कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर राष्ट्रसंत कमल मुनिजी कमलेश

 जोधपुर 7 सितंबर 2020 महावीर भवन  निमाज की हवेली

               बीमारी मिटाने के लिए दवाई से महत्वपूर्ण होता है परेज इसका पालन करना अत्यावश्यक है व्यक्ति बीमारी के प्रति जितने गंभीर होते हैं उतना ही परहेज के प्रति लापरवाह होते हैं उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने निमाज की हवेली महावीर भवन मैं ओडिशा के प्रतिष्ठित संस्था संध्या फाउंडेशन की ओर से कोरोनावायरस सम्मान समारोह को संबोधित करते कहा कि परहेज का जब तक पालन नहीं करेगा तब तक कोई भी विश्व के ताकत उसको रोग से मुक्ति नहीं दिला सकती

          उन्होंने कहा कि परेज ही उसका सबसे बड़ी इलाज और सुरक्षा कवच है इस को प्राथमिकता देने वाला ही रोगों से बच सकता है दूसरों को बचा सकता है

           मुनि कमलेश ने कहा कि कोरोनावायरस फैलने के कारणों के लिए जनता संवेदनशील नजर नहीं आ रही है इसी कारण कोरोनावायरस विस्फोटक रूप लेता जा रहा है

       जैन संत ने स्पष्ट कहा कि इसके के रोकथाम के लिए सरकार अथवा  प्रशासन एक दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाए समान रूप से जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति के कंधों पर है वह इमानदारी से निभाएं

        उन्होंने कहा कि सभी धर्म गुरुओं को मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ डर हटाओ कोरोनावायरस के प्रति जनता को जागरूक करने के कार्य को प्राथमिकता देनी होगी तभी रोकथाम संभव है

          अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच  नई दिल्ली शाखा जोधपुर के प्रमुख  एवं मारवाड़ ग्रुप के अध्यक्ष विशाल मेहता के नेतृत्व में महेंद्र लुणावत प्रकाश पुरोहित नंदलाल हर्ष मनीष जैन हर्षित जोशी को अभिनंदन पत्र देते हुए सम्मानित किया गया घनश्याम मुनि अरिहंत मुनि कौशल मुनि अक्षत मुनि ने भी मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। 


No comments:

Post a Comment