Featured Post

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा.

लक्ष्य निर्धारित कर सम्यकत्व के लिए पुरुषार्थ करेंगे तो मोक्ष का मार्ग मिलेगा- पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. 

advertisement

कुंडली के ये 7 योग बताते हैं आपके पास धन है या नहीं


कुंडली के ये 7 योग बताते हैं आपके पास धन है या नहीं

These 7 yoga horoscopes indicate whether you have money or not


ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली में मौजूद कुछ ऐसे योगों के बारे में बताया गया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के पास धन है या नहीं। कुंडली में मौजूद 12 भावों में हर भाव पर अलग ग्रह और अलग योग बनते हैं। इन्ही ग्रहों और योग के आधार पर पता लगता है कि व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख कितना है और धन के मामले में उसका जीवन कैसा होगा। आइए जानते हैं कुंडली में मौजूद इन सात योगों के बारे में जो इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं…

थोड़ा-बहुत ज्योतिष भी जानते हैं तो jainnews.in


*१:-नहीं रहती कभी धन की कमी:-* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली के द्वितीय भाव पर शुभ ग्रह स्थित हो या उनकी शुभ दृष्टि तो यह भाव शुभ होता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है।

*२:-गरीबी का करना पड़ता है सामना:-* जिस व्यक्ति की कुंडली के द्वितीय भाव में बुध ग्रह मौजूद हो और उस पर चंद्रमा की दृष्टि हो तो यह जातक के लिए अशुभ होता है। ऐसा व्यक्ति हमेशा गरीबी में रहता है। ऐसे लोग मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन कभी धन नहीं इकट्ठा कर पाते.!

*३:-मिलती हैं सभी प्रकार की सुविधाएं:-* जिस व्यक्ति की कुंडली के द्वितीय भाव में चंद्रमा स्थित हो यह स्थिति काफी शुभ मानी जाती है। ऐसे व्यक्ति काफी धनवान होता है और सभी प्रकार के भौतिक सुख-सुविधाओं का भोग करता है। ऐसे लोगों को कम मेहनत में ही सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं।

*४:-हमेशा रहती है तंगी:-* जिस व्यक्ति की कुंडली के द्वितीय भाव में किसी पाप ग्रह की दृष्टि हो तो ऐसी स्थिति जातक के लिए अशुभ होती है। ऐसे व्यक्ति मेहनत तो काफी करते हैं लेकिन उसका फल बहुत कम मिलता है। पैसा खर्च करने की आदत के कारण इनके पास हमेशा तंगी रहती है।

*५:-परिवार का धन भी हो जाता है नष्ट:-* जिस व्यक्ति की कुंडली के द्वितीय भाव में चंद्रमा मौजूद हो और उस पर नीच के बुध ग्रह की दृष्टि पड़ जाए तो यह स्थिति चिंताजनक होती है। ऐसा व्यक्ति कभी अमीर नहीं बन पाता, साथ ही उसके परिवार का धन भी नष्ट हो जाता है।

*६:-आजीवन रहती है गरीबी:-* यदि व्यक्ति की जन्म कुंडली में चंद्रमा अकेला हो और द्वितीय और द्वादश स्थान पर कोई ग्रह ना हो तो व्यक्ति के पास कभी पैसा नहीं रहता है। ऐसा व्यक्ति मेहनत तो काफी करता है लेकिन वह आजीवन गरीब ही रहता है।

*७:-कभी नहीं टिकता इनके पास पैसा:-* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य और बुध द्वितीय भाव में स्थित हों तो ऐसी स्थिति जातक के लिए काफी अशुभ होती है। ऐसे व्यक्ति के पास कभी पैसा नहीं टिकता और हर क्षेत्र में उसको हानि का सामना करना पड़ता है......!!



Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT