फाल्गुनी वर्षावास-सैलाना
28 मार्च 2021,रविवार
जिनशासन गौरव श्रमण श्रेष्ठ आचार्य भगवन पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म सा के सुशिष्य धर्मदास गण नायक ,प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेन्द्र मुनिजी म सा होली चातुर्मास हेतु सैलाना विराजित है!
पुज्य प्रवर्तकदेव ने इस अवसर पर अपने आज्ञानुवर्ती संत/सतियाजी के आगामी वर्षावास की घोषणा कार्यक्रम (31 मार्च 2021,बुधवार) हेतु स्वीकृति सैलाना संघ को गुजरात के लिमडी नगर में प्रदान की थी!
सैलाना संघ में प्रवर्तकदेव के मंगल प्रवेश पर ऐतिहासिक भावभरी आगवानी की!
पूरे सैलाना संघ में उत्साह का अभूतपूर्व वातावरण बना की पूज्य प्रवर्तकदेव का सानिध्य प्राप्त होगा और पूरे धर्मदास गण के विभिन्न संघो से पधारे हजारो गुरुभक्तों के आतिथ्य सत्कार का लाभ प्राप्त होगा!
सैलाना संघ ने इस आयोजन हेतु उत्साहपूर्वक तैयारी प्रारम्भ भी कर दी थी!
किन्तु कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर उहापोह की स्थितियां बनने लगी,प्रशासन के नियमो में भी कड़ाई बढ़ती जा रही थी!
सैलाना संघ की भावना रही कि काफी वर्षो में संघ को गण के बड़े आयोजन करवाने का लाभ मिला है तो उसे ऐतिहासिक सफल आयोजन बनाना ही है !
किंतु आसपास के संघो में भी कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या पर "श्री धर्मदास गण परिषद" के अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी भंडारी एवम अन्य पदाधिकारियों ने निरन्तर चर्चा कर आयोजन से गुरुभगवन्तो और गुरुभक्तों के स्वास्थ्य पर इस महामारी का असर न हो,उस हेतु आयोजन को कम से कम संख्या में करने का मानस बनाया!
लेकिन पुज्य प्रवर्तकदेव ने इस विषम स्थिति पर चिंतन कर -महामारी के बढ़ते प्रकोप का आंकलन कर हजारो की जनमेदनी में होने वाले "वर्षावास घोषणा कार्यक्रम" की बजाय अप्रत्याशित निर्णय लेते हुए आज फाल्गुनी चौमासी पर्व पर धर्मसभा में ही मात्र सैलाना संघ की उपस्थिति में अपने आज्ञानुवर्ती संत/सतियाजी के आगामी वर्षावास स्थलों की घोषणा कर सबको अचंभित कर दिया!
अत्यंत ही सादगी पूर्वक वर्षावास घोषणा आयोजन पूर्ण हो गया !
पूज्य गुरुदेव ने सबके हित के दृष्टिगत यह ऐतिहासिक निर्णय लेकर उहापोह की स्थिति को समाप्त कर दिया!
धन्य पूज्य गुरुदेव श्री उमेशाचार्य जी,आपका असीम उपकार है कि अपने उत्तराधिकारी के रूप में आपने ऐसे कोहिनूर रत्न को हमे प्रदान किया !
पूज्य प्रवर्तकदेव की दूरदर्शिता,सरलता ,सादगी,गुरुभक्तों के प्रति वात्सल्यभाव ने पूरे धर्मदास गण को अभिभूत कर दिया!
प्रवर्तकदेव द्वारा घोषित वर्षावास स्थलों की सूची
----------------------------------------------------
जिनशासन गौरव आचार्य भगवन पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनि जी म सा 'अणु' के सुशिष्य
धर्मदास गण नायक प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेन्द्र मुनिजी म सा आदि ठाणा-खाचरौद
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
अणु वत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी म सा आदि ठाणा- आष्ठा
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
तत्वज्ञ पूज्य श्री धर्मेंद्र मुनिजी म सा आदि ठाणा- रतलाम
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
सरलमना पूज्य श्री संदीपमुनि जी म सा आदि ठाणा-मनावर
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
तपस्वी राज पूज्य श्री दिलीप मुनि जी म सा आदि ठाणा- लिमडी
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
स्थविरा महासती पूज्या श्री पुष्पलताजी म सा आदि ठाणा- खाचरौद
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
विदुषी महासती पूज्या श्री आदर्शज्योतिजी म सा आदि ठाणा-4 राजमोहल्ला,इंदौर ।
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
विदुषी महासती पूज्या श्री धर्मलता जी म सा आदि ठाणा- उज्जैन
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
प्रवचनप्रभाविका महासती पूज्या श्री प्रवीणाजी म सा आदि ठाणा -5 धार ।
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
वात्सल्यमूर्ति महासती पूज्या श्री मधुबाला जी म सा आदि ठाणा- 6 सैलाना
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
शासनप्रभाविका महासती पूज्या श्री संयमप्रभा जी म सा आदि ठाणा- 7 धुलिया
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
परम विदुषी महासती पूज्या श्री मुक्तिप्रभा जी म सा आदि ठाणा- महिदपुर तथा कल्याणपुरा
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
पुण्यपुंज महासती पूज्या श्री पुण्य शीला जी म सा आदि ठाणा--
नागदा जंक्शन
रावटी
देवास
बांसवाड़ा
🔶🔹🔶🔶🔹🔶
विदुषी महासती पूज्या श्री निखिल शीला जी म सा आदि ठाणा-4 थांदला ।
-------------------------------------------------------------------------------------
जलगांव मे मुमुक्षु बहन अंजलीजी डागा की दिक्षा संपन्न हुई नवदिक्षीत महासतीजी का नाम प्रगतिजी म सा रखा गया हैं।
इस शुभ अवसर पर प पूज्य गुरुदेव कान मुनिजी म सा की आज्ञा से
प पूज्य गुरूदेव प्रखरवक्ता पुज्य श्री गुलाब मुनिजी म सा ने लालकुल के चातुर्मास घोषित किए --
---------------------------------------------------------------
1 जलगांव : प पूज्य कान मुनिजी म सा आदि ठाणा
(सकारण स्थिरवास उम्र व स्वास्थ्य)
2 नंदूरबार :प्रखर वक्ता पूज्य गुरुदेव गुलाब मुनिजी म सा आदि ठाणा
3 शिरपूर : प पूज्य पंकज मुनिजी म सा आदि ठाणा
4 प पूज्य प्रेम मुनिजी म सा आदि ठाणा - विचाराधीन
5 जलगांव प पूज्या सुशिलाजी म सा आदि ठाणा(सकारण स्थिरवास उम्र व स्वास्थ्य)
6 पारोला : प पूज्या कंचनकवरजी म सा आदि ठाणा
7 इंदौर : प पूज्या सुवर्णा जी म सा आदि ठाणा
8 सेंधवा : प पूज्या विजयाजी म सा आदि ठाणा
9 खरगोन : प पूज्या चंपाजी म सा आदि ठाणा
10 पहूर : प पूज्या समर्पिता जी म सा आदि ठाणा
11 नासिक : प पूज्या रुचिताजी म सा आदि ठाणा
12 प पूज्या प्रभाजी म सा - विचारधीन
13 शिरपूर : प पूज्या सीमाजी म सा आदि ठाणा
नोट-शेष चातुर्मास की घोषणा बाद में यथा अवसर पर की जाएगी!
No comments:
Post a Comment