Hindi Romantic Shayari
हसरतें कुछ और है, वक्त की इल्तिजा कुछ और है कौन जी सका जिंदगी अपने मुताबिक दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है.
थोड़ी सी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने आपसे मिला कर हमें खुश नसीब बना दिया.
हजारों महफिले हैं लाखों मेले हैं पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले हैं.
किसी को चाहो तो इतना चाहो कि किसी और को चाहने की चाहत ना रहे.
कोशिश भी मत करना किसी और के पास जाने की क्योंकि तुम सिर्फ मेरे हो और मेरे ही रहोगे.
हम तुझसे प्यार भी करते हैं और तुझपे गुस्सा भी करते हैं लेकिन तेरे बिना कभी रह नहीं सकते क्योंकि जो भी करते हैं वह सिर्फ तेरे लिए करते हैं.
पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको याद दिलाना था आप याद करो या ना करो कोई बात नहीं पर आपकी याद आती है बस इतना ही बताना था.
कोई प्यार में दिल तोड़ देता है तो कोई भरोसा तोड़ देता है, कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखो जो खुद टूट कर दो दिलों को मिला देता है.
हमारी पसंद बहुत लाजवाब है अगर यकीन ना आए तो जरा जाकर आईने में देखो तो.
चेहरे से हसीन तो बहुत मिल जाते हैं मगर जिनके दिल खूबसूरत हो ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही मिला करते हैं.
Romantic Zindagi Shayari
अगर जिंदगी मुश्किल है तो थोड़ा आसान कर लो कुछ ख्वाहिशें भूल जाओ कुछ का इंतजार कर लो.
रिश्ता रहे या ना रहे लेकिन यादें हमेशा साथ रहती है.
सच्चा प्यार करने वाले हर उस बात को Ignore करते हैं जिस से रिश्ता टूट जाता है.
कभी पढ़ लो मेरी इन आंखों को भी जिसने तुम्हारे सिवा आज तक किसी और को नहीं चाहा.
खुशी जल्दी में थी रुकी नहीं, गम फुरसत में थे ठहर गए.
इंसान ना तो मौसम है और ना ही तापमान लेकिन फिर भी ना जाने क्यों बदल जाता है बार-बार.
तेरी खुशी से ही नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा क्योंकि तू जिंदगी का एक खास हिस्सा है मेरा, यह प्यार तुझसे सिर्फ लफ्जों से ही नहीं रूह से रूह का रिश्ता है तेरा मेरा.
मेरी हर एक धड़कन आपके लिए है, मेरी हर एक मुस्कुराहट आपके लिए है, आपकी अदा मेरी दिल को चुराने के लिए है, अब तो मेरी यह जिंदगी भी आपके लिए है.
एक हमसफ़र वह होता है जो पूरी जिंदगी साथ निभाए और एक हमसफ़र वह होता है जो चंद लम्हों में पूरी जिंदगी दे जाए.
पाया नहीं तुझे मगर खोने से डरता हूं धोखा बेशक दिया हे तूने मुझे लेकिन मोहब्बत तुझसे शायद आज भी करता हूं.
Romantic love Shayari
पास आकर वह हमसे दूर चले गए अकेले थे हम अकेले ही रह गए इस दिल का दर्द अब दिखाएं तो दिखाएं किसे मरहम लगाने वाले ही जख्म दे गए.
प्यार तो वह हमको बेपनाह कर गए लेकिन फिर भी जिंदगी में हम को तंहा कर गए चाहत थी उनके इश्क में फना होने की लेकिन फिर भी वह हमें धोखा दे गए.
खुदा ने दूसरों को क्या दिया है यह देखने में हम लोग इतने व्यस्त होते हैं कि खुदा ने हमें क्या दिया है वह देखने का वक्त थी नहीं है.
बेपनाह मोहब्बत के बाद भी अगर कोई आपको धोखा दे दे तो यकीन मानिए वह शख्स इस दुनिया में किसी का नहीं हो सकता.
ना जाने क्यों हमें आंसू बहाना नहीं आता ना जाने क्यों हमें हाल-ए-दिल बताना नहीं आता क्यों वह बिछड़ गए हमसे शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
चली तो गई है तू मुझे छोड़ कर बस एक छोटा सा एहसान कर दे क्या थी मेरी खाता वह खाता बता दे.
तेरा हाथ आ गया है मेरे हाथ में खुदा करे उम्र बीत जाए तेरे साथ में.
तेरे मेरे प्यार में फर्क सिर्फ इतना है तू पहले चाहती थी और हम आज भी चाहते हैं.
Romantic Shayari
दिल में तेरे कोई और बस जाए तो बता देना मेरे दिल में रहकर बेवफाई ना करना.
चाय के साथ बिस्किट से हमें एक सबक तो मिलती है कि अगर किसी में ज्यादा डूबोगे तो टूट जाओगे.
कितना अधूरा लगता है तब जब बादल हो पर बारिश ना हो जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो.
उसे किसी और से प्यार होता है तो होने दो कदर मेरी उसको किसी और की बेवफाई से ही होगी.
कभी उनके लिए भी वक्त निकाल लिया करो जो तुमसे बात करने के लिए तुम्हारा वक्त भी नहीं मांगते सिर्फ इंतजार करते हैं.
हम नादान थे जो उन्हें हमसफर समझ बैठे थे जो चलते थे हमारे साथ में पर किसी और की तलाश में.
बदलना तय है हर चीज का इस संसार में बस इंतजार करो किसी का दिल बदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे.
लव तो खामोश रहेंगे यह वादा है मेरा तुमसे अगर कह बैठी कुछ निगाहें तो खफा मत होना.
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे खतम ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं.
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं जो इंसान की तरह इंसानों से मिलते हैं.
Comments
Post a Comment