Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

Jai Ho Jai Ho Saiyami

 (Jai ho jai ho saiyami)

जय हो जय हो सैयामी-

जय हो जय हो सैयामी (जय हो जय हो सैयामी)

जय हो जय हो सैयामी (जय हो जय हो सैयामी)

करते तुमको है नमन (जय हो जय हो सैयामी)

चाँद तारे और ज़मीन (जय हो जय हो सैयामी)

राह तुमने जो चुनी सास सबकी है थामे

तुमको देख के लगे हमको दुनिया में कमी

रास्ता कठिन चुना फिर भी चेहरे पर है हस्सी

जय हो जय हो सैयामी जय हो जय हो सैयामी

करते तुमको है नमन चाँद तारे और ज़मीन

जय हो जय हो सैयामी जय हो जय हो सैयामी

करते तुमको है नमन चाँद तारे और ज़मीन।


चन्द्रमा तेज है (जय हो जय हो सैयामी)

सूर्य सा निखार है (जय हो जय हो सैयामी)

हे पुण्य आत्मा (जय हो जय हो सैयामी)

नमन तुम्हे हज़ार है (जय हो जय हो सैयामी)

देख के तेरी लगन हमार तुमपे जान निसार है ( निसार है -३ )

वीर गाथा हमने तो (जय हो जय हो सैयामी)

किताबो में थी पड़ी (जय हो जय हो सैयामी)

देखा पहेली बार है (जय हो जय हो सैयामी)

जो बातें आज तक सुनी (जय हो जय हो सैयामी)

प्रेरणा मिले हमे वीर पथ पे चलने की

रह में चुनोतियो का सामना करने की

सर झुका के है नमन होने वाले जैन मुनि

जय हो जय हो सैयामी जय हो जय हो सैयामी

करते तुमको है नमन चाँद तारे और ज़मीन

जय हो जय हो सैयामी जय हो जय हो सैयामी

करते तुमको है नमन चाँद तारे और ज़मीन

सैयामी .... ( करते तुमको है नमन चाँद तारे और ज़मीन )


Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT