तप त्याग से सारा जनमानस हुआ है हर्षित

 आभार 🙏🏻 कृतज्ञता🙏🏻 साधुवाद

🔹 सामायिक एवं एकासन द्वारा की है गुरु भक्ति प्रेषित

🔸 इस तप त्याग से सारा जनमानस हुआ है हर्षित

🔹अनमोल श्रद्धार्पण किया आपने आचार्य भगवन के श्री चरणों में

आपके शुभ भावों से होती रहे शिवाचार्य श्री जी की साधना द्विगुणित


1,27, 560 सामायिक साधना एवं 25,533 एकासन तप आराधकों का अनुमोदन


ध्यान गुरु आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनिजी म सा के 79 वें जन्म महोत्सव के पावन अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय विशाल सामायिक एवं एकासन तप आयोजन को देश के अनेक प्रांतो में चातुर्मासार्थ विराजित साधु-साध्वियों द्वारा प्रेरणा देकर तथा देश विदेशों के अनेक श्रावक श्राविकाओं ने उस प्रेरणा को प्राप्त कर सफलता प्रदान कर जिनशासन एवं श्री शिवाचार्य भगवन के प्रति रही हुई अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया। आप सभी की श्रद्धा भक्ति निष्ठा के प्रति मन अभिभूत हैं।


आप सभी धर्म के प्रति ऐसे ही दृढ़ निष्ठावान बने रहे यही मंगल कामना।


कॉन्फ्रेंस परिवार, सभी श्री संघ के पदाधिकारी, सक्रीय कार्यकर्ताओं का तथा आप सभी का (जो सामायिक एवं एकासन अभियान में शामिल हुए) उन सब का अंतःकरण से अनुमोदन, अभिनंदन के साथ कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हार्दिक साधुवाद प्रदान करते है।


जन्मोत्सव पर चतुर्विध श्री संघ द्वारा प्राप्त शुभकामनाओं के लिए हार्दिक साधुवाद।


आपकी धर्म साधना सदैव वृद्धिंगत हो ऐसी मंगलकामना आचार्य भगवन ने संप्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment