जोधपुर 3 सितंबर 2020 महावीर भवन निमाज की हवेली
लक्ष्य विहीन मानव का पुरुषार्थ करना समय और पैसे को बर्बाद करने के समान है वह वह पशु तुल्य जीवन जी रहा है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने महावीर भवन निमाज की हवेली मैं व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र है लक्ष्य को तय करना और उसके प्रति कर्मठता के साथ समर्पित होकर काम करना अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य जितना महान होगा उतना ही व्यक्ति ऊंचाइयों को छुए गा अर्जुन की भांति लक्ष्य के प्रति एकाग्रता होना अत्यंत जरूरी है
राष्ट्रसंत ने कहा कि निष्काम और निस्वार्थ लक्ष्य पूर्ति को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
मुनि कमलेश ने कहा कि लक्ष्य से भटकना अंधेरी गलियों में भटकने के समान है उसकी पूर्ति के लिए उचित मार्गदर्शन जरूरी है
जैन संत ने स्पष्ट कहा कि लौकिक पूर्ति का लक्ष्य और लोकोत्तर लक्ष्य आत्म कल्याण का लक्ष्य ही सर्वोत्तम लक्ष्य है कौशल मुनि जी ने मंगलाचरण किया घनश्याम मुनि अक्षत मुनि ने विचार व्यक्त किए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस प्रातः 9:00 बजे मुनि कमलेश के सानिध्य में महावीर भवन निमाज की हवेली में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जोधपुर की ओर से मनाया जाएगा
No comments:
Post a Comment