रक्षा बंधन का पर्व इस विशेष महूर्त में बांधे भाई की कलाई पर राखी raksha bandhan 2020
रक्षाबंधन 3 अगस्त में है, 558 साल बाद सावन माह की पूर्णिमा पर गुरु और शनि अपनी-अपनी राशि में रहेंगे वक्री।
रक्षा बंधन कार्ड
✍🏻सोमवार 3 अगस्त को सावन माह की अंतिम तिथि पूर्णिमा है। इसी तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस बार सुबह 9:29 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा के बाद ही बहनों को अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए। 9.29 के बाद पूरे दिन राखी बांध सकते हैं। 3 तारीख को सुबह 7.30 बजे के बाद पूरे दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा। पूर्णिमा पर पूजन के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद भी अवश्य लें।
ज्योतिष एवं वास्तुविशारद के अनुसार रक्षाबंधन पर गुरु अपनी राशि धनु में और शनि मकर में वक्री रहेगा। इस दिन चंद्र ग्रह भी शनि के साथ मकर राशि में रहेगा। ऐसा योग 558 साल पहले 1462 में बना था। उस साल में 22 जुलाई को रक्षाबंधन मनाया गया था। इस बार रक्षाबंधन पर राहु मिथुन राशि में, केतु धनु राशि में है। 1462 में भी राहु-केतु की यही स्थिति थी।
विधिवत पूजा के बाद बांधना चाहिए रक्षासूत्र:-
✍🏻रक्षाबंधन पर सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। स्नान के बाद देवी-देवताओं की पूजा करें। पितरों के लिए धूप-ध्यान करें। इन शुभ कामों के बाद पीले रेशमी वस्त्र में सरसों, केसर, चंदन, चावल, दूर्वा और अपने सामर्थ्य के अनुसार सोना या चांदी रख लें और धागा बांधकर रक्षासूत्र बना लें। इसके बाद घर के मंदिर में एक कलश की स्थापना करें। उस पर रक्षासूत्र को रखें, विधिवत पूजन करें। पूजा में हार-फूल चढ़ाएं। वस्त्र अर्पित करें, भोग लगाएं, दीपक जलाकर आरती करें। पूजन के बाद ये रक्षासूत्र को हाथ की कलाई पर बंधवा लेना चाहिए।
3 अगस्त, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
09:27:30 से 21:17:03 तक
राखी बांधते समय बहनें पढ़े रक्षा सूत्र:-
रक्षा बंधन के दिन बहने जब अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधे तो रक्षा सूत्र का पाठ जरूर करें. ऐसा करना शुभ माना गया है. इस रक्षा सूत्र का वर्णन महाभारत में भी आता है. ये है रक्षा सूत्र-
ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।
raksha bandhan 2020 रक्षा बंधन raksha bandhan gifts raksha bandhan card
raksha bandhan celebration रक्षा बंधन कार्ड raksha bandhan drawing
raksha bandhan ecard raksha bandhan ke message raksha bandhan festival
raksha bandhan gift raksha bandhan greeting card raksha bandhan hindi
No comments:
Post a Comment