Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

मेघनगर में घनघोर तपस्या जारी

 मेघनगर में घनघोर तपस्या जारी

आचार्यदेवश्री उमेशमुनिजी अणु के अन्तेवासी सुशिष्य,बुद्धपुत्र, प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती,प्रवर्तिनीतुल्य,विदुषी महासती श्री पुण्यशीलाजी म.सा.के सान्निध्य में मेघनगर में महतारी,तपचक्रेश्वरी श्रीमती स्नेहलताबहन धर्म सहायिका श्री हसमुखलालजी वागरेचा की इस भीषण महामारी,भयाक्रांत दौर में उग्र तपस्या जारी है,आज उनके 79 उपवास है,जबकि एक पंद्रह वर्षीय किशोर आदि विपुलजी धोका के आज 31 उपवास हैं।इसके पूर्व आदि धोका ने एकाशन तक नहीं किया, धन्य है बालक आदि के आत्मबल को।


www.jainnews.in

छोटी उम्र में बड़ी तपस्या करने वाले आदि धोका की अनुमोदना करते हुए हम महतारी की उग्र तपस्या में देव धर्म गुरु की कृपा ऐसी ही बनी रहे व अपने अप्रकट लक्ष्य को साता पूर्वक प्राप्त करें ऐसी हम सब सामूहिक शुभेच्छा व्यक्त करते हैं।

😷😷😷😷😷😷

पुण्यपुंज महासती पूज्या श्री पुण्य शीलाजी म.सा.😷आदि ठाना 5😷😷😷 मेघनगर अणु स्वाध्याय भवन पर विराजित है !


          आज की तपस्या 

🔹 *तप चक्रेश्वरी श्रीमती स्नेहलता बहन  वागरेचा 79उपवास*

♦️ आदि विपुल धोका 31उपवास* 

♦️ श्री सुमितजी ब्रिजवानी 31उपवास* 

🔸श्री   सुदर्शन जी मेहता 21उपवास* 

🔸 श्रीमती शशी बहन  नंदेचा  10उपवास*


Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT