दाँतो के दर्द से छुटकारा कैसे पाए dant dard ka gharelu upay in hindi

 dant dard ka gharelu upay in hindi 

दाँतो के दर्द से छुटकारा कैसे पाए 

आज का हमारा टॉपिक दाँतो के दर्द के विषय में अगर आपके दाँतो में दर्द रहता है तो आपके लिए कुछ आसान से घरेलू नुस्खे लेकर आया हूँ जिसे अपनाकर आप अपने दाँतो का दर्द दूर कर सकते है कई लोग दाँतो में दर्द की अनेको दवाइयां खाते है ज्यादा लबे समय तक ऐसी दवाइयाँ खाने से हमारे लीवर पर इफ़ेक्ट पड़ता है और उनके साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल सकते है 



dant dard ka gharelu upay hindi me

दाँतो के दर्द से छुटकारा कैसे पाए ?


दाँतो में दर्द के कारण  

आइये सबसे पहले दाँतो में दर्द के कारण के विषय में जान लेते है


1. अपने दाँतो की अच्छे से सफाई न करने के कारण आपको ये समस्या हो सकती है


2. गलत चीजे खाने से भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है


3. मीठी चीजे खाने के बाद अच्छे से कुल्ला न करना


4. चॉक्लेट का ज्यादा सेवन करने से भी दाँतो में ये समस्या उत्पन्न हो सकती है


5. दाँतो में कीड़ा लगने की वजह से भी दर्द की समस्या हो जाती है


6. रात को सोते समय ब्रश न करना

और भी कई कारण है जो हमारे दाँतो में दर्द की समस्या उत्पन्न करते है कभी कभी हमारे दाँतो में असहनीय पीड़ा होती है और हम उस समय डॉक्टर के पास जाने में असमर्थ है तो कुछ घरेलु उपाय अपनाकर आपको इस दर्द से निजात मिल सकता है |


दाँतो के दर्द से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय-दाढ़ का दर्द के उपाय


आइये चलते है आपकी किचन की ओर..........


1. पानी और नमक घोल 

 सबसे आसान सा नुस्खा है आप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक को घोल ले इस घोल को अपने मुंह में कुछ समय के लिए भरे रहे फिर कुल्ला करे ऐसा करने से आपके मुंह के वक्टेरिया और दाँतो के दर्द से राहत मिलेगी यदि आप चाहे तो नमक की जगह आप फिटकरी का भी प्रयोग कर सकते है......


2. लहसुन  

लहसुन हमारे खाने में प्रयोग लाने के साथ-साथ ये हमारी कई बीमारियों के लिए भी एक उत्तम औषधि का कार्य करता है क्योकि इसमें एंटीवेटिक गुण पाए जाते है | लहसुन से दाँतो के दर्द में निजात पाने के लिए लहसुन की एक या दो कली ले उसको छीलकर कूट ले (ताकि रस का स्त्राव हो लहसुन से) उसमे थोडा सा नमक मिलाकर दर्द हो रहे दांत के नीचे दबा ले इससे दर्द में राहत मिलेगी....


3.हींग 

अब बात करते है हींग की यदि दाँतो में दर्द है और हींग का नाम आए है न, ऐसा हो नहीं सकता इसके लिए आप थोड़ी सी हींग लीजिये और उसको मुसम्मी के रस में मिला ले फिर उसको रुई के अंदर भरकर अपने दर्द वाले दांत के नीचे दबा लीजिये आपको दर्द से तुरत राहत मिल जाएगी.....


4. लौंग व लौंग का तेल  

लौंग के तेल में रुई को भिगोकर अपने दर्द हो रहे दांत के नीचे दबा ले इससे भी आपको दांत के दर्द से राहत मिलेगी तेल न हो तो लौंग को ही दबा ले हालाँकि यह धीरे धीरे फायदा करेगा लौंग की तेल की अपेक्षा.....

5. प्याज 

प्याज से भी आप अपने दाँतो के दर्द से निजात पा सकते है जिस तरफ आपका दांत दर्द हो रहा हो उसी तरफ से प्याज को चबाये कुछ ही समय में दांत का दर्द ठीक हो जायेगा....

6. काला नमक/सेंधा नमक 

काला नमक जिसे सेंधा नमक भी बोलते है, एक चुटकी सेंधा नमक में थोड़ा सा शुद्ध सरसो का तेल मिलाकर दाँतो में मंजन की तरह करे आपको दर्द से राहत मिलेगी


7. बर्फ 

 बर्फ भी आपके दर्द में राहत दे सकते है बर्फ लीजिये उसको किसी पॉलीथीन में लपेटकर अपने दर्द हो रहे दांत के ऊपर गाल पर सिकाई करने से आपको दर्द से राहत मिलेगी ये सिकाई आपको लगभग 30-35 मिनट करे

8. सरसो का तेल 

साधारण नमक या सेंधा नमक में सरसो का तेल मिलाकर रोजाना मंजन करे दाँतो की समस्या दूर रहेगी


9. अमरुद की पत्ती 

आप अमरुद की पत्तियों से भी दर्द से निजात पा सकते है आप अमरुद की कोमल पत्तियों को पानी में उबालकर उससे कुल्ला करने से आराम मिलेगा। .......


नोट :- अगर आपके दाँतो में असहनीय दर्द हो रहा है इसके कारन आपके गालों में सूजन आ गयी है तो तुरंत आप अच्छे डॉक्टर से सम्पर्क करे !

No comments:

Post a Comment