2021 में BEST Paisa Kamane Wala App – रोज ₹500 तक Earn करें
लेकिन कितनी अफ़सोस की बात है,
केवल 0.5% लोगों को Paisa Kamane Wala App की जानकारी हैं | बचे हुए 99.5% लोग नहीं जानते की वे अपने Smartphone से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं |
यहाँ पर एक समस्या है,
मेरा यकीन मानिये, केवल 20 प्रतिशत Paisa Kamane Wala App ही भरोसेमंद (Trusted) होते हैं | जो आपको सच में Real Money देते हैं
मैं आपको केवल 100% Trusted Apps के बारे में बताने वाला हूँ | इनसे आप प्रतिदिन 100 से 1200 रुपये तक कमा पाएंगे |
मज़े की बात,
सारे APPS सीधे आपके UPI, Bank Account और Paytm Wallet के अंदर Payment करते हैं |
क्या आप उत्सुक हैं?
तो देर किस बात की | आइए इन पैसे कमाने वाले Mobile Apps की एक झलक देखते हैं |
APP का NAME | PAYMENT करने का METHOD |
---|---|
Swagbucks Answer | Bank Account और Gift Cards |
Meesho App | Bank Transfer |
Roz Dhan | Paytm Wallet |
MPL Gaming App | UPI, Paytm Wallet और Bank Transfer |
TaskBucks | Paytm Wallet |
Google Task Mate | Bank Transfer |
Paytm | Bank Transfer और Paytm Wallet |
Current Rewards | Gift Cards और PayPal Cash |
Gamezop Pro | Paytm Wallet |
appKarma | PayPal Cash और Gift Cards |
Qureka | Paytm Wallet Balance |
EarnKaro | Bank Withdrawal |
Paytm, UPI और Bank Transfer | |
Clubhouse | Bank Transfer |
Fiverr | Bank Transfer |
यह तो एक छोटा सा PROMO था |
चलिए अब इन Application की खास Features तथा Income Limit के साथ इनपर पैसे Earn करने के तरीके को Details में समझते हैं |
लेकिन प्रस्तावना है आपको पहले दो सबसे महत्वपूर्ण (Important) चीजों को समझना होगा |
इन Points को नजरअंदाज न करें |
क्योंकि नीचे दिए गए 2 Parameters आपको सही App को चुनने में काफी Helpful साबित होगा |
ध्यान रखें: मैं आपका दोस्त हूँ |
आप गुमराह न हों, इसीलिए मैंने दोनों Parameters को प्रत्येक App के नीचे दे रखा है |
आइए Points को समझते है |
1. Trust Score
हो सकता है आपको पैसों की ज़रुरत हो या आप Part Time कमाना चाहते हैं | मैं आपको किसी भी मामले में भटकाना नहीं चाहता |
इस Rating वाले Metric को मैंने आपके फायदे लिए बनाया है | इससे आपको App की Popularity और Trust का पता लग जायेगा |
अधिकतम 10 Points वाले इस TRUST Score को समझिये;
- 9 से ऊपर – अपने पूरे परिवार का खर्च उठा सकते हैं |
- 7 से ऊपर – आराम से Pocket खर्च निकल जायेगा |
- 5 से ऊपर – मेहनत के अनुसार कम पैसा देता है |
ज्यादा Trust Score का मतलब आप उस Paise कमाने वाला App पर पूरा विश्वास/भरोसा करने के साथ अधिक कमाई (Maximum Earning) सकते हैं
इसे आप Star Rating भी बोल सकते हैं |
2. Earning Potential
हर तरीके से मैंने इन कमाने वाले Apps की जाँच एवं पड़ताल कर लिया है | मुझे सबके Business Model के बारे में अच्छे पता लग चुका है |
Earning Potential का मतलब;
अपना सारा दिन (24-घंटे) लगाकर किसी एक Money Making App से आप अधिकतम (Maximum) कितना Earn कर सकते हैं |
ATTENTION:
जो APP कम Time में सबसे अधिक Money और Real Cash देते हैं वही आपके लिए Best माने जायेंगे |
APPS का Use करने के लिए ज़रूरत की चीजें
इन बेहतरीन Mobile Apps से घर बैठे Online पैसे कमाने के लिए आपको इन चीजों (Resources) की ज़रूरत पड़ेगी |
घबराइए मत,
आज के समय ये चीजें लगभग सभी के पास मौजूद है;
- एक Android Smartphone जिसमे कम-से-कम 2GB RAM और Android का Version 5.0+ होना चाहिए
- Internet Plan
- PayPal Account, UPI ID, Bank Account अथवा Paytm Wallet
PLEASE NOTE:
बेहतर होगा की आप एक PayPal Account बना लें | भारत (India) में निर्मित अधिकांश पैसे वाले App आपके Paytm Wallet और UPI Account में Money Transfer करते हैं |
आइये अब फटाफट Real Cash देने वाले Mobile Apps की तरफ बढ़ते हैं |
25 Best Paisa Kamane Wala Apps in 2021 – Trusted Apps
आपको खुश कर देने वाली बात,
इस TOP LIST में कुछ App ऐसे हैं जिनसे आपके पूरे परिवार का खर्च (Expenses) भी चल सकता है | मेरा मतलब आप हर दिन अच्छा-ख़ासा पैसा कमा सकते हैं |
एक और खास बात,
पैसे और रुपये (Rupees) जितने के अलावा आप इनसे Dollar भी कमा सकते हैं |
आइये अब Detail में जानते हैं – Paisa Kamane Wala App
1. Swagbucks Answer
Survey और Game खेलकर Money कमाने के लिए BEST है |
यह Mobile और Computer दोनों में करता है | इसको 2008 में Launch किया गया था | इस वजह से यह एक पुराना और Trusted App माना जाता है |
अभी तक Swagbucks अपने App Users को 50 करोड़ रुपये (6.5 Million Dollar) से अधिक Payment कर चुका है |
यह Mobile App आपको Reward के रूप में Cashback देती है | जिसे आप Paypal Money और Gift Cards में बदल सकते है |
आप इन Gift Cards का इस्तेमाल Online Shopping के लिए कर सकते हैं |
इसके ख़ास Features
- आप Unlimited SB Points जीत सकते हैं |
- 800 Points मिलने पर उसे Redeem कर सकते हैं |
- इससे आप Dollar भी कमा सकते हैं |
- आप Flipkart, Amazon के लिए Gift Card ले सकते हैं |
- SB Points को आप PayPal Cash में बदल सकते हैं |
- इसका इस्तेमाल 13-साल उम्र से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कर सकता है |
Swagbucks पर Money कमाने के तरीके
- Surveys का Answer करके
- Video देखकर
- Games खेलकर
- Online खरीदारी करके
- Yahoo पर Search करके
Swagbucks का इस्तेमाल कैसे करें
- सबसे पहले इसे Download करें |
- SwagBucks पर नया Account बनायें |
- Games, Survey और Video देखकर SB Points हासिल करें
- कमाए हुए SB Points से PayPal Cash और Gift Cards पायें
Trust Score: 8/10
2. Meesho App
गृहस्थ महिलाओं के लिए Work From Home अथवा Part Time कमाई के लिए Meesho सबसे बेहतर है |
Downloads | 50 Million+ |
Star Ratings | 4.3+ Ratings |
Reviews | 350K+ |
Official Developer | Meesho |
Requirements | Android 4.0+ |
Daily Income Limit | 300-800 Rupees |
आप Meesho को Zero Investement वाला एक भरोसेमंद Reselling Business App कह सकते हैं | इसे December 2015 को Launch किया गया था |
Meesho पर आज 1 करोड़ से अधिक Resellers जुड़ चुके हैं | जिनमे अधिकांश घर बैठे प्रतिमाह 25000 रुपये से अघिक कमा रही हैं |
इसका Business करने का तरीका Drop Shipping की तरह है | लाखों की तादाद में Meesho पर हर प्रकार के Products मौजूद है | बस आपको किस Product को Select करके उसे Promote करना होता है |
यहाँ पर आपका Role एक विक्रेता के रूप में होता है | आप अपने Profit का ध्यान रखते हुए Product की Price खुद तय करते हैं | फिर आप उसे अपने Customers को Resell कर देते हैं |
क्या आपको ये सब समझ नहीं आ रहा है?
एक खुशख़बरी है, आप Meesho के YouTube Channel पर जाकर सिर्फ एक दिन में सारी चीजें Step by Step सीख सकते हैं |
मेरी एक सलाह है,
अपने Customer Base और Earning को बढ़ाने के लिए आप Telegram Channel, WhatsApp Group और Facebook Page भी बना सकते हैं | यहाँ आप नए Deals को Promote करके Order ले सकते हैं |
इसके खास Features
- इसपर List किये गए सारे Products की Quality बेहतरीन होती है |
- Products पसंद नहीं आने पर आसानी से वापस (Return) कर सकते हैं |
- Profit Margin आप खुद Decide कर सकते हैं |
- Cash On Delivery की सुविधा मौजूद है |
- आपका Profit Margin सीधे आपके Bank में भेज दिया जाता है |
- यहाँ बिना कुछ पूछे 100% Refund Policy है |
- आपको बस Order लेनी है | Delivery का खर्च Meesho खुद उठाता है |
- Meesho अपने YouTube Channel पर Training भी देता है |
Meesho पर रुपये Earn करने के तरीके
- FB अथवा Instagram Page पर Products का Promotion करके
- WhatsApp Group में Sell करके
- Telegram Channel बनाकर Resell करें
- अपने रिश्तेदारों को भी Resell कर सकते हैं
Meesho App का Use कैसे करें
- सबसे पहले यहाँ एक नया Account बनायें |
- Products को Friends, Social Media और Groups में Share करें |
- अपना Profit Margin तय करें |
- Customer का Address लिखकर Order Book करें |
- अपना Profit अपने Bank Account में पायें |
Trust Score: 9/10
3. Roz Dhan
प्रतिदिन Paytm Cash कमाने के लिए बेहतरीन माना जाता है |
Downloads | 10 Million+ |
Star Ratings | 4+ Ratings |
Reviews | 190K+ |
Official Developer | Roz Dhan Official |
Requirements | Android 5.0+ |
Daily Income Limit | 20-70 Indian Rupees |
Rozdhan से आप हर दिन हलके-फुल्के Paytm Money आसानी से कमा सकते हैं | इसका मतलब आपको Bank खाते की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है |
यहाँ पर Daily Income करने के बहुत से आसान तरीके हैं |
सबसे बड़ी बात,
यह काफी Famous पैसा कमाने वाला App है | यहाँ तक की RozDhan को 9-साल का एक छोटा बच्चा भी आसानी से चला सकता है |
इसके खास Features
- Maximum Task पूरा करने का कोई Limitation नहीं है |
- इसे Join करने पर तुरंत 50 रुपये का Bonus मिलता है |
- इसे Refer करने पर Referral Cash मिलते हैं |
- इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है |
RozDhan पर Paytm Cash कमाने के तरीके
- News पढ़कर
- Games खेलकर
- Friends को Refer करके
- Task Complete करने पर
RozDhan का इस्तेमाल कैसे करें
- सबसे पहले यहाँ Sign Up करिए
- दिए गए Features और Tasks को पूरा करिये
- जीते हुए Money को Paytm Wallet में Withdraw करिए
Trust Score: 6/10
4. MPL Gaming App
नए-नए Games खेलकर Paise कमाने के लिए सबसे बढ़िया जगह |
Downloads | 50 Million+ |
Star Ratings | 3.5+ Ratings |
Reviews | 25K+ |
Official Developer | Galactus Funware Technology Private Limited |
Requirements | Android 5.1+ |
Age Criteria | 17+ |
Income Limit | Based on Luck |
MPL (Mobile Premier League) भारत का सबसे बड़ा Gaming Platform है | यहाँ से आप हजार दो हज़ार नहीं बल्कि लाखों रुपये हर दिन जीत सकते हैं |
यहाँ आपको अलग-अलग प्रकार के 60+ Games मिलेंगे | अपने मन-पसंद Game को खेलकर आप सालों भर पैसे जीत सकते है |
लेकिन एक ज़रूरी बात,
GAMES में भाग लेन के लिए Entry Fees के रूप में आपको कुछ पैसे Pay करने पड़ेंगे | कुछ Games को मुफ्त में Join कर सकते हैं |
सबसे बड़ी बात,
MPL का विज्ञापन खुद Virat Kohli करते हैं | आप MPL पर पूरा विश्वास कर सकते हैं | यहाँ तक की जीते हुए Real Cash को आप Paytm Wallet, Amazon Pay, UPI अथवा Bank Account में मंगवा सकते हैं |
DISCLAIMER:
मेरे सलाहकार और GOOGLE किसी भी हाल में इस तरह के Fantasy Games को खेलने की सलाह नहीं देते हैं | क्योंकि यह लोक-लुभावने की श्रेणी में आता है | इसे आप अपने Risk और ज़िम्मेदारी पर खेलिए |
इसके खास Features
- जितना मर्जी उतने Games में भाग ले सकते हैं
- भाग्य और अनुभव के अनुसार Unlimited पैसे कमा सकते हैं |
- Customer Support मौजूद है
MPL पर Real Money जितने के तरीके
- Fantasy Games खेलकर
- दूसरों को Referral Link भेजकर
- प्रतिदिन के Span खेल से
MPL का प्रयोग कैसे करें
- इसे Download करें
- Paytm में Link किया हुआ Phone Number से Sign Up करिए
- Games खेलें और रुपये जीतें
Trust Score: 7/10
ALTERNATIVE: Paytm की तरफ से आने वाला Paytm First Games भी बिलकुल MPL के जैसा ही है | आप यहाँ पर भी ढेरों Games खेलकर Earning कर सकते हैं |
5. TaskBucks
Daily Paytm Cash और Free Recharge के लिए Best तरीका
Downloads | 10 Million+ |
Star Ratings | 4+ Ratings |
Reviews | 950K+ |
Official Developer | TaskBucks |
Requirements | Android 5.0+ |
Daily Income Limit | 50-150 Indian Rupees |
TaskBucks में आपको हर दिन अलग-अलग प्रकार के Tasks दिए जाते हैं | जिन्हें पूरा करके आप मज़े-मज़े में महीने के 2500 से 4000 रुपये Reward Money कमा सकते हैं | जिसे आप आसानी से अपने Paytm Account में डाल सकते हैं |
सबसे खास बात,
Taskbuck को Times Internet ने बनाया है | यह भारत की सबसे बड़ी Digital Products की कम्पनी है | तो भरोसे के मामले आपको सोचना नहीं पड़ेगा |
इसके खास Features
- यहाँ से आप Mobile Recharge और Bill Pay कर सकते हैं
- आप हर दिन 10,000* तक जीत सकते हैं
- दूसरों को Invite करके Earn कर सकते हैं
TaskBucks पर Paytm Money कमाने के Methods
- हर सप्ताह Login Bonus मिलता है
- Referral System
- Games खेलकर
- Quiz में भाग लेकर
- प्रतिदिन Treasure Box को खोलकर
- अपने Smartphone में Apps को Install करके
TaskBucks का इस्तेमाल कैसे करें
- Play Store से इसे Install करें
- अपने Mobile Number से Sign Up करें
- दिए गए Tasks को पूरा करके Coins जीतें
- Coins को Paytm Cash में बदलें
Trust Score: 7/10
6. Pocket Money
हर दिन के छोटे-मोटे Pocket Expenses निकालने के लिए सही है |
Downloads | 10 Million+ |
Star Ratings | 4.1+ Ratings |
Reviews | 310K+ |
Official Developer | Adways VC India Pvt. Ltd. |
Requirements | Android 5.0+ |
Daily Income Limit | 50-160 Rupees |
इसका नाम ही Pocket Money है | इससे आप आसानी से अपने Daily के Pocket खर्च निकाल पायेंगे | इसके OWNERS का दावा है की आप प्रतिमाह 7000 रुपये तक Earn कर सकते हैं |
Pocket Money आपको Real Cash न देकर Cashback और Wallet Cash देता है | जिससे आप Mobile Recharge कर पायेंगे अथवा Paytm में भी Transfer कर सकते हैं |
इसके खास Features
- Wallet का प्रयोग कर Mobile Recharge करा सकते हैं |
- असीमित Paytm Cash पा सकते हैं
- इसके अन्दर Amazon पर Shopping करके Cashback कमा सकते हैं
- यहाँ सैकड़ो आसान Tasks मौजूद हैं
Pocket Money पर Wallet Cash जितने के तरीके
- Refer करके Daily 160 Rupees तक जीत सकते हैं
- Survey को Fill करके
- दिखाए गए Apps को Download कर सकते हैं
- Game खेलकर
- छोटे-मोटे Tasks को पूरा करके
- Daily Bonus पाकर
Pocket Money का इस्तेमाल कैसे करें
- Pocket Money को अपने Phone में डालें
- Mobile Number डालकर इसे Verify करें
- नियमित रूप से इसका Use करें और Paytm Money कमायें
Trust Score: 7/10
7. Google Task Mate
Downloads | 500K+ |
Official Developer | Google LLC |
Daily Income Limit | 2-5 Dollars |
Payment Method | Direct Bank Transfer |
अभी एक बात बोलूँगा, और आपको मज़ा आ जायेगा |
आज से आप खेत-खलिहान, पार्क और इधर-उधर घूम कर पैसे नहीं बल्कि Dollar कमाने वाले हैं | यह चमत्कार Task Mate में होने वाला है | जिसे खुद Google ने बनाया है
यह एक Dollar कमाने वाला 100% Trusted App है | जिसमे आप अलग-अलग प्रकार के आसान Tasks को चुटकी में Complete करके अपने अच्छा-खासा Amount इकट्ठा कर सकते हैं |
ALERT:
Google Task Mate फ़िलहाल Beta Stage में हैं | अभी इसका इस्तेमाल केवल Invited लोग कर सकते हैं |
लेकिन घबराइये नहीं,
बहुत जल्द Google इसे सबके लिए Available कर देगा |
इसके खास Features
- इसका Use कोई भी कर सकता है
- कामये हुए Dollar को Bank में आसानी से Transfer कर सकते हैं
- 10$ पूरा होने पर आप Cash Out कर सकते हैं
Task Mate पर Dollar कमाने के तरीके
- Sitting Tasks – घर में बैठकर कर सकते हैं जैसे की Surveys और Translation इत्यादि |
- Filed Task – बाहर जाकर जैसे की Shops अथवा किसी खास जगह की Photos खींचकर |
Task Mate का इस्तेमाल कैसे करें
- इस Play Store से Install करें
- अपने Google Account से इसे Connect करिए
- Assign किये गए Sitting अथवा Field Tasks को पूरा करिए
- Earn किये Dollar को Cash Out करिए |
Trust Score: 7/10
8. True Balance
हर दिन अधिकतम Cashback कमाने वाला App
Downloads | 10 Million+ |
Star Ratings | 3.5+ Ratings |
Reviews | 550K+ |
Official Developer | Balance Hero |
Requirements | Android 5.0+ |
Daily Income Limit | 20-60 Indian Rupees |
TRUE Balance एक ऐसा पैसा कमाने वाला App है जहाँ आप Cashback जितने के साथ 5,000 से 50,000 तक Personal Loan ले सकते हैं |
इसके अलावा आप यहाँ से Online Shopping, Mobile Recharge और Train Ticket Booking के साथ Insurance भी करा सकते हैं |
इन कामों के बदले में आपको Cashback दिए जाते हैं | आप इससे अधिकतम 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं | जीते हुए रुपयों का इस्तेमाल आप Recharge और Paytm Transfer कर सकते हैं |
इसके खास Features
- यहाँ से आप Paperless Loan पास करवा सकते हैं
- हर प्रकार के Insurance करा सकते हैं
- Ticket Booking और PNR Check कर सकते हैं
- Mobile Recharge और Bill Pay करके ढेर सारे Cashback ले सकते हैं
- Product को Resell करके Profit कमा सकते हैं
True Balance पर Cashback Earn करने के Methods
- दूसरों को Referral Link भेजकर
- Prepaid एवं Postpaid Recharge करके
- Ecommerce Shopping करके
- Reseller बनकर
True Balance का इस्तेमाल कैसे करें
- इसके अपने Smartphone में Install करें
- अपने Mobile Number को Verify करें
- दिए गए सुविधा का Use करें
- Daily Cashback कमायें
Trust Score: 6/10
NEXT STEP: अधिकतम रुपये कमाने के लिए Full KYC करा लें | ऐसा करने से आपको 2-गुना ज्यादा Amount मिलने लगेगा |
9. Paytm
अलग-अलग तरीके से Money कमाने वाला भरोसेमंद Android Application
Downloads | 100 Million+ |
Star Ratings | 4.4+ Ratings |
Reviews | 8100K+ |
Official Developer | One97 Communications Ltd. |
Requirements | Android 5.0+ |
Daily Income Limit | 150-450 Rupees |
Paytm को कौन नहीं जानता | यह पिछले 11 वर्षों से अपने Users को Cashback जितने का मौका देता आ रहा है | जी हाँ Paytm को पहली बार Vijay Shekhar Sharma के द्वारा 2010 में Launch किया गया था |
शायद आप नहीं जानते Patym में आप Mobile Recharge एवं Bill Pay के अलावा कई तरीकों से Daily ढेर सारे रुपये Earn कर सकते हैं |
इसके ज़बरदस्त Features
- Online खरीदारी कर सकते हैं
- हर प्रकार के Recharge और Bill का Payment कर सकते हैं
- UPI Account को Link कर सकते हैं
- किसी भी Bank खाते में Money Transfer कर सकते हैं
- भारी मात्रा में Cashback जीत सकते हैं
- Zero Balance वाला Saving Account खोल सकते हैं
Paytm से पैसे कैसे कमायें
- Free Cashback पाकर
- Games खेलकर
- Promo अथवा Coupon Code से
- दोस्तों को Refer करके
- Paytm Seller बनकर
- Paytm के Affiliate Program से
Paytm का इस्तेमाल कैसे करें
- इसे Download करके एक नया Paytm Account बनायें
- इसके बाद KYC करा लें (Optional)
- Paytm के Services एवं Offers का लाभ उठायें
- हर दिन Cashback जीतें
Trust Score: 9/10
10. Dhani App
LOAN लेने के साथ Real Cash जितने के लिए बढ़िया है |
Downloads | 50 Million+ |
Star Ratings | 3.4+ Ratings |
Reviews | 650K+ |
Official Developer | dhani Services Limited |
Requirements | Android 6.0+ |
Daily Income | 20-90 Rupees |
Dhani को IndiaBulls ने केवल Loan देने के लिए बनाया था | लेकिन अब आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं | Dhani का प्रचार खुद भारतीय पूर्व कप्तान MS Dhoni करते हैं |
Dhani आपको Instant Loan देने के वाला अलग-अलग तरीकों से Real Cash जितने का मौका देता है | जिसे आप Withdraw भी कर सकते हैं |
इसके खास Features
- यहाँ आप Trading कर सकते हैं |
- 0% ब्याज पर 100,000 रुपये तक का Instant Loan ले सकते हैं |
- Dhani Wallet भी मिलता है
- यहाँ से आप Rupay Debit Card भी ले सकते हैं
- हर तरह के Phone Recharge और Bill Payment कर सकते हैं
- Health Insurance कराने की सुविधा मौजूद है |
- यह एक भरोसेमंद Paise कमाने वाला App है
- तत्काल Online Doctors से परामर्श ले सकते हैं |
Dhani पर Cash जितने के तरीके
- Dhani Games खेलकर
- Dhani Dost बनाकर
- Stocks में Invest करके
Dhani का इस्तेमाल कैसे करें
- इसपर एक नया खाता बनाएं
- अपने Bank से Linked Mobile Number को Verify करें
- Dhani का इस्तेमाल करें और Money जीतें
Trust Score: 6/10
11. Dream11
Fantasy Sports खेलकर रुपये जितने का सबसे बड़ा Platform
Downloads | 90 Million+ |
Star Ratings | 4.4+ Ratings |
Reviews | 79K+ |
Official Developer | Dream Sports |
Requirements | Android 5.0+ |
Age Criteria | 17+ years old |
Income Limit | Based on Luck |
DREAM11 एक काफी पुरानी Fantasy Sports Platform है | जिसे 2008 में Harsh Jain और Bhavit Sheth के द्वारा Launch किया गया था | आज यह एक लोकप्रिय Platform बन चुका है |
चौंका देने वाली बात,
काफी लोगों इसके Mega Contest में भाग लेकर केवल एक दिन में 10 लाख रुपये से अधिक जीत चुके हैं |
Dream11 पर कोई भी व्यक्ति Entry Fees देकर Contest और Cricket, Football जैसे Sports Games में भाग ले सकता | अपने अनुभव और Luck के दम पर एक दिन में लखपति बन सकते हैं |
Sports Games में भाग लेने का शुल्क 30 से 60 रुपये तक हो सकती है |
DISCLAIMER:
मैं और मेरी Team का कोई भी सदस्य इस तरह के Fantacy Games खेलकर Money जितने की सलाह नहीं देते हैं | यह लोक-लुभावने जैसी चीज़ है, इसकी लत लग सकती है |
इसके खास Features
- कोई भी व्यक्ति Contest में भाग एवं अपनी Team बना सकता है |
- यहाँ Money कमाने की कोई Limit नहीं है
- Dream11 पर हर तरह के Games उपलब्ध हैं
- यहाँ Add किया गया Money बिलकुल Safe होता है |
Dream11 पर Money जितने के तरीके
- दूसरों को Invite करके
- मज़ेदार Sports Games खेलकर Prize जीत सकते हैं
- Contest में भाग लेकर
-
Dream11 का इस्तेमाल कैसे करें
- Dream11 को इसके Official Website से Download करें
- अपने Mobile अथवा Email से यहाँ एक Account बना लें
- Team बनायें और Contest में भाग लेकर Prize जीतें
- Money को सीधे अपने Bank में भेजकर Withdraw करें
Trust Score: 8/10
12. Current Rewards
बिलकुल आसान Tasks करके Dollar कमाने वाला App
Downloads 10 million+ Star Ratings 4.5+ Ratings Reviews 900K+ Official Developer Current Media LLC Requirements Android 5.0+ Daily Income Limit 1-4 Dollars क्या आपने किसी को गाना सुनकर Dollar कमाते हुए देखा है?
अब देखियेगा |
Current Rewards से आप Music सुनकर और Game खेलकर हर साल 600 Dollar कमा सकते हैं | ऐसा खुद इसके Developers बोल रहे हैं |
कमाए हुए Dollars से आप Gift Cards लेकर Offline और Online ख़रीदारी कर सकते हैं | या फिर PayPal के ज़रिये अपने Bank में भेज सकते हैं |
इसके खास Features
- इसमें जितना मर्ज़ी उतना Music सुन सकते हैं
- Games Play कर सकते हैं
- 1 लाख से ज्यादा Radio Stations सुन सकते हैं
- Online Shops के लिए Discount, Offers और Deals की जानकारी मिलेगी
Current Rewards पर Dollar कमाने के तरीके
- Music सुनकर
- Referral Link भेजकर
- Games Play करके
- Lock और Charge Screen पर Wallpapers लगाकर
- Giveaway में Participate करके
Current Rewards का Use कैसे करें
- इसे Play Store से Install करिए
- Mobile और Email के प्रयोग से इसपर एक खाता खोलें
- मस्ती से Music सुनिए और हर रोज Dollar कमाते रहिये
Trust Score: 7/10
13. Big Time Cash
इससे हजारों लोग 1000 Dollar से ज्यादा कमा चुके हैं |
Downloads 10 Million+ Star Ratings 4.2+ Ratings Reviews 380K+ Official Developer WINR Games Inc Requirements Android 5.0+ Income Limit Based on Luck मेरे इस List में यह दूसरा बेहतरीन Dollar कमाने वाला App है | इसे WINR Games Inc ने बनाया है | यहाँ 10 से अधिक Countries के लोग रोमांचक Games खेलकर हजारों Dollars कमा रहे हैं |
Games के अलावा FREE Lucky Draw में भाग ले सकते हैं | जीते हुए Dollars को PayPal के माध्यम से अपने Bank में डाल सकते हैं |
इसके खास Features
- Dollars को PayPal में भेज सकते हैं
- समय-समय पर Prize Draw चलाये जाते हैं
- काफी अच्छे-अच्छे Games मौजूद हैं
- यह Android और iOS दोनों के लिए मौजूद है
WINR Games पर Dollars जितने के तरीके
- Lucky Prize Draw में भाग लेकर
- Games को Play करके
WINR Games का इस्तेमाल कैसे करें
- इसपर एक खाता बना ले
- मनपसंद के Games को खेलकर Points Earn करिए
- Contest और Prize Draw में भाग लेकर PayPal Cash जीतिए
Trust Score: 7/10
14. Gamezop Pro
इसका कहना है, अच्छे Games खेलो, ढेर सारे पैसे जीतो
Downloads 20 Million+ Offered By Gamezop Requirements Android 4.0+ Daily Income 25-150 Rupees यहाँ 250 से ज्यादा High-Quality मनोरंजन वाले HTML5 Games बिलकुल FREE में मौजूद हैं | हालाँकि यह Mobile Browser पर आधारित एक Web App है |
इसे आप पैसे कमाने वाली Website कह सकते हैं |
GameZop को आप Android Smartphones और iPhone दोनों में चला सकते हैं | यहाँ हर दिन 1-Million+ लोग Games खेलकर पैसे Earn करते हैं |
आप भी अपने खाली Time में इसका इस्तेमाल करके Pocket Money जीत सकते हैं | जीते हुए Cash को Paytm में भेज सकते हैं |
इसके खास Features
- 18 साल या इससे अधिक आयु का कोई Person इसमें Account बना सकता है
- यहाँ एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों Games Available हैं |
- इसका Minimum Payout एक रूपया है |
GamesZop पर Money कमाने के Methods
- Online Games खेलकर
- Referral Earning से
GamesZop का Use कैसे करें
- मोबाइल में इसके Website को खोलिए
- Paytm खाते में Link किये Phone Number से Signup करिए
- Gamesका लुत्फ़ उठाकर Daily Earn करें
Trust Score: 8/10
15. Cashboss
साधारण और आसान Task को Complete करके इस Application से पैसे कमायें
Downloads 1 Million+ Star Ratings 4+ Ratings Reviews 50K+ Official Developer CouponDunia Requirements Android 4.1+ Daily Income Limit 50-150 Indian Rupees Times Internet की एक प्रोडक्ट CouponDunia की Team ने Cashboss को बनाया है | यह एक बिलकुल ही साधारण Paise कमाने वाला Mobile Application है |
भरोसे वाली बात,
Cashboss को Use करने वाले लोग इसके Launch से लेकर अभी तक 17.5 करोड़ रुपये (2 Million Dollars) से अधिक Earn कर चुके हैं |
आप भी यहाँ से Simple Tasks पूरा करके Little Amount कमा सकते हैं | जिन्हें आप अपने Paytm Wallet में आसानी से Transfer कर सकते हैं |
इसके खास Features
- सभी Networks के Mobile Recharge करने की सुविधा है
- Tasks बहुत ही Simple दिए जाते हैं
- Paytm Withdrawal ले सकते हैं
Cashboss पर Paytm Cash लेने के तरीके
- Referral Program से Sign Up Bonus कमा सकते हैं
- Android Applications को अपने Mobile में install करके
- Daily Spin सुविधा का Use करके
Cashboss का इस्तेमाल कैसे करें
- इसे अपने Android Phone में डालें
- उस Number से खाता बनाइये, जिसको आपने Paytm से जोड़ रखा है
- दिए गए Tasks और Features का इस्तेमाल करके Daily Cash कमायें
Trust Score: 7/10
16. Google Pay (Tez)
DAILY तेज-तेज खेलकर Cash कमाने वाला App
Downloads 100 Million+ Star Ratings 4.1+ Ratings Reviews 5800K+ Official Developer Google LLC Requirements Android 5.0+ Daily Income 200-600 Rupees मेरी तरह Google Pay लगभग सभी का Favorite और Trusted Payment करने वाला Application है | क्योंकि हर Payment के बदले में हमे Assured Cashback दिया जाता है |
सबसे मस्त चीज़,
इसका Cashback सीधे हमारे Bank खाते में मिलता है | जिसको अप 100% Real Money कह सकते है | जिसे हम कभी भी निकाल सकते हैं
मेरे दोस्त ने 500 रुपये Transfer करके 354 Rupees का Cashback जीता था | दूसरी तरफ मेरे Hostel के Room पार्टनर ने 10000 रुपये की अदला-बदली करके 876 Rupees जीता है |
मैं हैरान था, क्योंकि ये सब मेरे सामने हुआ था |
REMEMBER:
इसका USE करने के लिए आपके पास एक Bank खाता और ATM Card होना चाहिए |इसके खास Features
- Cashback को सीधे बैंक खाते में Deposit किया जाता है
- सभी Operators के Mobile Recharge की सुविधा है
- DTH, Electricity, Water, Gas, Postpaid Bill की भुगतान कर सकते हैं
- UPI Account बना सकते हैं
- अपने Bank Balance को Check कर सकते हैं
- Flight, Train और Bus Tickets की Booking कर सकते हैं
- यह Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है
Google Pay पर Cashback जितने के तरीके
- Money Transfer करके
- दिखाए गए Offer एवं Deals पर Shopping करके
- Mobile रिचार्ज अथवा Bill जमा करके
- दूसरों को Refer/Invite करके 200 Rupees तक Guaranteed Cash कमा सकते हैं |
Google Pay का प्रयोग कैसे करें
- इसे अपने फ़ोन में डालें
- Bank में Register किया गया Mobile Number से इसमें खाता बनाये
- इसके एक UPI Account जोड़ें
- Mobile Recharge, Bill Pay, Money Transfer करें
- अच्छे-खासे Cashback Amount जीतें
Trust Score: 8/10
ALTERNATIVE: शायद आप PhonePe को जानते होंगे | इससे भी आप भारी मात्रा में Cashback और Referral Bonus कमा सकते हैं |
17. WowApp
प्रत्येक Activity से घर बैठकर Money कमाने वाला Android Application
Downloads 5 Million+ Star Ratings 3.7+ Ratings Reviews 15K+ Official Developer YouWowMe Limited Requirements Android 5.1+ Daily Income 40-90 Indian Rupees आपने किसी को Phone Calls के दौरान Money Earn करते हुए देखा है?
