Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

Mahaveer Janma Kalyanak stavan song

Jai Kaare Goonje Dharti Gagan Khusiyo Ka Pal Yeh Aaya Hai

जय कारे गूंजे धरती गगन खुशियों का पल यह आया है ,

यह चेत सुदी तेरस का दिन हो वीर जयंती लाया है ,

यह सारी ज़मी यह सारा गगन महावीर के भक्ति में मस्त मगन ,

छूटे ना छुड़ाये इक पल भी प्रभु से मोहे जो लगे लगन ,

यह किस्मत है मेरी की में सब छोड़ के आयी तेरी शरण ,

काट जाये अब मिट जाये मेरे जन्मो जन्मो के यह जनम मरण ,

तेरे चरणों में सेह पावा तकलीफें सब सेह जावा भक्ति को मिल जाये रंग यूँ ,

हूँ तुजपे वारि जावा तुझे पाके प्रभु इत्रावां भक्ति की मिल जाये रंग यूँ ,

हो...... हो... हो.... हो.. हो. हो.. हो.. हो..

हमम.... हमम ... हमम .हमम .हमम .हमम ...

उजली उजली माँ त्रिशला की चुनरिया किस्मत वाली थी ,

जिसे ममता की चाया करके माता ने वीर पे डाली थी ,

वो वीर मेरा महावीर मेरा भक्तो की आँख का तारा है ,

जिसे चांदना चण्ड कौशिक को इस भाव से पार उतारा है ,

हो.... हो.. हो.... हो.. हो..

तेरे चरणों में सेह पावा तकलीफें सब सेह जावा भक्ति को मिल जाये रंग यूँ ,

हूँ तुजपे वारि जावा तुझे पाके प्रभु इत्रावां भक्ति की मिल जाये रंग यूँ ,

महावीर.................


है जैनी हम यह नाज़ हमें महावीर की राह पे आगे बड़े ,

एक दूजे के खातिर दिल में बस सदा क्षमा का ज्वार छाडे ,

हम वीर की है संतान चले इस पंथ पे जा कुर्बान करे ,

पोहोचाए वीर की वाणी को अब घर घर यह अभियान चले ,

तेरी भक्ति में राम जावा मन मंदिर आनंद पावा भक्ति को मिल जाये रंग यूँ ,

हूँ तुजपे वारि जावा तुझे पाके प्रभु इत्रावां भक्ति की मिल जाये रंग यूँ ,

महा वीर................


Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT