाता है और यदि वह जीवित भी रहता है, तो उसे बहुत सारी विपदाओं का सामना करना पड़ता है।

धन हमारी लगभग सारी इच्छाओं को पूर्ण करता है और हमारे संपूर्ण जीवन में धन हमारी हर रूप से सहायता करता है। वह बात अलग है कि हम धन की तुलना प्रेम व सम्मान से नहीं कर सकते, क्योंकि धन से प्रेम, सम्मान तथा देखभाल आदि भावों को नहीं खरीदा जा सकता है। लेकिन यदि भाव को एक तरफ रखा जाए, तो धन का हमारे जीवन में बहुत ही अधिक महत्व होता है।

वर्तमान समय में तो धन कुछ ज्यादा ही आवश्यक हो गया है। हम आज धन के बिना कुछ भी नहीं कर सकते हैं। हमें कुछ भी करने के लिए धन की आवश्यकता तो पड़ती ही है। कभी-कभी धन की कमी होने से व्यक्ति की हालत मानसिक रूप से खराब हो जाती है।

हर व्यक्ति आज के समय में धन कमाने में लगा हुआ है, वह चाहता है कि वह अधिक से अधिक धन कमा कमाए। परंतु फिर भी कहीं ना कहीं किसी चीज में उसे धन की कमी अवश्य महसूस होती ही है। धन संबंधी इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ ऐसे कार्य किए जा सकते हैं जिससे आप अपना जीवन सुखपूर्वक व्यतीत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से कार्य हैं जिनका नियमित रूप से प्रयोग कर हम धन संबंधी समस्या को दूर कर सकते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा को ऐसे करें दूर

यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगे तो इसका गलत प्रभाव आपके घर पर पड़ सकता है, जिससे आपके घर में पारिवारिक व आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं। अपने घर को इन सभी समस्याओं से बचाने के लिए आपको अपने घर में नियमित रूप से समुद्री नमक को पानी में मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए जिससे आपके घर से हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएँगी और आप अपने परिवार के साथ सुखी व खुशहाली भरा जीवन व्यतीत करेंगे।

श्री लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जिस भी घर में नियमित रूप से श्रीसुक्त या लक्ष्मीसुक्त का पाठ किया जाता है, उस घर में स्थाई रूप से माता लक्ष्मी का वास होता है। यदि आप हर दिन यह पाठ करने में असमर्थ हैं, तो प्रत्येक शुक्रवार को आप परिवार सहित यह पाठ करें व माता लक्ष्मी की पूजा करें। इससे आपके घर में कभी भी धन संबंधी कोई समस्या नहीं होगी।

पीपल के ये उपाय करेंगे आर्थिक समस्या दूर

कहा जाता है कि पीपल के वृक्ष में पितरों तथा सभी तीर्थों का निवास होता है, इसलिए यह वृक्ष बहुत ही पूजनीय होता है। पीपल का वृक्ष धर्म और पुराण के अलावा विज्ञान में भी काफी महत्व रखता है।

हर गुरुवार को पीपल के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए और पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दिया भी जलाकर रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार को जल में गुड़ मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित करना चाहिए और पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों का दिया भी जलाकर रखना चाहिए। ऐसा नियमित रूप से करने पर जीवन में किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक समस्या नहीं होती है।

गाय के गोबर का उपला करेगा परेशानियां दूर

गाय को हिंदू धर्म में माँ के समान पूजा जाता है। गाय के गोबर में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को बहुत ही लाभ पहुंचाते हैं।

निरोगी जीवन के लिए गोबर से बने उपले का धुआं बहुत ही लाभकारी होता है। उपले को जलाकर उसकी आंख भर लोभान को रखकर उस उपले का धुआं पूरे घर में दिखाना चाहिए। हर 15 दिन के अंतराल पर यह कार्य करने से घर में उपस्थित सारी नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है और नजरदोष से भी बचाव बना रहता है। इसके नियमित प्रयोग द्वारा आपके परिवार की सारी आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।

अक्षत (चावल) का उपयोग करेगा दरिद्रता दूर

हिंदू धर्म में चावल को पवित्र माना जाता है क्योंकि तिलक के बाद सदैव इसे मस्तक पर लगाया जाता है चावल को अक्षत भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है, अखंडित।

चावल चंद्रमा से संबंधित होता है और चावल का उपयोग करने से आपकी कुंडली में चंद्रमा का पक्ष मजबूत होता है जिससे आपके कार्य धीरे-धीरे बनने लगते हैं।

धार्मिक कार्यों में यदि चावल का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए, तो यह हमारे लिए बहुत ही शुभ व सुखी साबित होता है। ऐसा करने से घर की दरिद्रता व अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। यदि आप धन की कमी से बहुत ही अधिक परेशान हैं तो सोमवार के दिन मंदिर में जाकर आधा किलो चावल को एक-एक मुट्ठी कर शिवलिंग पर चढ़ाएं। याद रहे कि वे चावल साबुत हों टूटे हुए न हों। बाकी के बचे चावलों को आप किसी जरूरतमंद को दान कर दें, ऐसा करने से आपके धन प्राप्ति के द्वार खुल जाएंगे।

ये उपाय दिलाएगा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद

यदि आप अपने जीवन में धन की कमी नहीं चाहते हैं, तो धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए आप किसी भी शुभ दिन या पूर्णिमा के दिन लाल रेशमी कपड़े में 21 अखंडित चावलों को हल्दी से पीला करके बांध लें। इसके बाद माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक चौकी सजाएं और फिर माता लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा के साथ उस लाल रेशमी कपड़े को रख दें। इसके बाद माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना न भूलें। पूजा के पश्चात वे थोड़े से चावल आप अपने बटुए या पर्स में रखें और कुछ चावल अपने धन वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी धन संबंधी सारी समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर हो जायेंगीं।

इच्छाओं की पूर्ति के लिए करें ये उपाय

ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से इच्छा पूर्ति के लिए दिन शुक्रवार की रात को 10 बजे के पश्चात घर की उत्तर दिशा में एक चौकी रखकर उस पर एक कलश रख दें और कलश पर केसर द्वारा स्वास्तिक का चिन्ह बनायें। फिर उसमें जल भर दें।

जल के बाद उसमें दूर्वा, चावल और एक रुपया भी रख दें। फिर एक छोटी प्लेट लें और उसमें चावल रखकर कलश के ऊपर ही रख दें। इसके बाद श्रीयंत्र की स्थापना करें और चौमुखी दीपक प्रज्ज्वलित कर तिलक और चावल से पूजन करें। फिर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से घर की सारी आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं और हर इच्छा भी समय आने पर पूर्ण हो जाती है।

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT