राहु और केतु ग्रह का परीवर्तन 12 राशी पर क्या प्रभाव पड़ेगा उसका फल
आज से वृषभ और वृश्चिक राशि में राहु-केतु की उल्टी चाल, किसे करेंगे मालामाल और किसे परेशान
ग्रहों में अति बलवान ग्रह राहु आज यानी बुधवार 23 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अपनी मिथुन राशि की यात्रा समाप्त करके वक्री अवस्था में वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि के गोचर काल में राहु को सर्वाधिक बलवान माना गया है। राहु वृषभ राशि के स्वामी हैं। मिथुन राशि इनकी उच्च राशिगत राशि है तथा धनु राशि में इन्हें नीच संज्ञक माना गया है। वहीं केतु भी इसी समय पर धनु राशि की यात्रा समाप्त करके वृश्चिक राशि में प्रवेश रहे हैं जो पृथ्वीपुत्र मंगल की राशि है। किसी भी राशि पर भ्रमण के समय राहु 18 महीने गोचर करते हैं इसलिए फलित ज्योतिष में शनि के बाद इनके प्रभाव को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है
यदि कुंडली में राहु की अशुभ स्थिति हो तो जातक को मानसिक पीड़ा, अनेकों परेशानियां, स्वास्थ्य संबंधी विकार और व्यवसायिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। बलवान राहु जातक को कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता दिलाते हैं। आध्यात्मिक उन्नति करते हैं। राजनीतिक सफलता तथा राजनेताओं से भी गहरे संबंध बनाते हैं। इनके राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं
मेष राशि- राशि से धन भाव में राहु का आगमन आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग तो बनेंगे ही, काफी दिनों का रुका हुआ धन भी वापस आने की उम्मीद रहेगी। महंगी वस्तुओं का क्रय करेंगे। मकान अथवा वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण हो सकता है। अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। कार्य व्यापार में अच्छी उन्नति के योग। गले से संबंधित स्वास्थ्य विकार का ध्यान रखें। कोर्ट कचहरी के मामले बाहर भी ही समझाएं
वृषभ राशि- आपकी राशि में राहु का प्रवेश अप्रत्याशित परिणाम दिलाने वाला सिद्ध होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको अस्थमा अथवा वायु विकार से बचना पड़ेगा किंतु कार्य व्यापार में उन्नति होगी। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग। स्थान परिवर्तन भी चाह रहे हों तो प्रयास करें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में रुके हुए हैं कार्यो का निपटारा होगा। विद्यार्थियों के लिए समय अपेक्षाकृत और अनुकूल रहेगा। चुनाव से संबंधित निर्णय लेना चाह रहे हों तो आगे बढ़ें परिणाम अनुकूल रहेगा
मिथुन राशि- राशि से बारहवें भाव में राहु का प्रवेश अधिक खर्च कारक यात्रा करवाएगा। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं व्यर्थ विवाद से बचें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने पड़ेंगे। विदेशी नागरिकता के लिए भी आवेदन करना चाहें तो भी अवसर अनुकूल रहेगा किंतु कष्टप्रद यात्रा करनी पड़ सकती है। संबंधी अथवा मित्र के द्वारा आर्थिक हानि हो सकती है अतः अधिक कर्ज देने से बचें
कर्क राशि- राशि से लाभ भाव में राहु का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस स्थान पर गोचर करते हुए राहु जातक के सभी समस्याओं का निराकरण करते हैं और विषम परिस्थितियों से निकाल कर उसे सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाते हैं। अन्य ग्रहों की भी गोचर स्थितियां आपकी सफलता के अच्छे संकेत दे रही हैं। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद न पैदा होने दें। कोई भी बड़ी सी बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो अवसर अनुकूल रहेगा
सिंह राशि- राशि से दशम भाव में राहु का गोचर आपको कुल दीपक बनाएगा। छोटे स्तर से भी कार्य करके आप सफलता की ऊंचाई पर पहुंचेंगे। इस स्थान पर राहु राजनीति के लिए सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं इसलिए शासन सत्ता का पूर्ण सुख मिलेगा वरिष्ठ सदस्यों से संबंध बनाए रखेंगे तो कठिनाइयां स्वतः ही दूर होती जाएंगी। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी चुनाव संबंधी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। धर्म-कर्म के मामलों में भी रुचि बढ़ेगी और आध्यात्मिक उन्नति होगी
कन्या राशि- राशि से भाग्य भाव में राहु का गोचर आपके लिए अनुकूल फल कारक सिद्ध होगा। सोची समझी सभी रणनीति कारगर सिद्ध होगी। बेहतर रहेगा कि अपनी सभी योजनाओं को गोपनीय रखें और कार्य में जी जान से लग जाएं। नए कार्य व्यापार आरंभ करने वाले लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा ही दैनिक व्यापारियों के लिए भी लाभ के अच्छे अवसर आएंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस आदि के लिए आवेदन करना तो अनुकूल रहेगा ही विदेशी नागरिकता के लिए भी प्रयास कर सकते हैं। संतान संबंधी चिंता से परेशान ना हों
तुला राशि- राशि से अष्टम भाव में वृषभ राशिगत राहु काफी मिले-जुले फल कारक सिद्ध होंगे। आकस्मिक धन अथवा गुप्त धन प्राप्ति का भी योग। हो सकता है कि कार्यक्षेत्र में आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करें ऐसे में हर समय षड्यंत्रकारियों से सावधान रहते हुए व्यर्थ विवादों से भी दूर रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है शादी विवाह से संबंधित वार्ता में भी कुछ विलंब हो सकता है साझा व्यापार करने से परहेज करेंगे तो बेहतर रहेगा
वृश्चिक राशि- राशि से सप्तम भाव में राहु का गोचर आपके लिए कई तरह की सफलताओं के द्वार खोलेगा। प्रतीक्षित पड़े कार्यों का निपटारा होगा। शासन सत्ता का भी पूर्ण सुख मिलेगा। अधिकारियों से मधुर संबंध बनेगे। शिक्षा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगियो के लिए गोचरफल अनुकूल रहेगा। व्यापारिक वर्ग के लिए गोचर और भी अनुकूल रहेगा। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में कुछ विलंब हो सकता है। धर्म-कर्म के मामलों में रुचि तो बढ़ेगी ही अध्यात्म के क्षेत्र में भी अच्छी अनुभूति होने के योग
धनु राशि- राशि से छठे शत्रुभाव में राहु का गोचर आपको कठिन परिस्थितियों से लड़ने में मदद तो करेगा ही आने वाली सभी समस्याओं को भी हल भी करेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधान रहना पड़ेगा। गुप्त शत्रु बनेंगे भी और अश्व तम नष्ट होते रहेंगे इसलिए इस विषय पर अधिक ध्यान न दें। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए नौकरी में पदोन्नति और नए अनुबंध पर हस्ताक्षर भी हासिल करेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना होगी। रोजगार की दिशा में किया गया हर प्रयास सफल रहेगा
मकर राशि- राशि से पंचम भाव में राहु के भ्रमण करने के परिणाम स्वरूप आप अति विवेकशील, त्वरित निर्णय लेने वाले कुशल प्रशासक होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में भी अच्छी सफलता हासिल होगी। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में अथवा प्रेम विवाह के मामलों में गोचर का परिणाम अनुकूल नहीं कहा जाएगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें एकता बनाए रखें
कुंभ राशि- राशि से चतुर्थ भाव में राहु का गोचर काफी उतार-चढ़ाव लाने वाला सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में सफलताओं के बावजूद किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह तथा मानसिक पीड़ा का शिकार रहेंगे। दिमाग में हर समय कुछ ना कुछ चलता रहेगा जिसके फलस्वरूप स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आ सकता है। मकान अथवा वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण होगा। मित्रों तथा संबंधियों की मदद कर कर के थक जाएंगे लेकिन उनसे अपयश ही मिलेगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील। यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं
मीन राशि- राशि से तृतीय भाव में राहु का गोचर आपको साहसी तथा पराक्रमी बनाएगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि होगी। आपके लिए गए निर्णयों की सराहना भी होगी। राजनीतिज्ञों तथा शीर्ष अधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे। चुनाव संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो असर अनुकूल है। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी राहू का प्रभाव बेहतर रहेगा। विदेशी कंपनियों में भी सर्विस के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग
www.jainnews.in
No comments:
Post a Comment