यह चीज़ WowApp में देखें को मिलेगा |
जी हाँ आप Paid International Call, Shopping, Surveys इत्यादि जैसे Tasks पूरा करके अपने Android Smartphone से काम-चलाऊ Rewards कमा सकते हैं |
Earn किये Rewards को Transfer और Donate कर सकते हैं |
इसके खास Features
- यह बिलकुल मुफ्त है
- जीते हुए Money को आप Cash out अथवा Charity में Donate कर सकते हैं
- Rewards जितने का कोई Limitations नहीं है
- यहाँ पर Latest News भी पढ़ सकते हैं |
WowApp पर Earn करने के सारे Methods
- पसंदीदा Games Play करके
- Online Shopping करके
- Survey को Fill करके
- International Calls पर बात करके
- नए लोगों को Invite अथवा Refer करने पर
WowApp का Use कैसे करें
- इसे Install करें
- एक नया Account बनायें
- हर दिन के Activities को पूरा करें
- Rewards को Withdraw अथवा Donate करें
Trust Score: 7/10
यहाँ 100% Cashback देने का दावा किया जाता है |
Downloads 5 Million+ Star Ratings 3.9+ Ratings Reviews 30K+ Official Developer CashKaro Requirements Android 5.0+ Daily Income Limit 20-130 Rupees CashKaro अभी तक 150 करोड़ रुपये Cashback के रूप में Payment कर चुका है |
यह Coupon से Cashback कमाने वाला Best जगह है | कभी-कभी यहाँ 100% Cashback भी मिल जाता है | इतना ही CashKaro सबसे Highest Cash Back देने का दावा करता है |
इस Application के अंदर Amazon, Flipkart, Myntra इत्यादि के Best Deals और Offers दिखाए जाते हैं | जिसकी खरीदारी करके आप Maximum रुपये कमा सकते हैं |
यहाँ आपको Real Cash मिलता है | जिसको आप Gift Cards अथवा Bank Balance के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं |
इसके खास Features
- यहाँ आप हर Product के Price Comparison देख सकते हैं
- 75% तक Discount वाला Coupon Code मिलता है
- यहाँ 1500+ Shopping Sites मौजूद हैं |
- यहाँ सबसे अधिक Cashback दिया जाता है |
- Cashbacks को अपने Bank में Withdraw कर सकते हैं
CashKaro पर Highest Cashback जितने के A-Z तरीके
- Partnered Sites पर Shopping करके
- Best Deals और Offers को Explore करके
- Refer करने पर Invitee की पूरी खरीदारी का 10% Cashback मिलता है
CashKaro का इस्तेमाल कैसे करें
- इसको Install करिए
- यहाँ Mobile नंबर से Join करिए
- Shopping करें
- हर दिन Cashback जीतें
Trust Score: 8/10
CashKaro Guide in Hindi (Dev Talks) – Paisa Kamane Wala App
19. appKarma
Gift Cards और PayPal Cash जितने के लिए Best जगह
Downloads 5 Million+ Star Ratings 4.1+ Ratings Reviews 300K+ Official Developer appKarma Requirements Android 5.0+ Daily Income 150-450 Points appKarma में छोटे-छोटे Interesting Tasks दिए जाते हैं | जिन्हें घर बैठकर अपने Mobile से ही पूरा करके Points जीता जा सकता है |
इन Points को आप Real Money में बदलकर Bank में मंगा सकते हैं | इन Rewards से आपका Pocket Expenses का काम चल सकता है |
इसके खास Features
- यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है
- Points को PayPal Cash अथवा Gift Cards के रूप में Redeem कर सकते हैं
- Install करने पर 300 Points मुफ्त में दिया जाता है
appKarma पर Points जितने के तरीके
- Karma Play से Scratch Card जीतकर
- Badge हासिल करने पर
- Games Play करके
- Referral Rewards की सहायता से
- Krama Quiz Bonus के रूप में
- In-App-Purchase करके
appKarma का इस्तेमाल कैसे करें
- Google Play से इसे Install करे
- Mobile नंबर से Sign Up करिए
- Simple Tasks को Complete करिए
- Points को Cash में बदलकर Redeem करें
Trust Score: 7/10
ALTERNATIVE: इसी से मिलता-जुलता CashKarma Rewards भी बिलकुल इसी तरह से काम करता है | लेकिन यह उतना Famous नहीं है |
20. AppBrowzer
Fast Internet चलाकर Money कमाने वाला Mobile Browser
Downloads 1 Million+ Star Ratings 4+ Ratings Reviews 27K+ Official Developer Roid Technologies Pvt. Ltd Requirements Android 4.0+ Daily Income 5-25 Rupees कितना अच्छा होगा यदि आपको Internet पर समय बर्बाद करने का Reward दिया जाए |
यह कोई सपना नहीं है |
इस Mobile Browser में आप ऐसा कर सकते हैं | आप इसका Use अधिक समय तक करिए | इसके बदले में आपको Money Pay किये जायेंगे |
इतना ही नहीं | बिना Mobile में Install किये इस Browser के अंदर आप Popular Apps को Add कर सकते हैं | इससे आपके Smartphone की RAM और Internal Memory दोनों बचेगी |
है न कमाल की बात, कमेंट में बताइये |
इसके खास Features
- कम RAM वाले Mobile में अच्छा काम करता है
- सारे Popular Applications को आप इस Browser में इस्तेमाल कर सकते हैं |
- News पढ़ सकते हैं
- OLA और Uber Book करने की सुविधा है
- Flight, Hotels और Train की Booking कर सकते हैं |
AppBrowzer पर रुपये Earn करने के तरीके
- Reward Section से Scratch Card जीतकर
- HTML Games को खेलने पर
AppBrowzer का इस्तेमाल कैसे करें
- इसको Download करिए
- इस Browser का उपयोग करिए
- Games खेलिए और Scratch Card हासिल करिए
- Money को Withdraw करिए
Trust Score: 6/10
21. Qureka
अब समय है Quiz खेलकर Extra Money जितने का
Downloads 10 Million+ Star Ratings 3.9+ Ratings Reviews 290K+ Official Developer CoolBoots Media Requirements Android 4.1+ Daily Income 10-30 Rupees कितना मज़ा आएगा,
जब एक 4-साल का बच्चा भी Quiz खेलकर एवं Learning करके पैसे Win करेगा |
यह मज़ा Qureka आपको देने वाला है | यह खासकर एक Learning App की तरह है, जो आपको Math और GK से संबधित Quiz Play करवा कर Pocket Money देता है |
