14th Feb Happy Valentine Day Shayari, Romantic Valentine Love Wishes for BF GF in Hindi Language
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है, जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है!!
भरी महफ़िल मे मोहब्बत का जिक्र हुआ, हमने, सिर्फ़ आप की ओर देखा और लोग वाह-वाह कहने उठे!!
Valentines Day Shayari for Girlfriend Boyfriend
Mujhe tera sath zindagi bhar nahi chahiye, balki jab tak tu sath hai... tab tak zindagi chahiye. Happy Valentine's Day My LoveKal tak sirf ek ajnabee the tum, aaj dil ki ek ek
dhadkan par hukumat hai tumhari...
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है
ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है, जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.
हमने उनसे कहा की वैलेंटाइन डे आने वाला है, क्या चाहिए? और उन्होंने हमारा हाथ थाम लिया |
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के, साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
Dil mein chhipi yaadon se sawaru tujhe, Tu dekhe to apni ankho me utaru tujhe, Tere naam ko labo pe aise sajaya hain, So bhi jaau to khawbo me pukaru tujhe…!!!
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें.. तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं..
Hume tumse pyar kitna, Ye hum nahi jante….
Magar jee nahi sakte, Tumhare bina….
Bepanaha mohabbat tum se milkar hoi, Is mere dil ko khushi tum se mil kar hoi,
Paya sab kuch duniya mein maine, Per jeene mein khushi tumse mile kar hoi…
valentines day shayari in hindi 2020
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ, जब की
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day
अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं।
Happy Valentine Day
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
valentines day Shayari in Hindi download
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..! आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
Happy Valentine Day
हमारा प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे एक दूसरे के बीन रह ना पाये यही रब से दुआ हैं
Happy Valentine Day
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं।
Happy Valentine Day *****
valentines day quotes for girlfriend
तुम दिल से हमें यु पुकारा ना करो,यु तुम हमेशा इशारा ना करो,
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयो में तू तड़पाया ना करो।
Happy Valentine Day
हँसी से दिल को आबाद करना,
ग़म को दिल से आज़ाद करना,
हमारी बस इतनी गुज़ारिश है की,
हमें भी दिन एक बार याद करना।
Happy Valentine Day
जन्नत में रहने वाली परी हो तुम,
मेरी जान मेरी ज़िन्दगी हो तुम,
यारो मैं बैठ कर जो सुनाते है,
मेरी जान वो कहानी हो तुम।
Happy Valentine Day
happy valentines day in Hindi
कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे,हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे,
हमें मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी मगर,
क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमें।
Happy Valentine Day
मुस्कान हो तुम हमारे इस होठों की,
धड़कन हो तुम हमारे इस दिल की,
हँसी हो तुम हमारे इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।
Happy Valentine Day
मेरे होटों से तेरे होंठों को गीला करना चाहता हु
तेरे होंटो को मैं और भी रसीला करना चाहता हु
तू इस कदर प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे होंठों को चूस कर तुझे और जोशीला करना चाहता हु
Valentines day shayari in hindi
तेरे होंठो की लाली आज मुझे बहका रही हैंतेरे बदन की खुशबू मुझे महका रही हैं
मेरी जान तुझे वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो,
आजा करीब तुझे छूने को बेचेनी बढ़ रही है
किस किस की महफिल मैं किस किस ने
किस किस को किस किया.
एक वोह है जिसने हर मिस को किस किया
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया…
Kiss day Mubarak my love.
happy valentines day gf bf
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए |
Happy kiss day baby.
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नै शुरवात का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे
जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो
एक रोस उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़ |
Happy Rose day
valentines day Shayari in Hindi 2 line
अगर कुछ बनना हैतो गुलाब के फूल बनो,
क्यों की ये फूल उसके हाथ मैं भी
खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेक देता है |
हैप्पी रोज डे
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |
Happy rose day my love.
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो वो गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
मगर हम तो इस गुलाब को पाना चाहते है |
Happy Rose daY swEetHeart.
valentines day shayari in hindi
फूल खिलते रहे जिन्दगी की राह में,हसी चमकती रहें आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही यही दुआ बार बार आपको |
Wishing you happy Rose day
चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास |
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मोसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पहली मिलाकात,
तु मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया |
valentines day shayari in hindi download
बहाने से आपको बात करते है,हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार साँस न लेते होंगे,
जिनती बार हम आपको याद करते है |
I love you dear.
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है |
Happy valentine’s day love.
अजीब खुआईश में हम खो जाये.
अजीब खुआईश में हम खो जाये,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हमपे तुम एक एहसान तो करदो,
हमपे तुम एक एहसान तो करदो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो |
Wishing you happy valentine’s day.
valentines day shayari for boyfriend in hindi
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है |
Rose day की शुभकामनाएँ.
कभी तुम मुझे करीब से आकर देखना,
कभी तुम मुझे करीब से आकर देखना,
ऐसे नही जरा और पास आकर देखना,
में तुमसे कितना प्यार करती हूँ,
में तुमसे कितना प्यार करती हूँ,
मुझे कभी सीने से लगाकर देखना |
Happy Hug day dear.
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!
हैप्पी प्रपोज डे
valentines day shayari in hindi 2020 for girlfriend
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते हैं
क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो
हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी ना,
तो रो रो के में जाएंगे !!
Happy Propose day
दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही,
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही !!
valentines day shayari in hindi 2020 image download
दिल उनके लिए ही मचलता है,ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
Love happy propose day.
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
valentines day shayari in hindi 2020 photo
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
Propose day की शुभकामनाएँ.
इस स्वीट से दिन मै
अपने स्वीट से फ्रेंड को
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से.
हैप्पी चॉकलेट डे
valentines day shayari in hindi
मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा…
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत…!
Love you happy chocolate day
आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तोह खिलाओ
मिठी मिठी कोई बात तोह सुनाओ
कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार मैं
आज तो हमे अपने पास बुलाओ.
Happy chocolate day
प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया.
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा.
Chocolate day
valentines day shayari in hindi 2020 image
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक हैतुम उसमे ड्राई फ्रूट का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नुट जैसी
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी.
तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह,
Happy teddy bear day
चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती
और हाथों का स्वाद
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !
अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में
साथ साथ अपने ले चलते
हग कर के रोज़ रात को
अपने संग सुलाते….
Wishing you a happy teddy day.
valentines day Shayari gf Hindi
तुम हस्ते रहो, नाचते रहो,मुस्कुराते रहो,
सदा खिल खिलाते रहो,
खुश रहो और गुनगुनाते रहो.
Teddy day Mubarak Ho!!
गुज़र जाएगा येह दिन यार,
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेंगा ना ऐसा मौक़ा कभी,
फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
इसीलिए कहते हैं तुमसे
के कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार.
हैप्पी टेडी डे
भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको शम्भाल के,
मोहाबत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से !!
हैप्पी टेडी बेयर डे लव.
valentines day special shayari in hindi for girlfriend
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,कैसे बताये उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं…!!
आज Teddy Bear के दिन तुमसे वादा करता हूँ,
हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा,
कभी दुःख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा,
Happy Teddy bear day my Love.
कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है |
Happy Bear day
valentines day shayari in hindi
valentines day shayari for gf in hindi
उन्हें ये शिकायत है हमसे,की हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है,
नासमझ है वो क्या जाने,
हमें तो हर चेहरा मै वो ही नज़र आते है |
Happy Teddy day my Friend.
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…
Happy Promise day my love.
बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो…
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
अदाओ से अपने तुम इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |
valentine day shayari in hindi
valentines day love shayari for girlfriend in hindi
ना करते तुम कोई वादा पूरा,ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो करलो पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ…!!
मन-ही-मन करते हो बाते,
मन-ही-मन करते हो बाते,
दिल की हर बात कह जाते हो…
एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना,
यही बात कर बार कहते कहते रुक जाते हो |
इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते,
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,
दावे करने के बाद ||
हैप्पी प्रॉमिस डे
valentines day shayari in hindi
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ,बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूँ ||
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे.
ज़रूरत पड़े तोह दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे !
प्रॉमिस डे की शुभकामनाएँ ||
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing you Hug day…!
valentines day shayari in hindi for girlfriend
मन ही मन करती हु बातें,दिल्की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |
हैप्पी हग डे
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.
Happy Hug day
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |
Happy Hug day
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |
Hug Day Mubarak meri Jaan..
valentines day love Shayari for girlfriend in Hindi
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,दिल पर एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
थी में तनहा इस सफर में,
अब कोई बन गया है अपना।
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
Happy Valentine Day
दुःख के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोंगे |
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम |
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2020
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है
तुमको एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है
तुमको जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत
बस कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको |
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी |
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाह है आज करूँगा
मई उनसे इकरार जिसकी सदियों से तमना की है उनसे करूँगा
मेरे प्यार का इज़हार |
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो एक बेजुबान चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
valentines day shayari in hindi
मेरी ज़िन्दगी की खुशिया तेरे होने से हैमेरे होटों पे मुस्कान तेरे होने से है
सुन के देख धड़कन मेरे दिल की जो धड़कन है सिर्फ तेरे होने से है
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे अपने रोम रोम में समां लू तुझको
हो के तेर्री में सनम आज अपना बना लू तुझको
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए-सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है |
प्यार वो एहसास है जो कभी मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है वो हमसे पूछो प्यार तो वो अनमोल हिरा है जो कभी बिकता नही
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता |
रब से आपकी खुशीयां मांगते है दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते है हम आपसे क्या मांगे बस आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बेठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बेठी |
भरी महफ़िल मे मोहब्बत का जिक्र हुआ,
हमने, सिर्फ़ आप की ओर देखा और लोग वाह-वाह कहने उठे!!
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
valentine day Shayari in Hindi for girlfriend 2020- दोस्तों आपको ये वैलेंटाइन डे शायरी कैसा लगा ये हमे comment में जरूर बताइयेगा और अगर आप किसी तरह का सुझाव भी देना चाहते हो तो हमे कमेंट जरूर करे और हां अगर आप और भी शायरी और कोट्स पढ़ना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट पे जरूर पधारे थैंक यू।
No comments:
Post a Comment