🌹🙏त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की 🙏
🙏भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं🙏🌹
☀️ वर्तमान शासन नायक 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पर्व☀️
🙏🏻जय जिनेन्द्र बंधुओं,

25 अप्रैल, दिन रविवार , चैत्र शुक्ल त्रयोदशी शुभ तिथि को वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर देवादिदेव श्री १००८ भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पर्व है-
🙏🏻
बंधुओं भगवान के जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर हम सभी घर पर ही वीर प्रभु की पूजन, भक्ति व आराधना बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करें जबकि वर्तमान में पूरे विश्व में वैश्विक महामारी के संकट के बीच हम श्रावकों को जिनालय जाकर भगवान की पूजन आराधना करना संभव नहीं है।
🙏🏻
पूरे भारत वर्ष में तथा पूरे विश्व को निर्ग्रथ मुनिराजों की वाणी तथा मार्गदर्शन इन बंद जैसी परिस्थिति के बीच भी टेलीविजन के माध्यम उपलब्ध है। अतः अत्यंत उत्साह के साथ टेलीविजन में गुरुओं के मार्गदर्शन में अत्यंत उत्साह पूर्वक जन्म कल्याणक पर्व मनाएँ।
🙏🏻
तीनों लोकों के नाथ तीर्थंकर भगवान जब संसार में अंतिम जन्म लेते हैं तो पूरे विश्व में एक क्षण के लिए शांति का अनुभव होता है। भगवान का साक्षात जन्म कल्याणक तो संभव नहीं लेकिन वीर प्रभु का जन्म कल्याणक पर्व अवश्य हम सभी के कल्याण का आधार है।
🙏🏻
देश में संकट के समय सभी श्रावक अपनी शक्ति के अनुसार परेशान अथवा जरूरत मंद लोगों की सहायता में तत्पर है ही, इस पुनीत अवसर पर भी हम सभी यथासम्भव जरूरतमंदो की सहायता करें।
🙏🏻
इस पुनीत अवसर पर गौशालाओं में पशुओं के आहार हेतु दान दें तथा अपने घर के आस-पास पशु-पक्षियों भोजन, दाना-पानी दें।
🙏🏻
भगवान महावीर स्वामी ने पूरे विश्व को जियो और जीने दो का संदेश दिया । आज मानव इसके अनुसार आचरण नहीं कर रहा अतः बड़े-२ संकट आ रहे हैं। इस पुनीत अवसर पर अपने अभी अजैन मित्रों को भगवान महावीर का जियो और जीने दो का संदेश अवश्य भेजें।
➡ महावीर जन्म कल्याणक ❗ यदि आज हमने प्रतिदिन से एक सामायिक भी अधिक की तो समझना हमने महावीर जन्म कल्याणक मनाया ❗
➡यदि हम ने आज नवकारसी से अधिक पोरसी भी की तो समझना महावीर जन्म कल्याणक मनाया ❗
➡6काय जीवो की विशेष यतना की ओर आजीवन एक वनस्पति को अभयदान दिया तो समझना हमने महावीर जन्म कल्याणक मनाया ❗🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
➡भावना दिन रात हमारी सब सुखी संसार हो 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सभी को महावीर जन्मकल्याणक की लख लख बधाई🙏🏻🙏🏻🙏🏻
भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे
Wishing you a very Happy Mahaveer Jayanti
🙏🏻 महावीर भगवान की जय🙏🏻
🙏🏻 जन्म कल्याणक पर्व की जय🙏🏻
Comments
Post a Comment