यहाँ प्रतिदिन हर मैदान के General Knowledge से संबंधित Hourly Quiz कराये जाते हैं | इन Learning Quizzes में भाग लेकर आप Paytm Cash कमा सकते हैं |
इसके खास Features
- यहाँ हर तरह के Subjects पर GK मौजूद है
- इसका इस्तेमाल एक 5-साल का बच्चा भी कर सकता है
- यहाँ Exam Preparation के लिए Quiz भी कराया जाता है
- हर दिन 15 से ज्यादा Quiz Show का इनेतेजाम है
- जीते हुए Points को Paytm Wallet में भेज सकते हैं |
Qureka पर Paytm Cash जितने के तरीके
- Hourly Quiz में भाग लेकर
- Referral Link और Code भेजकर
- Cricket Game खेलकर
Qureka का इस्तेमाल कैसे करें
- इसे अपने Smartphone में डालें
- अपने Registered Paytm Number से इसपर एक Account बनायें
- हर दिन Quizzes और Games में भाग लेकर Paytm Cash जीतिए
Trust Score: 6/10
22 EarnKaro
दूसरों को Best Deals बताकर घर से Real Money कमाने वाला App
Downloads 1 Million+ Star Ratings 3.5+ Ratings Reviews 10K+ Official Developer CashKaro Requirements Android 5.0+ Daily Income 50-120 Indian Rupees EarnKaro को खासकर Students, Housewives और Resellers के लिए बनाया गया है | इसे भी CashKaro की टीम ने बनाया है |
इसका Model बिलकुल Affiliate Marketing की तरह है | यहाँ आपको Shopping Deals और Offers को दूसरों के साथ Share करना है |
EarnKaro आपको प्रत्येक Product के लिए एक Unique Link देता है | इस Link को आप कहीं भी Share कर सकते हैं | जब कोई आपके Link से खरीदता है, तब आपको Commission के रूप में 10% तक Profit दिए जाते हैं |
इससे आप हर महीने 20,000 रुपये तक Earn कर सकते हैं | यह 100% Real Money होता है | इसको आप Bank खाते में Withdraw कर सकते हैं |
इसके खास Features
- यहाँ 100+ लोकप्रिय Online Shopping Websites मौजूद हैं
- EarnKaro पर आप Zero Investment में शुरू कर सकते हैं |
- यहाँ Men और Women के लिए हर प्रकार के Products Available हैं
- आप हर Sale को Track कर सकते हैं
- एक ही Click में आप Deals को WhatsApp और Telegram को Share कर सकते हैं
- यहाँ Custom Referral Link बनाने की सुविधा है |
EarnKaro पर Affiliate Commision कमाने के तरीके
- Products के Affiliate Link को Social Media पर Share करके
- Custom Profitlink बनाकर
EarnKaro का इस्तेमाल कैसे करें
- G-Play से इसको Download करिए
- अपने Mobile Number का प्रयोग कर EarnKaro पर एक New खाता बनाइये
- मनपसंद Products को चुनकर Social Media, Groups अथवा Friends के साथ Share करिए
- Confirmed Profit को सीधे अपने Bank में डालें
Trust Score: 8/10
बहुत हो गया, आइये अब कुछ SPECIAL हो जाए |
Online Paise Kamane Wala App – Ghar Baithe Dollar Kamaye
अब मैं आपको (Lifetime) ज़िदगी भर Unlimited Online Income देने वाले सभी Applications के बारे में बताने वाला हूँ |
इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत (Features);
- TRUST के मामले इन्हें 10/10 Stars मिलते हैं
- इनसे आप Per Month लाखों रुपये और भर-भर के Dollars कमा सकते हैं
- इन्हें आप Full Time Career के रूप में ले सकते हैं
- भविष्य (Future) में इनकी Demand तेजी से Increase होने वाली है |
इसे ध्यान रखें, इनपर आप बिना Skills के काम नहीं कर सकते | इनपर Success हासिल करने के लिए Special Skills की ज़रूरत पड़ेगी |
घबराइये नहीं,
इसी पोस्ट के BONUS-PART में हर तरह के SKILLS को बिलकुल FREE में सीखने का आसान (EASY) तरीका बताया है |
23. Instagram
Mobile से बहुत सारे Dollar कमाने के लिए Instagram सबसे बेहतर और आसान है |
लेकिन अफ़सोस,
अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल Photos, Stories और Reels देखने के लिए करते हैं | वे नहीं जानते है Instagram भी एक Paise कमाने वाला App है |
इसकी Best Part,
इसे खासकर Smartphone के लिए ही बनाया गया | बहुत से Instagrammers इससे हर साल Millions में कमाई कर रहे हैं |
आप इससे कहीं ज्यादा Earning कर सकते हैं |
Instagram पर Online Earning करने के तरीके
- Paid Story Share करके
- Profile पर Paid Photos और Videos डालकर
- Affiliate Link लगाकर
- दूसरों के Insta Profile को Promote करके
- खुद की Branding करके Paid Consultancy दे सकते हैं |
- Reselling अथवा अपने Products को बेच सकते हैं
1-LAC से ज्यादा Followers होने पर आपको Sponsorship मिलने लगते हैं | आप एक Sponsorship का 70-हज़ार या उससे ज्यादा Charge कर सकते हैं |
Trust Score: 10/10
Instagram in Hindi (Manoj Dey) – Paisa Kamane Wala App 24. YouTube
2021 की शुरुआत तक India में लाखों लोग YouTube से हर महीने लाखों रुपये Earn कर रहे हैं | जिनमे 20% से ज्यादा YouTubers छोटे शहरों, गाँवों और कस्बों के रहने वाले हैं |
इसका मतलब YouTube पर Paise कमाने के लिए हमे किसी भी Higher Degree की ज़रूरत नहीं है | बस आपके अंदर लगन होनी चाहिए |
एक आश्चर्यजनक बात,
भुवन बम (BB Ki Vines) भारत के टॉप-10 YouTubers में से एक हैं | ये आज भी अपने Videos को Mobile से Shoot करते हैं |
यहाँ START करने के लिए 0-Rupees की ज़रूरत है | आपके पास केवल 2GB+ RAM वाला एक Smartphone होना चाहिए | इसके बाद अपने YouTube Channel को Grow करना है |
YouTube पर Online कमाने के Methods
- AdSense Monetization चालू करके
- Affiliate Marketing करके
- Sponsored Content को Promote करके
इनके अलावा आप खुद के Products, Service अथवा Course बनाकर YouTube Video के माध्यम से Sell सकते हैं |
Trust Score: 10/10
YouTube Make Money Guide in Hindi – Paisa Kamane Wala App 25. Fiverr
पूरी कायनात में पूछ लीजिये,
