दीक्षा की आज्ञा "आज्ञा पत्र"
मालव केसरी,प्रसिद्ध वक्ता,मूर्धन्य संत रत्नश्री सौभाग्यमलजी म सा के सुशिष्य,श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा. 'निर्भय' के सान्निध्य में मुमुक्षु सुश्री ज्योति चौहान की दीक्षा होगी। परिवारजनों ने इस बाबद प्रवर्तक श्री को आज्ञापत्र सौंप दिया है।
वे पूज्या विदुषी महासती श्री केसरकुंवरजी की शिष्या सरलमना पूज्या श्री रमणीककुँवर जी 'रंजन' की शिष्या होगी।
मुमुक्षु राजगढ़(धार) निवासी श्री रूपसिंहजी चौहान एवं माता श्री शांति बहन चौहान की सुपुत्री है।
No comments:
Post a Comment