jale hue ka nishan kaise mitaye
जलने और चोट के निशान को हटाने के घरेलू उपाय
chot ke nishan ke liye cream
आज हम बात करेंगे शरीर में जले कटे या किसी चोट के निशान को हटाने के बारे में यदि हमारे शरीर में कोई भी ऐसे दाग पड़ जाता है तो ये देखने में काफी भद्दा दिखता है अगर कहीं ये निशान हमारे चेहरे पर हो तो ये चेहरे की पुरे लुक को ख़राब करने में अहम योगदान देता है ये निशान किसी दुर्घटना की वजह से पड़ सकते है इनमे कुछ चोटें ऐसी होती है जिनके घाव तो भर जाते है लेकिन ईशान जीवन भर रहता है लेकिन चिन्तित होने की कोई आवश्यकता नहीं क्योकि आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो आपके निशान हटाने में मददगार साबित होंगे और आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते है |
जलने और चोट के निशान को हटाने के घरेलू उपाय Home remedies to remove burns and bruises spot
1. नींबू के रस को लगातार अपने कटे जले और चोट के निशान पर रुई की सहायता से उस पर मालिश करे ऐसा रोजाना करने से धीरे धीरे आपका निशान मिटने लगेगा |
2. शहद को रुई की सहायता से अपने घाव पर नियमित रूप से मसाज करे इससे आपका निशान मिट जायेगा बेहतर और जल्दी हटाने के लिए आप शहद में नींबू का रस मिलाये ......लहसुन और शहद के चमत्कारी फायदे
3. निशान को प्राकृतिक तरीके से हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल या क्रीम का इस्तेमाल करे इसको नियमित रूप से लगाए जब तक दाग हट न जाये ये एक प्रभावी नुस्खा है ....एलोवेरा के बारे में सुनकर उछल पडेंगे
4. खीरा आपको आसानी से मार्किट में मिल जायेगा आप इसका पेस्ट बनाये और इस पेस्ट को अपने निशान पर लगाए इस पेस्ट को नियमितरूप से लगाए या फिर आप खीरे से बने प्रोडक्ट मार्किट में आसानी से उपलब्ध है उसका भी प्रयोग कर सकते है अमरूद के पत्ते के फायदा
5. चन्दन का पाउडर आपके काफी उपयोगी है इसके लिए आप इस पाउडर में गुलाबजल मिलाकर निशान पर लगाए यदि आप चाहे तो इसे अपने पुरे चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते है इस पेस्ट को आपको एक घण्टे तक लगाए रखना है फिर सूखने के बाद ठंडे पानी से धुल ले लौंग के चमत्कारी फायदे
6. नारियल के तेल को निशान पर दिन में कई बार लगाए इसको नियमित रूप से ऐसा करे जल्द ही आपकी नई त्वचा आ जाएगी गुड़ के साथ भुने चने के फायदे
7. गुलाबजल, मुल्तानी मिटटी और नींबू का रस इन तीनो मिश्रण को अच्छी प्रकार से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लीजिये इस पेस्ट को अपने निशान पर लगा ले सूखने के बाद आप ठंडे पानी से धुल ले रोजाना करने से ये आपको निशान से छुटकारा पाने में काफी मददगार साबित होगा
8. पुदीने की पत्ती का रस निकालकर रुई की सहायता से निशान पर लगाये नियमित रूप से करने से आपको निशान से छुटकारा मिल सकता है
9. ये उपाय करने के साथ साथ आपको हरीसब्जियां विटामिन्स मिनरल्स युक्त आहार लेना चाहिए क्यों की शरीर के विकास के लिए और निर्जीव कोशिकाओं के पुनः निर्माण के लिए ये हरीसब्जियां विटामिन्स मिनरल्स युक्त आहार अहम भूमिका निभाते है.....
10. केले के छिलके के भीतरी भाग को निशान पर से जलने का निशान नहीं बनता है और जलन से भी निजात मिलती है |
No comments:
Post a Comment