Featured Post
लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.
advertisement
Quora से पैसे कैसे कमाए? | Quora ad Monetization Program
- Get link
- X
- Other Apps
Quora से पैसे कैसे कमाए? | Quora ad Monetization Program
जैसे हर के आम इंसान को Facebook के बारे में पता है उसी तरह हर के Blogger Quora के बारे में पता है. Website traffic generate करने के लिए और affiliate product sell करने पैसे कमाने के लिए अभी तक सबसे best Quora हैं. लेकिन हम affiliate से पैसे कमाने या traffic हासिल करने के बारे में नहीं जानेंगे आज हम आप बात करेंगे की Quora Advertising program के बारे में, monetization program के बारे में की किस तरह से Quora online पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है
Hindi और English bloggers के बीच monetization का सबसे अच्छा platform माना जाता AdSense network कोई इसके अलावा किसी दुसरे monetization program के बारे में सोचता ही नहीं है. लेकिन Quora एक ऐसा platform है जहा पर आपको blog से ज्यादा traffic मिलते है किसी relavant answer पर जैसे की आपको Figure No.1 में दिख रहा होगा. Quora Partner program के बारे में जानने से पहले जानते है इसके बारे में,

Quora क्या है (What is Quora)? In Hindi
यह एक Question-Answer website है और दुनिया की 81वी सवसे popular website है. Ahrefs के latest के report के हिसाब से Quora 7 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा organic keyword Google पर rank करते है
12 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा Organic Traffic हैं और इस हिसाब से इसके traffic की value 5 करोड़ 43 लाख UDS हैं जो की एक blogger के सोच से भी बहुत ज्यादा है. कुछ समय पहले तक यह केवल एक normal community था जहा पर कोई भी किसी भी प्रकार का question पूछ सकता है और कोई भी किसी भी Question का जवाब दे सकता है.