राम गुरु विराट है
दिक्षाओ का ठाठ है
रामपुरा.. राम मय हुआ....
रामपुरा. (म.प्र.) महावीर भवन के सदन मे रंग बिरंगे परिधानो में सज्जित श्रावक श्राविकाओ का सुअनुशासित समुदाय
*जय जयकार राम गुरू की जय जयकार* के गगन भेदी जयकारो को सारा सदन ही नही पूरा माहौल ही आध्यात्मिक रंग मे रंग गया,
आज समग्र रामपुरा जैन श्री संघ जुटा है, ऐतिहासिक पल का अभिनन्दन करने ----
संयम के सुपथ पर चलने का दृढ निश्चय करने वाली नन्ही सी मासूम सी गुड्डियॉ श्रेया चेलावत, सौ. चन्द्रमुखी जी नरेन्द्र जी चेलावत की सुपौत्री, सौ. किरण जी संजय जी चेलावत की सुपुत्री का अभिनन्दन करने,
हुक्मेश शासन नायक पूज्य श्री आचार्य भगवन हुक्मी चंद जी मा.सा. ने क्रियोध्दार के निमित्त शंखनाद किया तब प्रथम एकल बिहार कर रामपुरा ही पधारे थे, यहॉ के श्री संघ की सहमति से ही जावद श्री संघ ने पूज्य आचार्य पदवी आयोजित की , आचार्य हुक्मेश के परम्मोज्ज्वल संयम से निसृत चमत्कारो के कई ऐतिहासिक प्रसंग -- राजबाई की बेडियॉ चटक गई, कोढी भाई की काया कंचन सी बन गई, आदि एवम् आचार्य प्रवर उदय सागर जी मा.सा. का सविनय श्रावक श्री से शास्त्र अध्ययन करना, पूज्य जवाहराचार्य जी मा.सा. का अध्ययन हेतु चातुर्मास करना आदि संयमी महापुरूषो का पदापर्ण विचरण यहॉ होते रहने से यहॉ के वातावरण में आध्यात्म के, वैराग्य के पुद्गल रमण करते रहते है, उसी कृपा से बिटीयॉ श्रेया चेलावत वैराग्य के रंग मे रंग गई, आत्मा को जान गई, संसार मे असारता को देख, मोक्ष मार्ग की पथिका बनने का निश्चय धार लिया.
ऱाजस्थान प्रान्त के जोधपुर महानगर में विराजित मर्मज्ञ श्रध्दा सुमेरू युग निर्माता, युग पुरूष, महान आध्यात्म योगी, सामाजिक उत्क्रांति के उदधोषक, आगमज्ञाता, जन जन के भाग्य विधाता, उत्कृष्ट क्रिया के धारी नानेश पटधर आराध्य देव आचार्य प्रवर *श्री 1008 श्री रामलालजी मा.सा.*, एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर *श्री राजेश मुनि जी मा.सा.* के सानिध्य मे *22 अगस्त 2020* को तद्नुसार *भादवा सुदी. 5 सवंत् 2077.महा संवत्सरी पर्व को भगवती दीक्षा अंगीकार करेगी....
रामपुरा श्री संघ भीगे नयन हँसते होठ यही कहते बिदा करता है...... सिंह की तरह संयम भाव आदरे है.... सिंह की तरह ही पालना.. रामपुरा श्री संघ ओर चेलावत कुल को दीपाना...*
यही मंगल भाव...*🙏
No comments:
Post a Comment