ब्लॉगिंग क्या है ? पूरी जानकारी – पैसा कमाना सीखें Blogging kya hai kaise kare
Today we will learn Blogging kya hai and how to make money online in Hindi with it.
आज हम सीखेंगे ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है | इससे पहले इस लेख को आप पढ़ना आरंभ करें कुछ तथ्यों को जान लीजिए। अगर ब्लॉगिंग सही प्रकार से करी जाए तो आपको किसी अन्य नौकरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप महीने का इतना पैसा निकाल सकते हैं जितना कि एक नॉर्मल आदमी 1 साल में कमाता है।
लेकिन इतना बड़ा ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन-किन कठिनाइयों से गुजारना पड़ेगा और आपको क्या-क्या करना होगा सभी बातों का इस लेख में चर्चा किया गया है। इस आर्टिकल को अंत तक अगर आप सही तरीके से पढ़ ले तो आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं रहेगी और आप इससे पैसे कमाने के तरीके भी सीख जाएंगे।
There are many ways to make money online with blogging in Hindi which we learn in this post.
ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना सीखें – Blogging kya hai kaise kare
आपने ब्लॉगिंग के बारे में पहले सुना होगा | अगर नहीं सुना तब भी कोई बात नहीं क्योकि आज हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। और यह भी आपको बताएंगे की आप blogging karke paisa kese kama sakte hain हिंदी में
आइए सबसे पहले जानते हैं की ब्लॉगिंग और ब्लॉग का मतलब क्या होता है।
ब्लॉग क्या है ? Blog kya hai
दोस्तों ब्लॉग वो जगह होती है जहाँ लोग अपने विचार प्रस्तुत करते है | जब आप google पर जाकर कुछ भी सर्च करते हैं और आपको जो website नीचे रिजल्ट में मिलती है उन्हें ही ब्लॉग कहते हैं |
ब्लॉग एक तरीके से वेबसाइट ही है | बस इसमें पोस्ट लगातार डलते है और बहुत सारे डाले जाते हैं | जो हमारी वेबसाइट है, वो ब्लॉग का एक सबसे बढ़िया उदाहरण है |
आगे में आप लोगो को बताऊंगा की ब्लॉगिंग करके कैसे बहुत पैसे कमा सकते हैं – जैसे की पूरी दुनिया कमा रही है |
आइए इससे पहले जानते हैं की ब्लॉगर कौन होता है और ब्लॉगिंग क्या होती है |
ब्लॉगर कौन होता है ? Blogger kaun hota hai
ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग लिखता है | उदाहरण के तौर पर आप मुझे देखिये | में यहाँ रेगुलर पोस्ट लिखता रहता हूँ | इसका मतलब यह है की में एक ब्लॉगर हूँ |
एक अच्छा ब्लॉगर होना आसान नहीं होता |
क्योकि एक अच्छा ब्लॉगर होने के लिए आपको अपने फील्ड भर पूर नॉलेज होना बहुत जरूरी है |
एक ब्लॉगर होने के लिए आपको कोडिंग आये ऐसा जरूरी नहीं होता |
ब्लॉगिंग क्या है ? Blogging kya hai
अब आपको पता है की ब्लॉग क्या होता है। ब्लॉगिंग वह कार्य है जिसमे आप अपने ब्लॉग पर लगातार पोस्ट डालते हैं | मतलब की , मान लीजिये आपकी कोई वेबसाइट है। अर्थात ब्लॉग है और आप उसके ऊपर लगातार पोस्ट डालते हैं। तो इसका मतलब है की आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं |
ब्लॉगिंग करने के लिए कोडिंग की जरूरत बिलकुल नहीं है
उदाहरण के लिए –
हम अपनी वेबसाइट पर लगातार पोस्ट डालते रहते हैं | मतलब की हम ब्लॉगिंग कर रहे हैं |
ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ? Types of blogging in hindi
दोस्तों ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती है |
1. Event blogging
- इस प्रकार की ब्लॉगिंग शैली कुछ दिन के लिए करी जाती है
- सामग्री और लेख कम डालना पड़ता है और लोगों तक फैलाने का काम ज्यादा करना होता है
- इसमें आमतौर पर पैसे खूब कमाए जाते हैं कम समय में
- अगर नहीं चला तो लगा हुआ पैसा डूब जाता है
- इसे बनाने के लिए तजुर्बे की आवश्यकता बहुत होती है
- आपके पास पहले से ही आप को फॉलो करने वाला लोगों का समुदाय होना चाहिए
- ताकि जैसे ही आप उनके साथ कुछ शेयर करें तो वह रातों रात वायरल हो जाए
उदाहरण के लिए
दिवाली के लिए बनाई गई wishing website जिसे खोलने पर लोगों को दिवाली की बधाई मिलेगी और साथ ही साथ विज्ञापन भी दिखेगा। इसी विज्ञापन से ब्लॉग बनाने वाले व्यक्ति की कमाई होती है।
2. Permanent blogging
- इसमें मेहनत बहुत लगती है। सामग्री तथा लेख बहुत डालने होते हैं।
- इसमें इंतजार बहुत करना होता है।
- परंतु एक बार ऐसा ब्लॉक बन जाने के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं रह जाती।
- इस प्रकार की वेबसाइट जिंदगी भर कमाई करके देती है।
- आमतौर पर लोग इस ब्लॉगिंग शैली का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं पैसा कमाने के लिए।
उदाहरण के लिए
हमारा ब्लॉग देख लीजिये जहां आप यह लेख पढ़ रहे हैं
ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ?
दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको थोड़ा ज्ञान होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग को , दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से कैसे ला सकते हैं | वो तरीके में आपको आगे बताऊंगा | जिसके माध्यम से आप गूगल में रैंक कर सकते हैं | और अपना कंटेंट लोगों तक पंहुचा सकते हैं |
ब्लॉग शुरू करने के लिए दो चीज़ों की आवश्यकता होती है |
पहला है डोमेन और दूसरा है होस्टिंग |
डोमेन क्या है ? Domain name kya hota hai.
- डोमेन होता है दोस्तों आपके ब्लॉग का नाम | जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है JainNews.in |
- इसमें जो jainnews है वह ही डोमेन या डोमेन नाम होता है |
- डोमेन मुफ्त में भी मिलता है और पैसे में भी | यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है की आपको कोनसा चाहिए |
- अगर आपको ऑनलाइन अपनी पहचान बनाने है तो आपको खुद का एक डोमेन नेम जरूर होना चाहिए।
होस्टिंग क्या है ? Hosting kya hoti hai.
होस्टिंग वह प्लेटफार्म होता है जहाँ आपका डाटा स्टोर होता है | मतलब की जब आप कोई भी काम ब्लॉग पर अपने करते हैं तो , वह सब होस्टिंग में स्टोर होता है |
होस्टिंग भी मुफ्त में मिलती है और पैसे में भी |
फ्री वाली होस्टिंग में आप बंधे हुए होते हैं। और पैसे वाले होस्टिंग में आप जो चाहे वो कर सकते हैं अपने ब्लॉग पर
ब्लॉगिंग दो तरीके से शुरू की जा सकती है | एक तो आप मुफ्त में शुरू कर सकते हैं सीखने के लिए | और दूसरा जब आप सीख जाएं तो पैसे देकर एक डोमेन और होस्टिंग ले सकते हैं |
मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? Muft me blogging kaise kare ?
Below you will learn muft me blogging kaise kare.
