आगामी वर्षावास आश्वासन~ पूज्य श्री शिवमुनि जी
आगामी वर्षावास आश्वासन
आज दिनांक 27 नवम्बर 2020 को अवध संगरीला बलेश्वर में आत्म ज्ञानी सदगुरुदेव श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज आदि ठाणा 8 के आगामी सन 2021 के चातुर्मास का आश्वासन द्रव्य, क्षेत्र, काल, भाव का आगार रखते हुए श्री हुक्मीचंद जी कोठारी की अध्यक्षता में धर्म नगरी डायमंड सिटी सिल्क सिटी सूरत महासंघ को प्रदान किया गया।
Comments
Post a Comment