Advanced Blogger SEO Settings In Hindi | For Better SEO
यदि आपका ब्लॉग Blogger पर है तो आपको Blogger SEO Settings की जानकारी होनी चाहिए। आप इन Settings को करके Google में अच्छी rankings पा सकते हैं।
अगर आप Blogging करते हैं तो आपको SEO के बारे में पता होगा। SEO कई तरह से किया जाता है जिनमें से एक है On-Site SEO और Technical SEO.
On-Site SEO और Technical SEO आपकी Site पर किया जाने वाला काम है जिससे कि आपकी पूरी site और आपके blog का हर एक page effect होता है।
WordPress में On-Site SEO और Technical SEO करना आसान होता है क्योंकि इसमें settings करने के आसान options हैं और आप इसमें plugins का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप Blogger का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Blogger में SEO और Optimization करना थोड़ा मुश्किल है। आपको यदि अच्छी तरह से SEO करना है तो आपको Blogger में On-Site SEO और Technical SEO करना जरूरी है।
इसलिए मैंने कुछ Blogger SEO Settings के बारे में बताया है। आप इन Settings को करके अच्छी तरह से SEO कर सकते हैं और आप अपने blog को google में rank करा सकते हैं।
Blogger SEO Settings

तो Blogger के Blog का अच्छी तरह से SEO करने के लिए आपको Blogger की इन settings का उपयोग जरूर करना चाहिए।
सबसे पहले आपको blogger पर जाकर setting को open कर लेना है।

आपको किसी भी setting को edit करने के लिए उसी setting के नाम पर क्लिक करना होगा। जैसे कि आप title पर click करके title की setting को access कर सकते हैं।
#1: Do Basic Setting
Basic Setting करना बहुत जरूरी है। इसमें आप अपने blog का नाम और Description चुनते हैं। आप इसमें यह भी चुन सकते हैं कि Search Engines आपके ब्लॉग को Index कर सकते हैं।

आप अपने blog का title लिखें, description लिखें, और blog की language चुनें।
आपको title में blog का नाम और एक tag line लिखनी है। और description में आपको blog के बारे में short में जानकारी लिखनी है।
इसके बाद आपके blog के content की जो भी language हो आप उसे चुन लें।
आप यहाँ से अपने blog के favicon को भी set का सकते हैं।
आप google analytics की property ID एंटर करके यहाँ से google analytics को setup कर सकते हैं।
#2: Privacy Setting करें
नीचे scroll करते ही आपको privacy की setting दिखाई देगी।
आपको इस setting को हमेशा इस setting को on रखना है। अगर आप यह setting बंद कर देते हैं तो कोई भी search engine आपके blog को index नहीं कर पायेगा।

3. Connect Top Level Domain
एक अच्छा डोमेन कनेक्ट करके आप अपने ब्लॉग के SEO को बहुत फायदे होंगे। गूगल में blogspot डोमेन भी रैंक करते हैं लेकिन एक TLD domain इस्तेमाल करने के ज्यादा फायदे होते हैं।
इसीलिए मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप एक com, in, net, co.in जैसा डोमेन खरीद कर blogger से कनेक्ट कर लें।
#3: Redirect Your Domain
HTTPS Setting को करने के बाद आपको एक काम करना है। लोग एक गलती कर देते हैं वह domain तो connect कर लेते हैं लेकिन अपने domain को http से https redirect नहीं करते हैं।
अगर कोई आपके domain को https से visite करता है तो वह open हो जाता है लेकिन यदि कोई आपके domain को http के बिना visite करता है तो वह https redirect नहीं होता है और आपकी site भी open नहीं होती है।
आपको यहीं पर ऊपर Publishing के नाम से option दिखेगा।

आप redirect domain को on करना है। इसके बाद यदि कोई आपका domain बिना https के open करेगा तो वह अपने आप https के साथ open हो जायेगा।
#4: Do HTTPS Setting
आपकी site में https का होना बहुत जरूरी है और यदि आपकी site https के साथ है तो आपको इससे बहुत फायदा होगा। यदि https के लिए आपके पास SSL Certificate होना चाहिए।
Blogger आप बस एक सेटिंग से SSL Certificate दे देता है जिससे कि आपका blog https redirect करने लगता है।
आपको Blogger की Basic Setting में जाना है और HTTPS Availability और HTTPS Redirect को on कर देना है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

अगर आप custom domain का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको सिर्फ HTTPS Redirect का ही option दिखेगा।
इसके कुछ समय बाद आपका domain http की बजाए https के साथ open होने लगेगा।
#5: Do Formatting Setting
आपको इसमें blog को timezone चुनना होगा और अपनी पोस्ट की publish होने कि date किस तरह की होगी यह चुनना होगा।

पहले Option में आपको अपने blog का timezone select करना होगा। आप जिस भी country से हैं आप वह timezone चुन लें। आगे के option में आपको तीन तरह के format चुनने हैं। आप किसी भी तरह का चुनें लेकिन वह तीनों एक जैसे हों।
#6: Enable Search Description
Meta Tags आसान भाषा में कहें तो आपके blog के keywords.

आपको यह setting search preferences की setting में मिल जाएगी। आपको search description की setting को enable करना है और नीचे की तरफ search description पर क्लिक करके search description लिख देनी है।
यह आपके blog के homepage की description है।
#7: Crawler And Indexing
सबसे पहले आपको यहाँ पर custom robots.txt को setting मिलेगी।
यह Setting आपको search preferences में मिल जाएगी। Robots.txt से आप अपनी site के लिए crawlers की activity को control कर सकते हैं। आप इससे अपने blog को index करा सकते हैं या indexing को block कर सकते हैं।

आपको blogger में इस setting से बिलकुल भी छेड़ छाड़ नहीं करनी है। इसका defalut robots.txt फाइल बेस्ट है।
इसके अब आपको custom robots header tags को enable करना है।
Blogger में तीन तरह के pages पर tags का इस्तेमाल होता है जो कि हैं home page tags, archive and search page tags, और post and page tags.
आपको बारी बारी तीनों tags की setting करनी है।
Home Page Tags: सबसे पहले आप home page tags पर click करें और फिर आप image में बताई setting करलें और save कर दें।

Archive and search page tags: अब आपको archive and search page tags पर क्लिक करना है और image में दिख रही setting को करना है।

Post and page tags: आपको अब post and page tags पर क्लिक करना है और image में बताई setting कर लेना है।

आपको इस setting को बिलकुल इसी तरह से करना है और save कर देना है।
तो यह कुछ उपयोगी Settings थीं जो कि आपके blog के SEO के लिए काफी जरूरी हैं। आपको इन Blogger SEO Settings को जरूर करना चाहिए।
आप Blogger SEO Settings को करते समय गलतियां न करें नहीं तो यह आपके blog के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
No comments:
Post a Comment