दोस्तों बहुत सारे तरीके हैं फ्री में ब्लॉग शुरू करने के | वह सारे तरीके में आपको नीचे बताने जा रहा हूँ |
1. Blogger.com पर जाकर आप मुफ्त में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं | ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा मशहूर है | यहाँ पर बहुत आसानी से ब्लॉग बनाया जा सकता है | और कुछ मिनट में ही काम स्टार्ट किया जा सकता है | यहाँ से भी आप पैसे कमा सकते हैं | जब आपका ब्लॉग लोगों द्वारा पसंद किया जाने लगे और लोग आपकी वेबसाइट पर खूब मात्रा में आने लगे | तब google adsense का कोड लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
2. WordPress.com भी बहुत जाना माना है ब्लॉगिंग की दुनिया में। यहाँ पर भी आप ब्लॉगर डॉट कॉम की तरह आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं | बस फर्क इतना है की यह आपको पैसे कमाने की इज़ाज़त नहीं देता अपने एड्स लगाकर | इसी कारण ये थोड़ा काम इस्तेमाल किया जाता है | लेकिन इसमें खासियत भी बहुत है | इसमें आपको बहुत अचे अचे themes मिल जाते हैं जो और जगह नहीं मिलते |
3. tumblr.com
भी आज कल बहुत चर्चा में है | यहाँ पर भी फ्री में blogging की जा सकती है | और आप अपने ब्लॉग को दुनिया के सामने अच्छे तरीके से ला सकते हैं |
4. Weebly.com पर भी ब्लॉगिंग मुफ्त में शुरू कर सकते हैं | वह भी आसानी से | यहाँ पर आपको drag and drop की सुविधा मिलती है | जिससे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को खूबसूरत बना सकते हैं |
5. Medium.com यहाँ पर भी आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं | यहाँ पर आपको ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचने का मौका मिलता है | और यहाँ पर अभी उतने लोग भी नहीं | अगर आप शुरू करें तो जल्दी famous हो सकते हैं |
आपको इनमे से किसी पर अपना अकाउंट बना लेना है |
और फिर आपको यहां पर अपने नॉलेज के अनुसार जो आपको अच्छे से आता है |
वह सब ब्लॉग के माध्यम से लोगों को बताना और उन तक पहुंचना है
ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं ? Benefits of blogging
दोस्तों ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे फायदे |
- ब्लॉगिंग करने से आपको अपने फील्ड में महारत हासिल होती है । मतलब की आप अपने फील्ड में और मजबूत ज्ञान पाते हैं ।
- आपको अपने विचार और अच्छे से प्रकट करने की शैली आती है ।
- आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप बहुत सारे लोगों तक अपना ब्लॉग पहुंचा पाए । और Google में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग रैंक करवा पाए ।
- आपको ब्लॉगिंग करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है। कि दुनिया भर में लोग आपको जानते हैं ।
- अगर आप लोगों को अपनी बातों से खुश कर पाए तो आपका नाम अपने आप ही हर जगह फैलने लगता है ।
ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते हैं ? Blogging se paise kaise kamaye ?
ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | पर नीचे में आपको वो तरीके बताने जा रहा हूँ जो बहुत आसान है | जिस तरीके का इस्तेमाल करके लोग खूब पैसा कमा रहे हैं |
1. एडसेंस एड्स लगाकर पैसा कमाएं
अगर आपका ब्लॉग एक अच्छी ऊंचाई पर पहुंच जाए | मतलब की रोज के 100 visitor आने लग जाएं | तब आप एडसेंस एड्स का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा सकते हैं | आपको एडसेंस की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना होगा | और फिर आपको वह एक कोड दिया जाएगा जो आपको अपनी वेबसाइट में लगाना होता है |
और उसके बाद पैसा कामना शुरू कर देंगे अपने ब्लॉग से |
2. Affiliate marketing के द्वारा पैसा कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं | अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी product का review देते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा खूब पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको बस इतना करना होता है की | आपको amazon snapdeal ऐसी किसी वेबसाइट से प्रोडक्ट का लिंक उठा के अपने ब्लॉग पर डालना होता है |
जब लोग आपके लिंक के द्वारा product खरीदेंगे तो आपको उसकी commission मिलेंगी
3. अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचें
हां अपने सही पढ़ा | आप अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की E-books बनाकर बेच सकते हैं | और ये बहुत आसान और अच्छा तरीका होता है | अपने ब्लॉग स पैसे कमाने का |आप अपनी बुक instamojo.com पर डालकर | उसको खरीदने वाली लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर दाल दें |
इससे बहुत कमाई होती है |
4. अन्य तरीके
आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करके , लोगों को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हैं |
और फिर आप youtube से भी पैसा कमा सकते हैं |
आप अपना एंड्राइड एप्प भी बनाकर लोगो से डाउनलोड करवा सकते हैं |
उद्धरण के तौर पर आप हमारा android app जरूर देखें
ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
ब्लॉगिंग से अथाह पैसा कमाया जा सकता है | ये सब आपके ब्लॉग के टॉपिक पर निर्भर करता है | अगर आपका एक टेक्निकल ब्लॉग है | तो उसके माध्यम से बहुत पैसा कमाना संभव है | अगर टेक्निकल ब्लॉग english में लिख सकते हैं तो यकीं मानिये | अगर आपके 1000 visitor भी आने लगे आपके ब्लॉग पर रोज के , तो आप आराम से 1 लाख से ऊपर कमा सकते हैं | एक और बात जो पैसे में अंतर लाती है | वो ये है की आपका ट्रैफिक कहाँ से आ रहा है |
अगर आपके ब्लॉग पर visitor बहार के देशों से आ रहे हैं तो | आपकी कमाई यहाँ के visitors के मुकब्ले 10 – 20 गुना ज्यादा होगी |
एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखते हैं ? How to do Blog writing in hindi
एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा | वह सारी बातें जो आपको जानना जरूरी है | वो सब मैं नीचे आपको बताने जा रहा हूँ | ध्यान से पढियेगा –
1. आप अपना ब्लॉग किसी भी भाषा में लिख सकते हैं | पर एक बात का ध्यान रखियेगा की सारे के सारे पोस्ट एक ही भाषा में हो | तभी आपको ज्यादा फायदा मिलेगा google में ऊपर आने में |
मतलब की एक ही भाषा में ब्लॉगिंग करें |
2. आपको ब्लॉग बनाने के बाद खाली बिलकुल नहीं बैठना होगा | मतलब की ब्लॉग बनाने के बाद आपको लगातार तीन चार दिन बाद पोस्ट डालते रहना होगा |
अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको google में उतनी अहमियत नहीं मिलेगी |
3. अपने ब्लॉग पर आपको एक ही टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालने होंगे | मतलब की अगर आपकी वेबसाइट technology के ऊपर है तो | आप उस पर जानवरों के ऊपर पोस्ट नहीं लिख सकते |
आपको उस पर टेक्नोलॉजी के ऊपर ही ब्लॉगिंग करनी चाहिए |
4. आपको अपने ब्लॉग को अगर रैंक करवाना है गूगल में तो आपको on page seo और off page seo करना सीखना होगा | अगर आप ये नहीं जानते तो आपका पोस्ट कभी गूगल में ऊपर नहीं आएगा | अगर आपको ये सीखना है तो नीचे दी गयी website पर जाएं |
SEO kya hai full info in hindi
5. अपने ब्लॉग में आप लिखने के साथ साथ फोटो और वीडियो का बी इस्तेमाल जरूर करें | ये आपको ब्लॉग को अच्छा लुक देगा | और लोगों को पढ़ने में मजा भी आएगा |
इससे आपकी गूगल में रैंकिंग भी बढ़ती है |
6. Keyword research भी बहुत जरूरी है अगर आप अच्छा खासा पैसा कामना चाहते हैं तो |
Always keep in mind that while doing blog writing in hindi you should consider seo in mind. We will also post that how you should do seo in hindi for blogging.
किन बातों का रखें ध्यान ब्लॉगिंग के दौरान ?
ब्लॉगिंग करना बहुत मेहनत का काम है | आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है | ब्लॉगिंग करते वक़्त |
कुछ बातें में नीचे आपको बताने जा रहा हूँ |
1. कभी भी किसी और का ब्लॉग कॉपी पेस्ट न करें | गूगल बहुत होशियार है और आपकी ये चालाकी बहुत आराम से समझ लेगा | और आपका ब्लॉग कभी लोगों तक नहीं पहुंचेगा |
2. ब्लॉगिंग करने से पहले अपना उद्देश्य समझ लें |
- मतलब की आप क्यों कर रहे हैं ?
- किसके लिए लिख रहे हैं ?
- क्या उसको फायदा होगा जो इसे पढ़ने आएगा ?
अगर सबका जवाब मिल जाय तो ब्लॉगिंग शुरू कर दीजिये |
3. कभी भी अपने Main टॉपिक को न छोड़ें
एक बात सदैव याद रखें की जिस टॉपिक पर आपने वेबसाइट बनाई है | बस उसी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालें |
4. लगातार पोस्ट डालते रहे और हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहे | आप यूट्यूब पर जाकर कुछ भी सीख सकते है | उसका इस्तेमाल करें | और जो सीखना चाहते हैं सब सीख लें | ये आपको हिमत देगा बड़े बड़े ब्लोगेर्स से टकराने की |
और ब्लॉगिंग भी निरंतर सीखते रहने का ही नाम है |
5. किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को कम से कम पांच से छह महीने लगते हैं विकसित होने में | इसलिए धैर्य बलकुल न खोए अगर आप के वेबसाइट पर लोग नहीं आ रहे हैं तो | आपको बस मेहनत जारी रखनी है |
लगातार ब्लॉगिंग करते रेहनी है |
No comments:
Post a Comment