GHAR से BIKE KA INSURANCE KAISE KARE – जानिए CAR INSURANCE KAISE KARE
GHAR से BIKE KA INSURANCE KAISE KARE – जानिए CAR INSURANCE KAISE KARE
आज हम आपको बताएँगे की Gadi Ka Insurance Kaise Kareअगर आप भी इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है की Bike Insurance Kaise Kare। इस पोस्ट के द्वारा आपको हम इसकी पूरी जानकारी देंगे।
What Is Third Party Insurance In Hindi यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
अगर हमारी गाड़ी चोरी हो जाती है या Accident हो जाता है। तो हमे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो गाड़ी का Insurance कराना भी उतना ही ज़रुरी है, जितना की अपना खुद का इसलिए अपनी गाड़ी का बीमा करवा लेना चाहिए। ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
तो चलिए जानते है अब Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare यदि आप भी अपनी गाड़ी का बीमा करवाना चाहते है। तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। जिसमें आप यह भी जानेंगे की First Party Insurance Kya Hota Hai तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़े।
Bike Ka Insurance Kaise Kare
आप Digital Seva Portal की मदद से अपनी Bike का बीमा कर सकते है। जिसके लिए आप इन Steps को Follow करे:
Website पर जाये
Click Insurance Option
और अब Insurance Option पर क्लिक करे।
Motor Third Party
इसके बाद Motor Third Party के Option पर क्लिक करे।
Select Company
इस पर क्लिक करने के बाद जो सबसे अच्छी Motor Insurance Companies है उसकी List आपके सामने आ जाएगी। अपनी Bike के Insurance के लिए Company Select करे।
Login With Digital Seva Connect
आपके सामने अब एक नया Page Open होगा। उसमें Login With Digital Seva Connect के Option पर क्लिक करे।
Motor Third Party /TP Policy Option
उसके बाद एक और Page Open होगा। उसमें Motor Third Party /Tp Policy Option पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक Bike Insurance Form आएगा। उसे ठीक से भरे।
Enter Vehicle Number
सबसे पहले Registration Box में अपनी गाड़ी का नंबर लिखे।
Vehicle Details
गाड़ी का नंबर लिखते ही आपके सामने आपकी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। तथा साथ ही उसके नीचे आपको दिखाई देगा की बीमा के लिए इतने रुपये लगेंगे।
Proceed For Payment
अब Last में Proceed For Payment पर क्लिक करे। और Payment करने के लिए Pay पर क्लिक करे।
Enter CSC ID Password
इसके बाद एक और नया Page Open होगा। जिसमें आपकी CSC ID का Password Enter करे। और Validate Option पर क्लिक करे।
Insurance Payment
अब आपके सामने Online Payment करने का Option होगा। जिसमें से आप अपनी पसंद के Volet से Payment कर सकते है।
Payment करने के बाद आपकी Bike का Insurance हो जाएगा। और Screen पर Insurance Policy Number Show हो जाएँगे। जिसे आप Save कर सकते है। और Print निकाल सकते है।
Car Insurance Kaise Kare
Website पर जाये
सबसे पहले इन सभी Website में से किसी एक Website पर जाये।
Select Option
आपको वहां पर कुछ Option दिखाई देंगे। जैसे Renew Existing और Buy New Policy इस तरह के Option दिखेंगे। या कुछ अलग भी हो सकते है। इसके बाद आपको Policy Renew करना है या New Policy Buy करना है। यह आप Select करे।
Enter Details
उसके बाद अपनी गाड़ी की Details Enter करे।
Select Duration
आपको कितने साल के लिए बीमा करना है वो Time Select करे।
Online Payment
अब सारी जानकारी को एक बार अच्छे से Check करने के बाद Online Payment करना है। इसके बाद आपको बीमा Policy मिल जाएगी। आप यह अपने पास Print करके रख सकते है।
Third Party Insurance Kya Hota Hai
यदि आपकी गाड़ी से किसी और दूसरी गाड़ी का Accident हो जाता है। या गाड़ी की टूट फूट हो जाती है और उस व्यक्ति का भी Accident हो जाता है। उसे चोट लग जाती है। तो उसका पैसा बीमा Company ही देती है। और अगर आपका Accident होता है तो उसका पैसा Company नहीं देती है। इसलिए Third Party Insurance करवाना बहुत जरुरी है।
1st Party Insurance Meaning In Hindi
अब आपको बताते है First Party Insurance Kya Hai इस तरह के Insurance में अगर किसी प्रकार का Accident हो जाता है। तो सभी तरह के नुकसान का पैसा और भरपाई बीमा कम्पनी ही करती है।
जैसे की गाड़ी या ड्राइवर और गाड़ी में बैठे लोग और जिस वाहन से Accident हुआ है उसकी भी टूट-फूट सभी प्रकार की भरपाई बीमा कम्पनी ही करती है।
Conclusion
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Gadi Ka Insurance Kaise Kare और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने First Party Insurance In Hindi के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी
Comments
Post a Comment