किसी व्यक्ति की सूरत (Face) नहीं बल्कि उसकी Expertise और Knowledge के पैसे मिलते हैं |
बिलकुल उसी तरह Fiverr पर आपके Skills के बदले में Dollars मिलते हैं | यहाँ आप अपने Skill के अनुसार Services को Provide कर सकते हैं |
इसे ऐसे समझिये,
मान लीजिये आपको इनमें से किसी चीज़ की अच्छे से जानकारी है;
- Photos अथवा Video Edit करना
- Website बनाना
- Article/Content लिखना
- Logo अथवा Graphics Design करना
- बेहतर Format के साथ Professional Resume बनाना
इन्हें आप Fiverr पर Gigs के रूप में Post कर सकते हैं | आप लिख सकते हैं की मुझे ये चीजें आती हैं और इसे करने का इतने रुपये लूँगा |
बस इसे ही Freelancing कहते हैं | जहाँ आपको Boss Free होकर घर बैठे Per Month हजारों Dollar छापते रहना है |
Fiverr की Training आपको YouTube पर मिल जायेगी |
Trust Score: 10/10
ALTERATIVE: आप Fiverr के अलावा Upwork, Freelancer, Truelancer और PeoplePerHour जैसे बड़े Freelancing प्लेटफॉर्म पर अपने Services को List कर सकते हैं |
Bonus – Paisa Kamane Ka App
इस Part को पढ़ना मत भूले | क्योंकि यहाँ मैं 2 बेहद खास चीजों के बारे में बात (Discuss) करने वाला हूँ;
- महत्वपूर्ण Disclaimer जो आपको गुमराह होने से बचाएगा
- Online पैसे Earn करने पर मेरी Premium सलाह
ये दोनों बातें Online ज़रिया से आने वाली Temporary आमदनी (Income) को Permanent बनाने की ताकत रखती हैं |
Important Disclaimer
अधिकांश पैसे देने वाले App आपको Lifetime पैसे नहीं देंगे | ये कभी भी बंद हो सकते हैं | क्योंकि Online App से Dollar कमाने का यह एक अस्थायी (Temporary) साधन है |
इन Mobile Applications के Business Model को समझिये;
- Google AdSense
- Affiliate Commision
- Promotion
- Revenue Share
अधिकांश Applications ऊपर बताये गए Sources से कमाई करते हैं | अपने Profit का ध्यान रखकर ये हमको रुपये, पैसे अथवा Dollar देते हैं ||
एक बात बताइये, क्या आप इनमें से कोई एक हैं?
- Student
- Jobless
- House Wife
- Parent
- Job Finder
इस बात का हमेशा ध्यान रखें, आप क्या हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |
बेहतर होगा की आप भी खुद को Develop करते करते रहें | ताकि भविष्य में आपको ढेर सारे पैसे कमाने में दिक्कत न हो |
आगे बढ़ने का तरीका अगले Point में जानिए |
My Premium Suggestions
अपने फायदे के चक्कर में अधिकांश लोग पैसे जितने वाले App की अंदर की बातें नहीं बताते हैं | इसका सीधा असर हम जैसे Income का Source खोज रहे लोगों पर पड़ता है |
इस कारण हम भटक जाते हैं | सही जानकारी के अभाव में हम वजह के कामों में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं |
पहले एक बात बताइए,
क्या आप सच में घर बैठे Mobile App से पैसे कमाने के लिए Serious हैं?
यदि हाँ, तो फिर आपको इन Temporary चीजों को छोड़ना होगा | आपको घर बैठकर पैसे कमाने वाले Skills को सीखना होगा |
ये रहे Online पैसे कमाने वाले हुनर;
- YouTube
- Affiliate Marketing
- Blogging
- Social Media Marketing
- Video Editing
इनको Permanent Skills कहा जाता | जो आपको जिंदगी भर बहुत सारे Rupees और Dollars कमा के देती रहेंगी |
आपके लिए अच्छी खबर,
आप इन घर से पैसे कमाने वाले Skills को बिलकुल FREE में सीख सकते हैं | आज की तारीख में YouTube पर सबकुछ मौजूद है |
मैंने भी Blogging को YouTube पर ही सिखा था |
देर मत करिए, अभी जानिये DIGITAL Marketing क्या है एवं इसे FREE में कैसे सीखें?
Conclusion
आपको याद दिला दूँ,
इन सभी Paise और Dollar कमाने वाले Apps को बेफिक्र होकर TRY कर सकते हैं | दिन-भर Use करने के बाद इनसे आपकी Basic ज़रूरत पूरी हो जायेंगे |
BASIC Needs का मतलब;
- Mobile Recharges
- Tea and Coffee
- Gift and Stationary इत्यादि |
लेकिन यह काफी नहीं है | बाकी के इन 5 High Income वाले Apps से आप अच्छे-खासे Rupees और Dollars दोनों कमा सकते हैं;
- Meesho/Shop101
- Fiverr/Freelancer
- YouTube
- Telegram (Channel)
परन्तु इसके लिए Digital Marketing की Basic ज्ञान लेनी पड़ सकती है | जिसे Future का सबसे ज्यादा Demand किया जाने वाला Skill माना जा रहा है |
रुकिए, आपसे कुछ पूछना है |
आपको कौन सा पैसा कमाने वाला App सबसे बेहतर, आसान और भरोसे के लायक लगा?
अब आप मुझे COMMENT करके बताएँगे – Paisa Kamane Wala App
FAQ – Paisa Kamane Wale App
आप Internet पर मौजूद सारे जवाबों को भूल जाईये | बस मेरे द्वारा दिए गए इन Frequentlry Asked Question के सही जवाब पर Focus करिए |
जवाब देने से पहले मैं काफी लम्बा पड़ताल किया है | इसलिए मेरे Answers आपको आधी-अधूरी जानकारी से बचा लेंगे |
पैसे कमाने वाले Apps से कितना कमा सकते हैं?
90% APPS से आपका घर नहीं चल सकेगा | आप इनका इस्तेमाल अपने Pocket खर्च के लिए कर सकते हैं | हालाँकि कुछ Paise कमाने के App से आप प्रतिदिन 1500 रुपये से अधिक भी कम सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको Income Skills की ज़रूरत पड़ेगी |
क्या आपको इन App पर भरोसा (Trust) करना चाहिए?
हाँ कर सकते हैं | यदि App का Owner जाना-माना और विश्वसनीय है | सभी App का अपना-अपना Business Model होता है | या जितना कमाते हैं उनमे से कमाई का कुछ हिस्सा आपके Performance अथवा Project के हिसाब से Pay करते हैं |
पैसे कमाने का Apps कैसे Payment करते हैं?
सभी App की Policy और Payment Method एक-दूसरे से अलग होती है | अधिकांश App Earned Money को आपके Paytm Wallet एवं UPI अकाउंट में Transfer करते हैं | वहीँ दूसरी तरफ कुछ अप्प Direct आपके Bank Account में पैसा भेज देते हैं
Subscribe to: Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment