बड़ी तपस्या 135 उपवास के तपस्वी का सादगी से हुआ पारणा

 धर्मदास गण की अब तक की सबसे बड़ी तपस्या 135 उपवास के तपस्वी का सादगी से हुआ पारणा

 तप शिरोमणि,रत्नपुरी गौरव श्रीमती निर्मला नवीन  जी नाहर ने  आज 135 उपवास की तपस्या पूर्ण



जिनशासन गौरव,श्रमण श्रेष्ठ आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनि जी म सा 'अणु' के दिव्याशीष एवं धर्मदास गण नायक, आगम विशारद,प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा.के शुभ आशीर्वाद से तथा

 वात्सल्यमूर्ति, विदुषी महासती  पूज्या श्री मधुबालाजी म.सा. आदि ठाणा 6 के सानिध्य मे *तप शिरोमणि धर्मनिष्ठ सुश्राविका निर्मलाबहन नवीनजी नाहर की'135 उपवास' की दीर्घ तपस्या गण में नए कीर्तिमान के साथ पूर्ण हुई!

 आज तप शिरोमणि ने अत्यंत ही सादगीपूर्ण पारिवारिक जन की उपस्थिति में पारणा किया!

निश्चित ही आपकी दीर्घ तप ने नाहर परिवार,रतलाम संघ,धर्मदास गण के साथ समग्र जिनशासन का गौरव बढ़ाया है !

आपकी इस दीर्घ तप में आपके सुपुत्र श्री नितिन जी और पुत्रवधु ने भी भरपूर सहयोग देकर आपका उत्साहवर्धन कर अनुमोदना का उत्कृष्ठ लाभ लिया है!

रतलाम संघ एवं नाहर परिवार भी धन्यवाद का पात्र है ,जिन्होंने तप शिरोमणी  निर्मला बहन के भावों की निरन्तर दृढ़ता प्रदान की !


कोरोना महामारी के इस भीषण काल मे भी उग्र तपराधना करना विशेष- विशेष अनुमोदनीय है !

आपका तप मंगलकारी-सुखकारी हो,कर्म निर्जरा का हेतु बने,यही शुभकामना


No comments:

Post a Comment