श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी समाज कल्याण समिति मध्यप्रदेश (मालवा सभा) की कार्यकारिणी घोषित
श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी समाज कल्याण समिति मध्यप्रदेश (मालवा सभा) की कार्यकारिणी घोषित
श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी समाज कल्याण समिति मध्यप्रदेश के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री पूनमचंद बरबेटा ने मध्यप्रदेश (मालवा सभा) की अपनी द्विवर्षीय कार्यकारिणी की घोषणा की।
जिसमे मंत्री पद हेतु कमलेश बम बामनिया ,कोषाध्यक्ष प्रदीप पीपाड़ा (कल्याणपुरा) उपाध्यक्ष क्रमशः धर्मेंद्र बिकानेरिया (नीमच) अशोक निमजा (रतलाम) व महेश बम्बोरी (इंदौर) सहमंत्री संजय टेबा (केसुर) व पंकज कोठारी (झाबुआ) चुने गए।वही मालवा सभा में मीडिया प्रभारी के रूप में जयंतीलाल कटारिया (बोरी) तथा अभातेयुप जेटीएन प्रदेश प्रभारी पंकज जे.पटवा (पेटलावद) का मनोनयन किया गया।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष पूनमचंद बरबेटा ने सरंक्षक,परामर्शदाता,व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की भी अपनी टीम में घोषणा की।गौरतलब है कि उक्त सम्पूर्ण कार्यकारिणी टीम में प्रदेश के लगभग हर क्षेत्रो से सदस्यों को जोड़ा गया है व आगामी दिनों में ओर भी नवीन सदस्यों को टीम में लिया जाएगा।विदित है कि तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वे महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ आगामी दिनों में अहिंसा यात्रा के तहत मध्यप्रदेश में प्रवेश करेंगे व लगभग प्रदेश के सम्पूर्ण क्षेत्रो को परसते हुए आगामी चातुर्मास हेतु भीलवाड़ा में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे।मालवा सभा के अध्यक्ष पूनमचंद बरबेटा ने इस अवसर पर मालवा के समस्त श्रावक श्राविकाओं से आचार्य श्री की अहिंसा यात्रा को सफल बनाने हेतु निवेदन किया व सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
Comments
Post a Comment