Featured Post

advertisement

झाबुआ नगर में होगी महान चमत्कारी महा मांगलिक

आचार्य श्री विश्व रत्न सागरजी म.सा. का 10 मार्च को झाबुआ में होगा मंगल प्रवेष, 14 मार्च को आचार्य श्रीजी के मुखारविन्द से होगी महा-मांगलिक



झाबुआ। शहर के अहोभाग्य एवं प्रबल पुण्य योग से युग पुरूष मालवा माटी के नंदन महातपस्वी आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा द्वारा साधित, सर्व विघ्नहारी महामांगलिक आचार्य नवरत्न सागरजी मसा के शिष्य रत्न युवा ह्रदय सम्राट सूरीमंत्र के आराधक आचार्य श्री विश्व रत्न सागरजी मसा के मुखारविन्द से आगामी 14 मार्च, रविवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी के सामने श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर पर आयोजित होगी। इस हेतु आचार्य श्री का मुनि मंडल सहित 10 मार्च, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय दिलीप गेट के समीप श्री महावीर बाग से मंगल प्रवेष कर श्री ऋषभदवेन बावन जिलनाय में स्थिरता प्रदान करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए महामांगलिक आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’ ने बताया कि कोरोनाकाल प्रारंभ होने के बाद गुजरात के पालीताणा महातीर्थ में विराजित आचार्य श्रीजी का 11 माह पश्चात् गुजरात से मप्र की सीमा में प्रवेष करते हुए प्रथम झाबुआ आगमन होगा। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के बाद मप्र मे आचार्य श्रीजी की प्रथम महामांगलिक श्रावण करने का लाभ झाबुआवासियों को प्राप्त होगा।

लीमड़ी (गुजरात) में आचार्य श्रीजी से की भावभरी विनती

मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि आचार्य श्रीजी को झाबुआ पधारकर महामांगलिक प्रदान करने के लिए 7 मार्च, रविवार को श्री संघ का एक प्रतिनिधि मंडल लीमड़ी (गुजरात) पहुंचा। जिसमे श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी, भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी एवं महामांगलिक आयोजन समिति के महामंत्री राजेन्द्र जैन शुभम के नेतृत्व में आचार्य श्री के दर्शन वंदन किए। साथ ही आचार्य भगवंत सेे झाबुआ शहर पधारकर झाबुआवासियो को महामांगलिक प्रदान करने की भावभरी विनती की। आचार्य श्री ने प्रतिनिधि मंडल की विनती स्वीकार करते हुए 10 मार्च, बुधवार को झाबुआ मंगल प्रवेष एवं 14 मार्च महामालिक करने की स्वीकृति प्रदान की।

महामांगलिक के यह रहेंगे लाभार्थी

महामांगलिक आयोजन समिति के सह-सचिव राजेन्द्र आर भंडारी ने बताया कि महा मांगलिक के मुख्य लाभार्थी बनने का लाभ स्व. हुक्मीचंद अषोककुमार गादिया की स्मृति में श्रीमती सूरजबाई अरविन्द एवं अनिल गादिया निवासी कालीदेवी ने लिया है। वहीं सुरेन्द्रकुमार पृथ्वीराज भंडारी पेटलावद, सुनिलकुमार झालोका रायपुरिया, संदीप जैन ‘राजरतन’ झाबुआ एवं जिनांष, शार्दुल, निखिल भंडारी विषिष्ट लाभार्थी होंगे। साथ ही श्रीमती बीना बाबुलाल कोठारी, विनोदकुमार तरूणकुमार बाबेल, संजयकुमार नगीनलाल कांठी, राजेन्द्र घेवरमल जैन ‘शुभम’, सुनिलकुमार ऋषभचन्द्र संघवी, आनंदकुमार अर्पितकुमार चैधरी, एवं एक नवरत्न गुरू भक्त महामांगलिक के सहयोगी लाभार्थी रहेंगे।

आयोजन समिति का किया गठन

मालवा जैन महासंघ के नगर अध्यक्ष महेष संघवी ने बताया कि नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री राजेष जैन ‘‘उज्जैन’’ की सहमति एवं स्वीकृति से महामांगलिक आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’, स्वागता अध्यक्ष संजय कांठी, उपाध्यक्ष सुनिल संघवी, सचिव राजेन्द्र जैन ‘षुभम’, सह-सचिव राजेन्द्र आर भंडारी एवं कोषाध्यक्ष अर्पित चैधरी को मनोनीत किया गया है। संपूर्ण आयोजन के सूत्रधार यषवंत भंडारी रहेंगे।



Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT