advertisement

सामायिक के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें



सामायिक के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें 


Some important things for samayik

सामायिक सभी को करना चाहिए। सामायिक में सावद्य योगो का त्याग होता है  और सामायिक के  बत्तीस दोष टालकर सामायिक किया जाना चाहिए |*


*विशेष रूप से सामायिक में ध्यान रखने योग्य बातें*


👉 *पुरुष वर्ग को नरसिंह अवतार (ऊपर चादर/ बनियान और नीचे पेंट/ जींस हो बल्कि चद्दर चोलपट्टा पहने) में सामायिक नही करना चाहिए।*

जहाँ पांच अभिगम में *पहला अभिगम* का पालन हो वहां सामायिक नही करना चाहिए।
पांच अभिगम का पालन नही होने से सामायिक में संघटा होने की अधिकतर सम्भावना रहेगी।
* पहला अभिगम सचित्त का त्याग जैसे- मोबाइल, सेल की घड़ी, कान की मशीन (बाहर लगी हो तो), पेशमेकर (शरीर के बाहर हो तो) , कच्चा पानी आदि।*
* जहां AC, पंखे चालू हो, वहां सामायिक नही करना चाहिए।*
* जहाँ माइक चालू हो या होने की सम्भावना हो, वहां सामायिक नही करना चाहिए।*
* जहाँ फोटो खींचने की सम्भावना हो, वहां सामायिक नही करना चाहिए।*
* अपने पास में बैठने वाले के बैग या पर्स में मोबाइल 📱 तो नही है, हाथ की कलाई में सेल की घड़ी तो नही है, बिसलेरी बॉटल तो नही है। इसकी जानकारी सामायिक लेने से पहले जरूर ले लेना चाहिए। (विशेष रूप से स्त्री वर्ग)|*
* अपने आसन, अन्य व्यक्ति के आसन से थोड़ा दूर रखें, जिससे संघटा होने की सम्भावना हो।*
* सामायिक में टॉयलेट बाथरूम नाली का उपयोग नही करना चाहिए।*
१० कोई भी साधु साध्वी विराजे तो उनके सम्मुख प्रभावना नही बांटना चाहिए।
११ कोई भी साधु साध्वी विराजे हो तो वहां अभिनन्दन के कार्यक्रम भी नही करना चाहिए।

*👆👆👆इन सभी बातों को सामायिक करने से पहले ध्यान रखे।*
 जय जिनेन्द्र सा🙏

Comments

Advertisement

Popular posts from this blog

ADVERTISEMENT