गुजरात के 10 मुख्य आकर्षण और पर्यटन स्थल | Gujarat in Hindi
गुजरात भारत के पश्चिम में स्तिथ एक प्रगतिशील
राज्य है जिसका भारत के व्यवासय में खासा योगदान है गुजरात में कुछ ऐसे स्थान है जहा आप घूम सकते है और गुजरात के संस्कृति को एक्स्प्लोर कर सकते है तो चलिए जानते है कौन से ऐसे पर्यटन स्थल है गुजरात में |गुजरात के 10 मुख्य आकर्षण और पर्यटन स्थल (Tourist Places in Gujarat in Hindi)
1. स्टेचू ऑफ़ यूनिटी (Statue of Unity in Gujarat)

हाल फ़िलहाल में ही बना स्टेचू ऑफ़ यूनिटी ने लाखो लोगो को अपनी और आकर्षित किया है स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सरदार सरोवर बांध के पास बना विश्व का सबसे उचा स्टेचू है यह प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई के सम्मान में बनाया गया है यह प्रतिमा 182 मीटर उची है स्टेचू ऑफ़ यूनिटी अपने अनावरण के बाद से ही ये देशी और विदेशी पर्यटकों का मुख्य केंद्र भी बन गया है |
2. कच्छ का रण (Rann of Kutch)

गुजरात के कच्छ का रेगिस्तान भारत की एक अनूठी स्थान है यहां की ख़ूबसूरती देख कर आप आश्चर्य हो जाओगे ऐसा स्थान आपने कभी देखा नहीं होगा यहां का ज्यादातर क्षेत्र में नमक और रेत है और यहां पूर्णिमा की रात को कच्छ का रेगिस्तान चांदनी में जगमग हो उठता है यहां का सालाना रन महोत्सव भी देखने लायक बनता है |
3. गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhi Nagar Capital of Gujarat)
गांधीनगर गुजरात की राजधानी है और इस शहर का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है। ये शहर प्रशिद्ध है भारत के सबसे खूबसूरत मंदिरो में से एक अक्षरधाम मंदिर के लिए, इस शांत शहर में आप अक्षरधाम मंदिर के साथ साथ चिल्ड्रन पार्क, सरिता उद्यान और भी बहुत सी जगह घूम सकते हो |
4. वडोदरा (Vadodara in Gujarat)

वडोदरा शहर में आपको कई नायब और खूबसूरत महल देखने मिलेंगे और शहर के इतिहास में सयाजी राव ग्याक्वाड जी का अमूल्य योगदान रहा है यहां के लक्ष्मी विलास महल की खूबसूरती देख कर आप आश्चर्य हो जाओगे और साथ ही यहां की महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी भी काफी प्रसिद्ध है घूमने के लिए |
5. द्वारका (Dwarka in Gujarat)

द्वारका गुजरात में एक प्रमुख हिन्दू धार्मिक स्थान है द्वारका हिन्दुओ के चारधाम यात्राओं में से एक है और यह देश भर से काफी श्रद्धालु आते है द्वारका में स्थित लोकप्रिय द्वारकदिश मंदिर भगवन श्री कृष्ण जी को समर्पित है समुद्र के पास में स्तिथ यह मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है |
6. गिर राष्ट्र्य उद्यान (Gir National Park)

गुजरात का गिर राष्ट्र्य उद्यान हर साल लाखो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है गिर राष्ट्र्य उद्यान में लगभग ४०० बब्बर शेर मौजूद है यदि आपको जंगल सफारी करना हो तो आपको यह स्थान जरूर जाना चाहिए | यहां आपको शेरो के अलावा और कई दुर्लभ जीव जन्तुये देखने को मिलेंगे |
7. सापुतारा (Saputara in Gujarat)

सापुतारा गुजरात राज्य का एक छोटा और खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां आप हरे भरे वन, शीतल झरने और शुकुनदायक ठंडा वातावरण | यदि आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो ये जगह आपको जरूर अच्छी लगेगी क्युकी ये जगह ट्रैकिंग और एडवेंचर्स के लिए काफी प्रसिद्ध है |
8. सोमनाथ (Somnath in Gujarat)
भारत में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगः में से एक सोमनाथ में स्थित है और सोमनाथ का अर्थ होता है चन्द्रमा का देवता | सोमनाथ का सबसे लोकप्रिय स्थान सोमनाथ मंदिर है इसके अलावा आप इसके खूबसूरत समुद्रतट, संग्रहलय और बहुत से धार्मिक स्थान है |
9. अहमदाबाद (Ahmedabad in Gujarat)

अहमदाबाद गुजरात का एक प्रगितिशील शहर है और ये शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर है यह संस्कृति में डूबा हुआ शहर है जो की दुनियाभर के लोगो को अपनी और आकर्षित करता है अहमदाबाद में आप साबरमती आश्रम और कंकरिअ झील घूम सकते हो | यदि आप अहमदाबाद जाते हो तो आप वहां के प्रसिद्ध खाखरा, ढोकला और फाफड़ा का मज़ा भी ले सकते हो |
10. पोरबंदर (Porbandar in Gujarat)
अरब सागर के किनारे बसा गुजरात का यह शहर महात्मा गाँधी के जन्म स्थल है पोरबंदर में घूमने के लिए बहुत से स्थान है जैसे सुदामा मंदिर, कीर्ति मंदिर और कुछ अच्छे बीच भी है जहां जाकर आप पोरबंदर को एक्स्प्लोर कर सकते हो |
गुजरात घूमने का सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Gujarat)
गुजरात घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का इस समय यहां का वातावरण शीतल और ठंडा रहता है |
गुजरात कैसे पहुंचे ? (How to Reach Gujarat)
गुजरात का ट्रैन और बोट से अच्छा कनेक्टिविटी है आप भारत के किसी भी बड़े शहर से ट्रेन में आ सकते है और बात करे हवाई कनेक्टिविटी का तो यहां बहुत से हवाई अड्डा मौजूद है जैसे दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय और सूरत है 9 घरेलु हवाई अड्डे वडोदरा, राजकोट इत्यादि |
Comments
Post a Comment