कोरोना वायरस क्या है,लक्षण, उपाय, कोरोना वायरस इन इंडिया.
कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस के लक्षण, कोरोना वायरस से बचने के उपाए।
कोरोनावायरस ने सभी देशों में एक डर का माहौल बना दिया है। क्यूंकि कोरोना वायरस चीन से निकलकर पूरी पृथ्वी के देशो में धीरे धीरे फैल रहा है।
कोरोना वायरस क्या है?

कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्ति को निमोनिया जैसी बीमार होती है।
2003 में sars नाम के एक वायरस ने इसी प्रकार लोगो को टारगेट किया था, जिसमे हजारों लोगो की मौत हो गयी थी। कुछ ही समय में sars नाम का वायरस दुनिया में फैल गया था।
कोरोना वायरस के लक्षण, coronavirus symptoms :
- बुखार
- सिरदर्द
- नाक बहना
- सांस लेने में तकलीफ
- गला ख़राब रहना
कोरोना वायरस से बचने के उपाए, कोरोना वायरस से कैसे बचें, coronavirus treatment :
- बीमार व्यक्ति, जुखाम तथा खांसी वाले किसी भी व्यक्ति के निकट मत जाए। इस प्रकार के व्यक्ति से संपर्क स्थापित करने से बचें।
- यदि आपको खांसी, बुखार,जुखाम तथा गले की समस्या हो रही है । इन सबके अलावा अगर आपको सांस सही प्रकार से लेने में कठिनाई हो रही हो, तो आप डॉक्टर के पास जरूर जाए। अगर आप चीन से यात्रा करके आए हैं, तो डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं।
- बाहर ज्यादा घूमने के लिए ना जाए। बाजार या काम पर जाते समय अनजान व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने से बचें।
- जानवरों से संपर्क स्थापित करने से बचें। पालतू जानवर को बाहर ज्यादा मत घूमने दें ।
- मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकले। क्योंकि ऐसा करने से आप नोवल कोरोनावायरस पर्यावरण मे फैलने से बचा सकते हैं।
- खाना खाते समय हाथ को जरूर धो ले। आप हाथ धोने के लिए अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग कर सकते हैं।
- अपने आंख नाक और कान अपने हाथों से ज्यादा मत छुए, तथा किसी अन्य व्यक्ति को इन अंगों पर हाथ लगाने से बचें। ऐसा करने से आप कोरोनावायरस को शरीर के अंदर जाने से बचा सकते हैं। क्योंकि वायरस शरीर के अंदर सीधा इन अंगों के द्वारा जा सकता है।
- अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो आप मांस खाने से बचें, क्योंकि कोरोनावायरस जानवरों में अधिक पाया जाता है। इसके अलावा कोरोनावायरस एक जानवर से दूसरे जानवर में फैल सकता है।
- खाँसते या छींकते समय मुंह को जरूर ढक ले। खाँसते या छींकते समय आप मुंह ढकने के लिए हाथ का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। इसके लिए आप टिशू का उपयोग कर सकते हैं। बाद में टिशू को फ़ेंक दें।
No comments:
Post a Comment